झामुमो नेता बैधनाथ टुडू का अपहरण : झामुमो नेता बैधनाथ टुडू का अपहरण : सोनाहातू थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने फिल्मी अंदाज में कांची नदी पुल से किया बरामद सोनाहातू। चांडिल गोलचक्कर से झामुमो के जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू का बुधवार रात साढ़े आठ बजे कार से अपहरण कर लिया गया। चांडिल गोलचक्कर से अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस महकमा में खलबली मच गयी। एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर गठित टीम ने सोनाहातु पुलिस के सहयोग से महज डेढ़ घंटे के अंदर सोनाहातू थाना क्षेत्र के कांची नदी पुल से बरामद कर लिया। जिसमें सोनाहातू थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप की अहम भूमिका रही देर रात झामुमो नेता को ईचागढ़ थाना में रखा गया था, जहां इचागढ़ पुलिस जानकारी ले रही थी। खबर है कि टुडू बुधवार की शाम पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा से श्राद्ध भोज में शामिल होकर कार से अपने घर चांडिल थाना क्षेत्र के रुचाप स्थित वनडीह गांव लौट रहे थे। वह रात लगभग साढ़े आठ बजे चांडिल गोलचक्कर पहुंचे। वहां कार में सवार पार्टी के ही अन्य कार्यकर्ता उतर गए। टुडू की कार जैसे ही आगे चांडिल की ओर बढ़ी कि चार लोगों ने बैद्यनाथ टुडू को रोका। कार रुकते ही अपहरणकर्ता उनकी ही कार में सवार हो गये। टुडू को रांगामाटी के रास्ते सोनाहातू थाना की और लेकर निकल गये। इधर झामुमो जिला सचिव के अपहरण की खबर मिलते ही सोनाहातू पुलिस हरकत में आ गई। सोनाहातु थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप को भी अपहरण की सुचना दी गई सोनाहातु पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को चारों और घेर कर जाडेया मोड़ के समक्ष एक ट्रेलर को बीच सड़क पर लगाकर चेकिंग शुरू किया अपहरणकर्ताओं को पकड़े जाने की भनक लगते ही उन्होंने जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू को आंख में पट्टी बांध कर कांची नदी पुल पर छोड़ दिया। काफी मशक्कत के बाद सोनाहातु थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप झामुमो के जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू को कांची नदी पुल से सुरक्षित बरामद कर सरायकेला पुलिस को सौंप दिया। जिला सचिव की बरामदगी के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
झामुमो नेता बैधनाथ टुडू का अपहरण : झामुमो नेता बैधनाथ टुडू का अपहरण : सोनाहातू थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने फिल्मी अंदाज में कांची नदी पुल से किया बरामद सोनाहातू। चांडिल गोलचक्कर से झामुमो के जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू का बुधवार रात साढ़े आठ बजे कार से अपहरण कर लिया गया। चांडिल गोलचक्कर से अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस महकमा में खलबली मच गयी। एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर गठित टीम ने सोनाहातु पुलिस के सहयोग से महज डेढ़ घंटे के अंदर सोनाहातू थाना क्षेत्र के कांची नदी पुल से बरामद कर लिया। जिसमें सोनाहातू थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप की अहम भूमिका रही देर रात झामुमो नेता को ईचागढ़ थाना
में रखा गया था, जहां इचागढ़ पुलिस जानकारी ले रही थी। खबर है कि टुडू बुधवार की शाम पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा से श्राद्ध भोज में शामिल होकर कार से अपने घर चांडिल थाना क्षेत्र के रुचाप स्थित वनडीह गांव लौट रहे थे। वह रात लगभग साढ़े आठ बजे चांडिल गोलचक्कर पहुंचे। वहां कार में सवार पार्टी के ही अन्य कार्यकर्ता उतर गए। टुडू की कार जैसे ही आगे चांडिल की ओर बढ़ी कि चार लोगों ने बैद्यनाथ टुडू को रोका। कार रुकते ही अपहरणकर्ता उनकी ही कार में सवार हो गये। टुडू को रांगामाटी के रास्ते सोनाहातू थाना की और लेकर निकल गये। इधर झामुमो जिला सचिव के अपहरण की
खबर मिलते ही सोनाहातू पुलिस हरकत में आ गई। सोनाहातु थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप को भी अपहरण की सुचना दी गई सोनाहातु पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को चारों और घेर कर जाडेया मोड़ के समक्ष एक ट्रेलर को बीच सड़क पर लगाकर चेकिंग शुरू किया अपहरणकर्ताओं को पकड़े जाने की भनक लगते ही उन्होंने जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू को आंख में पट्टी बांध कर कांची नदी पुल पर छोड़ दिया। काफी मशक्कत के बाद सोनाहातु थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप झामुमो के जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू को कांची नदी पुल से सुरक्षित बरामद कर सरायकेला पुलिस को सौंप दिया। जिला सचिव की बरामदगी के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
- उड़ीसा में इंडिया वन ईयर का चार्टर्ड प्लेन क्रैश , पायलट को आई गंभीर चोट।1
- चाईबासा सदर अस्पताल में 'मुफ़्त' गर्म पानी पर विवाद: ₹5 के शुल्क ने खड़ा किया हंगामा, मरीज़ परेशान 11/01/2026 चाईबासा, झारखंड। आप लोग पिछले वीडियो में भी देख चुके हैं पार्ट 1 में पार्ट 2 में देखिए साफ-साफ दिख रहा है गर्म पानी के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है मरीजों के परिजनों से पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सदर अस्पताल में मरीजों के लिए मुफ़्त गर्म पानी की सुविधा को लेकर उठे विवाद ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया, जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों पर गर्म पानी के लिए कथित तौर पर ₹5 शुल्क लेने का आरोप लगाया गया था। क्या है मामला? अस्पताल परिसर में एक साइनबोर्ड लगा है, जिस पर स्पष्ट रूप से लिखा है: "सिर्फ मरीजों हेतु गर्म पानी के लिए रसोईघर में निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।" हालांकि, एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि मरीजों से इस मुफ्त सेवा के लिए ₹5 वसूले जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर अस्पताल के नियमों का उल्लंघन है। कैंटीन संचालक का स्पष्टीकरण विवाद बढ़ने पर, अस्पताल के कैंटीन संचालक ने अपनी सफाई दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि गर्म पानी की सुविधा हमेशा से मुफ्त रही है। उनके अनुसार, कुछ लोगों द्वारा बार-बार हंगामा करने और डराने-धमकाने के कारण उन्हें यह सेवा अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी है। मरीजों की बढ़ी मुश्किलें इस घटना के बाद, गर्म पानी की सुविधा बंद हो जाने से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिचारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति अस्पताल प्रशासन की ढिलाई और व्यवस्था की कमी को उजागर करती है।1
- अंधेरी रात और पीपल का रहस्य1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- स्कॉलरशिप की मांग को लेकर झारखंड में #nsui छात्रों का बड़ा प्रदर्शन? #jharkhand#shorts #breakingnews1
- किस किस को पता है ये कौन सा मूवी का डायलाग है कमेंट करे1
- राउरकेला में बड़ा विमान हादसा टला: पायलटों की सूझबूझ से बचीं 6 जानें, DGCA ने दिए जांच के आदेश राउरकेला, 10 जनवरी 2026: ओडिशा के राउरकेला के जल्दा (Jalda) इलाके के पास एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब भुवनेश्वर से आ रहे 'इंडियावन एयर' (IndiaOne Air) के एक नौ सीटों वाले विमान को आपात स्थिति में खाली मैदान में उतारना पड़ा। पायलटों की सूझबूझ की वजह से विमान में सवार सभी छह लोग सुरक्षित बच गए हैं, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। मुख्य विवरण: घटनास्थल: यह घटना राउरकेला हवाई अड्डे से लगभग 8 से 10 नॉटिकल मील (लगभग 15-20 किलोमीटर) पहले कंसार/जल्दा (Kansor/Jalda) इलाके में हुई। विमान का प्रकार: यह 'इंडियावन एयर' द्वारा संचालित एक नौ सीटों वाला सेसना ग्रैंड C208B (Cessna Grand C208B) विमान था। यात्री और चालक दल: विमान में चार यात्री और दो पायलट सवार थे। स्थिति: सभी घायल यात्रियों और चालक दल को स्थानीय जेपी अस्पताल (J.P. Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बचने का कारण: स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने पायलटों की सराहना की, जिन्होंने तकनीकी खराबी (संभवतः इंजन फेल्योर या दबाव में अचानक गिरावट) के बाद विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर एक खाली खेत में उतारा। जांच और प्रशासन की कार्रवाई: विमान के चालक दल ने आपातकालीन स्थिति की घोषणा करते हुए "मेडे" (Mayday) कॉल जारी किया था, जिसके बाद विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टूट गया था। जांच: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को घटना की सूचना दे दी गई है, और विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रशासनिक निगरानी: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्थिति की समीक्षा की है और अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है。 इस घटना ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन पायलटों के त्वरित निर्णय ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया。1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- जेल ब्रेक करने वाला तीन बंदी महाराष्ट्र के सोलापुर जिला के करमाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार, पहले से जेल ब्रेक किया बंदी देवा के अगुवाई में फरार हुए थे तीनों बंदी हजारीबाग पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से फरार तीन कैदियों को हजारीबाग पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर हजारीबाग ले आया है. इसकी पुष्टि हजारीबाग एसपी अंजनी अंजान ने की है. 31 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे हजारीबाग पुलिस को यह पता चली थी कि 3 कैदियों ने जेल ब्रेक की घटना को अंजाम देते हुए रात के 1:30 बजे के आसपास फरार हो गए थे. लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से फरार तीन बंदी देव भुईयां ,राहुल रजवार और जितेंद्र रवानी को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायिक हिरासत में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. 31 दिसंबर 2025 को रात के 1:30 बजे के आसपास तीनों कैदी जेल ब्रेक की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए थे .तीनों धनबाद के रहने वाले थे. हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन नु बताया कि जेल का खिड़की का रोड काटकर बेडशीट के सहारे नीचे उतर कर जेल का आंतरिक दीवार को लांघ कर तीनों भागे थे. लोहे के हुक एवं चादर से बनी रस्सी और लकड़ी का डंडा के सहारे तीनों कैदी फरार हुए थे.तीनों कैदी में राहुल रजवार आजीवन कारावास अन्य 20 और 27 वर्ष का सजा काट रहा था.1