बड़े भ्रष्टाचार की चंद घंटों में कार्यालय ग्राम पंचायत धौखेडा में बैठकर कागजो में हुई जांच, संदेह के घेर वरिष्ठ अधिकारियों की कार्य प्रणाली : ग्रामीण असंतोष जनपद पंचायत साईं खेड़ा में कई दिनों से लगातार उठ रही ग्रामपंचायत में हुए भ्रष्टाचार की मांग को लेकर की समिति के द्वारा की गई चुपके से जांच गाडरवारा। मामला जिला नरसिंहपुर की साईंखेड़ा जनपद के धौखेड़ा ग्राम पंचायत का है जहां पर ग्रामीणों के द्वारा कई।दिनों से आला अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही थी जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद साईंखेड़ा के द्वारा एक समिति गठित कर जांच के आदेश दिए गए परन्तु जांच अधिकारी शुभम पटेल उपखंड ग्रामीणयात्रिकी विभाग जनपद पंचायत साईंखेड़ा एवं अन्य दो साथियों के द्वारा बिना ग्राम पंचायत में सूचना मुनादी के जांच शुरू कर दी जिसकी चोरी छुपे ग्रामीणों को खबर लगने से कुछ शिकायतकर्ता उपलब्ध हो सके बाकी आधे से ज्यादा शिकायतकर्ता सूचना प्राप्त न होने से जांच से वंचित रहे वही उपस्थित ग्रामीणों में अधिकांश ग्रामीण जन असंतुष्ट दिखे हालांकि जांच अधिकारियों के पास न तो कोई पंचायत संबंधी।डाटा। उपलब्ध था न ही जमीनी स्तर पर जाकर जहां पर भ्रष्टाचार हुआ हैं जांच की गई बस बंद कमरे में आला कर्मचारी ग्रामीणों के आरोपों को।दबाते दिखे उसके बाद परेशान एवं शासन की।योजनाओं से वंचित हितग्राहियों का एक।कागज में नाम।लिख कर यह आश्वासन दे दिया गया कि। हम आपको।लाभ दिलाने में मदद करेंगे बाकी जांच का जो मुद्दा था जैसे कि पी एम आवास में भ्रष्टाचार शौचालयों में भ्रष्टाचार किसान तालाब, मेढ़ बंधान,स्टॉपडेम,मनरेगा अन्य और भी मुद्दे थे जिन पर कोई बहस एवं चर्चा नहीं की गई और न ही जमीनी। स्तर पर नक्शा लेआउट चैक किया गया। ग्रामीण कहना है ग्रामीणों की शिकायत पर आज जांच कर चर्चा की जिसमें कुछ ग्रामीण संतुष्ट है और कुछ असंतुष्ट है और आज हमारे द्वारा जांच लगभग पूर्ण हो गई है अगर वरिष्ठ अधिकारी पुनः आदेश करेंगे तो हम फिर से जांच करेंगे। शुभम पटेल, उपखंड अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग जनपद पंचायत साईंखेड़ा जांच से हम संतुष्ट नहीं है जो मांग हमने रखी थी उस मांग को किसी से सुनी ही नहीं और पूरे शिकायतकर्ता उपस्थित नहीं है दशरथ केवट, ग्रामीण शिकायतकर्ता* इन सभी ग्रामीणों का कहना है वही शिकायतकर्ता रमेश केवट,सूरज कुशवाहा,राहुल केवट,लखन कुशवाहा,इमारत रजक,दिनेश क़ीर,कमलेश केवट,परसोत्तम केवट,एवं अन्य शिकायतकर्ता एवं ग्रामीणजन का कहना है कि जांच संबंधी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी हम लोग तो अपने अपने कम से बाहर थे अन्य लोगों से सुनने में आया है कि अधिकारी लोग आए तो थे पर काम की बात एक नहीं की इसलिए हम पुनः नरसिंहपुर से जांच की मांग रखेंगे लगता है सब मिलीजुली सरकार है।
बड़े भ्रष्टाचार की चंद घंटों में कार्यालय ग्राम पंचायत धौखेडा में बैठकर कागजो में हुई जांच, संदेह के घेर वरिष्ठ अधिकारियों की कार्य प्रणाली : ग्रामीण असंतोष जनपद पंचायत साईं खेड़ा में कई दिनों से लगातार उठ रही ग्रामपंचायत में हुए भ्रष्टाचार की मांग को लेकर की समिति के द्वारा की गई चुपके से जांच गाडरवारा। मामला जिला नरसिंहपुर की साईंखेड़ा जनपद के धौखेड़ा ग्राम पंचायत का है जहां पर ग्रामीणों के द्वारा कई।दिनों से आला अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही थी जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद साईंखेड़ा के द्वारा एक समिति गठित कर जांच के आदेश दिए गए परन्तु जांच अधिकारी शुभम
पटेल उपखंड ग्रामीणयात्रिकी विभाग जनपद पंचायत साईंखेड़ा एवं अन्य दो साथियों के द्वारा बिना ग्राम पंचायत में सूचना मुनादी के जांच शुरू कर दी जिसकी चोरी छुपे ग्रामीणों को खबर लगने से कुछ शिकायतकर्ता उपलब्ध हो सके बाकी आधे से ज्यादा शिकायतकर्ता सूचना प्राप्त न होने से जांच से वंचित रहे वही उपस्थित ग्रामीणों में अधिकांश ग्रामीण जन असंतुष्ट दिखे हालांकि जांच अधिकारियों के पास न तो कोई पंचायत संबंधी।डाटा। उपलब्ध था न ही जमीनी स्तर पर जाकर जहां पर भ्रष्टाचार हुआ हैं जांच की गई बस बंद कमरे में आला कर्मचारी ग्रामीणों के आरोपों को।दबाते दिखे उसके बाद परेशान एवं शासन की।योजनाओं से वंचित हितग्राहियों का
एक।कागज में नाम।लिख कर यह आश्वासन दे दिया गया कि। हम आपको।लाभ दिलाने में मदद करेंगे बाकी जांच का जो मुद्दा था जैसे कि पी एम आवास में भ्रष्टाचार शौचालयों में भ्रष्टाचार किसान तालाब, मेढ़ बंधान,स्टॉपडेम,मनरेगा अन्य और भी मुद्दे थे जिन पर कोई बहस एवं चर्चा नहीं की गई और न ही जमीनी। स्तर पर नक्शा लेआउट चैक किया गया। ग्रामीण कहना है ग्रामीणों की शिकायत पर आज जांच कर चर्चा की जिसमें कुछ ग्रामीण संतुष्ट है और कुछ असंतुष्ट है और आज हमारे द्वारा जांच लगभग पूर्ण हो गई है अगर वरिष्ठ अधिकारी पुनः आदेश करेंगे तो हम फिर से जांच करेंगे। शुभम पटेल, उपखंड अधिकारी ग्रामीण
यांत्रिकी विभाग जनपद पंचायत साईंखेड़ा जांच से हम संतुष्ट नहीं है जो मांग हमने रखी थी उस मांग को किसी से सुनी ही नहीं और पूरे शिकायतकर्ता उपस्थित नहीं है दशरथ केवट, ग्रामीण शिकायतकर्ता* इन सभी ग्रामीणों का कहना है वही शिकायतकर्ता रमेश केवट,सूरज कुशवाहा,राहुल केवट,लखन कुशवाहा,इमारत रजक,दिनेश क़ीर,कमलेश केवट,परसोत्तम केवट,एवं अन्य शिकायतकर्ता एवं ग्रामीणजन का कहना है कि जांच संबंधी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी हम लोग तो अपने अपने कम से बाहर थे अन्य लोगों से सुनने में आया है कि अधिकारी लोग आए तो थे पर काम की बात एक नहीं की इसलिए हम पुनः नरसिंहपुर से जांच की मांग रखेंगे लगता है सब मिलीजुली सरकार है।
- जब हम अपने माता-पिता पर निर्भर थे तब जीवन सरल था, न कि इसके विपरीत😌 oldsongs #quotesdaily #parents #mummy #narsinghpur #trading #contentcreator #stockmarket#handstitched #hand1
- 🖇️✨1
- श्री जबरेश्वर महादेव पिपरिया महादेव नरसिंहपुर मध्यप्रदेश1
- 9th ANNIVERSARY offer on hotelkusumvalleynsp 5% off on every order and free dessert 🍮 For more details please contact us Address - IN FRONT OF MUSRAN PARK SATATION RODE KANDELI NARSINGHPUR1
- नगर में कचरा या कचरे में नगर, कचरे का नगर बनता जा रहा नगर परिषद साईं खेड़ा लगभग 6 महीने से नदारत है कचरा गाड़ी साईं खेड़ा में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां जहां स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है तथा इन योजनाओं के माध्यम से लाखों रुपए की राशि नगर को स्वच्छ रखने के लिए खर्च करने हेतु शासन द्वारा प्रदान की जाती है परंतु नगर परिषद साईंखेड़ा में स्वच्छ भारत योजना का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलता और ना ही कहीं साफ सफाई दिखाई देती है पिछले लगभग छः महीने से नगर में कचरा गाड़ी नहीं चलाई जा रही है जिस कारण नगर के सभी वार्डों में तथा नगर की पहचान दादाजी धूनी वालों के मुख्य द्वार के सामने स्टेट हाईवे 44 के पास नगर परिषद द्वारा स्थापित यात्री प्रतीक्षालय के बगल में कचरे का एक बड़ा ढेर बनते जा रहा है इसी प्रकार जैन मंदिर के पास वार्ड नं.1 हो या वार्ड नं. 3 सभी वार्डों के वार्ड वासियों की यही समस्या है कचरा कहा डालें जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हैं जिससे मच्छर, मक्खी दुर्गंध एवं गंदगी फैल रही है , जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है । नगर के आमजन यही प्रश्न पूछते हैं कि पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहे हैं तथा स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगरों को पुरस्कृत किया जा रहा है तथा नगरों को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जा रही है सिर्फ हमारे नगर साईंखेड़ा में ही इतनी गंदगी क्यों दिखाई देती है जब सभी नगरों में कचरा गाड़ी निरंतर चल रही है तो हमारे नगर में कचरा गाड़ी क्यों बंद है । यही प्रश्न मुख्य नगर पालिका अधिकारी से पूछा जाता है तो उनके पास सिर्फ एक जवाब होता है नगर परिषद के पास फंड की कमी है । जब इस विषय की जानकारी ली गई कि नगर परिषद के पास फंड की कमी क्यों है तो पता चलता है की नगर परिषद के विभिन्न प्रकार के टैक्स मिलकर लगभग 2 करोड रुपए बकाया है । समस्या यह है की इतनी बड़ी राशि का टैक्स बकाया होने पर नगर को सुविधा कैसे प्राप्त हो सकती है । यह बात उन बकाया दारों को अवश्य सोचनी चाहिए जिनका लाखों रुपए का टैक्स बकाया होने के कारण नगर की आम जनता परेशान है तथा सुविधाओं से वंचित हो रही है ।4
- नरसिंहपुर :- ठेकेदार के द्वारा नही किया जा रहा भुगतान परेशान हो रहे मजदूर1
- Post by Mukesh Singh1
- नरसिंहपुर :- सहारा इंडिया में जमा पैसा बना कहानी धारकों को नही मिल पा रही मेहनत की कमाई1