logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

श्री राम कथा नवम दिवस स्थान दुर्गा पूजा स्थल बस स्टॉप टिकैतनगर सदा होती है अधर्म पर धर्म की विजय असत्य पर सत्य की जीत कथा व्यास - परमपूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी "महाराज" व्यास जी द्वारा अन्तिम दिवस की श्री रामकथा का वर्णन करते हुए कहा गया कि दूसरों की सम्पति चाहे कितनी भी मूल्यवान हो उस पर हमारा कोई अधिकार नहीं है। चौदह वर्ष बनवास करने के पश्चात भगवान श्रीराम जब अयोध्या पहुंचे तो आयोध्यावासी खुशियों से झूम उठे श्रीराम कथा के अन्तिन दिवस को कथा व्यास पुज्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने कहा कि रामायण हमें जीने के तरीके सिखाती है। रामायण हमे आदर सेवा भोग, त्याग व स्थान के साथ दूसरों की सम्पत्ति पर हमारा कोई अधिकार नहीं है, यह ज्ञान भी देती है। श्री राम कथा की अमृत वर्षा की शुरुवात हुई पूज्य व्यास जी द्वारा सीताहरण लंका दहन, राम रावण विभिषण का राज्यभिषेक प्रसंग की व्याख्या मार्मिक ढंग से की। कथा प्रंसग में पूज्य व्यास ने बताया भगवान कण-कण में विराजमान है। अगर हम समाज के दीन दुखियों जरूरत मंदो की सेवा करते हैं। जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने दीन-दुखियों वनवासियों आदिवासियों के कष्ट हुए उन्हें संगठित करने का कार्य किया एवं उस संगठित शक्ति के द्वारा ही समाज में बुराइयों को दूर किया। उसी प्रकार आज भी समाज में व्याप्त बुराइयों को अच्छे लोगों को संगठित करके दूर किया जा सकता है। जब धीरे-धीरे अच्छे लोंगों की संख्या बढ़ती जायेगी। और संगठित है. तो समाज से बुराइयां भी कम हो जायेगी। पुज्य व्यास जी ने सभी श्रोताओं से इस तरह श्रीराम जी द्वारा वनवासियों को अपने प्रेम से अपना भक्त बनाया था कष्ट मिटाये थे। हर राम भक्तों को इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान यह राम कार्य है। कथा के समापन पर पूज्य व्यास जी, द्वारा श्री राम के वर्णन किया और बताया बुराई और असत्य ज्यादा समय तक नहीं चलती अन्ततः सत्य की जीत होती है। अधर्म पर धर्म की जीत हमेशा होती आयी है।

1 hr ago
user_रवि गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी आर के गुप्ता
रवि गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी आर के गुप्ता
Journalist Barabanki•
1 hr ago
93f06fe1-ebcd-4734-9151-6535d9b9f693

श्री राम कथा नवम दिवस स्थान दुर्गा पूजा स्थल बस स्टॉप टिकैतनगर सदा होती है अधर्म पर धर्म की विजय असत्य पर सत्य की जीत कथा व्यास - परमपूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी "महाराज" व्यास जी द्वारा अन्तिम दिवस की श्री रामकथा का वर्णन करते हुए कहा गया कि दूसरों की सम्पति चाहे कितनी भी मूल्यवान हो उस पर हमारा कोई अधिकार नहीं है। चौदह वर्ष बनवास करने के पश्चात भगवान श्रीराम जब अयोध्या पहुंचे तो आयोध्यावासी खुशियों से झूम उठे श्रीराम

cacb7f6f-90f7-4c49-b4b7-e001428fd4f3

कथा के अन्तिन दिवस को कथा व्यास पुज्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी ने कहा कि रामायण हमें जीने के तरीके सिखाती है। रामायण हमे आदर सेवा भोग, त्याग व स्थान के साथ दूसरों की सम्पत्ति पर हमारा कोई अधिकार नहीं है, यह ज्ञान भी देती है। श्री राम कथा की अमृत वर्षा की शुरुवात हुई पूज्य व्यास जी द्वारा सीताहरण लंका दहन, राम रावण विभिषण का राज्यभिषेक प्रसंग की व्याख्या मार्मिक ढंग से की। कथा प्रंसग में पूज्य व्यास ने बताया

1c6d1041-a0ba-4b60-b0c1-e2f6f98e510d

भगवान कण-कण में विराजमान है। अगर हम समाज के दीन दुखियों जरूरत मंदो की सेवा करते हैं। जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने दीन-दुखियों वनवासियों आदिवासियों के कष्ट हुए उन्हें संगठित करने का कार्य किया एवं उस संगठित शक्ति के द्वारा ही समाज में बुराइयों को दूर किया। उसी प्रकार आज भी समाज में व्याप्त बुराइयों को अच्छे लोगों को संगठित करके दूर किया जा सकता है। जब धीरे-धीरे अच्छे लोंगों की संख्या बढ़ती जायेगी। और संगठित है. तो समाज से बुराइयां भी

51ced28e-b40a-4c5b-b49f-bfe364115d8b

कम हो जायेगी। पुज्य व्यास जी ने सभी श्रोताओं से इस तरह श्रीराम जी द्वारा वनवासियों को अपने प्रेम से अपना भक्त बनाया था कष्ट मिटाये थे। हर राम भक्तों को इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान यह राम कार्य है। कथा के समापन पर पूज्य व्यास जी, द्वारा श्री राम के वर्णन किया और बताया बुराई और असत्य ज्यादा समय तक नहीं चलती अन्ततः सत्य की जीत होती है। अधर्म पर धर्म की जीत हमेशा होती आयी है।

  • user_Ranjeet Rathour
    Ranjeet Rathour
    Palia Kalan
    🤝
    1 hr ago
More news from Lucknow and nearby areas
  • *नगवां के सरकारी स्कूल में कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब का डीएम ने किया शुभारंभ* रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर कानपुर नगर। विधनू ब्लॉक की नगवां ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय में विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल आज शुरू हुई है। व्योमिका स्पेस लखनऊ और इसरो के अंतरिक्ष उपयोगिता केंद्र (सैक), अहमदाबाद के सहयोग से यहां कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्पेस लैब का शुभारंभ करते हुए बच्चों में वैज्ञानिक टेम्परामेंट के विकास पर जोर दिया और कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण छात्रों को विज्ञान और तकनीक की दुनिया से जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थापित स्पेस लैब का निरीक्षण किया और वहां मौजूद टेलिस्कोप, यूएवी, रोबोट, चंद्रयान, मंगलयान, पीएसएलवी, जीएसएलवी, सैटेलाइट मॉडल, हाइड्रो रॉकेट और प्रज्ञान रोवर के प्रोटोटाइप देखे। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से बच्चे केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि प्रयोग और अवलोकन के जरिए विज्ञान को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय स्तर पर ऐसी उन्नत लैब की स्थापना अपने-आप में एक बड़ी पहल है, और इस सराहनीय सोच को जनपद के अन्य विद्यालयों में भी विस्तार दिया जाना चाहिए। यह स्पेस लैब व्योमिका स्पेस लखनऊ के तकनीकी एवं शैक्षिक सहयोग से तथा इसरो सैक अहमदाबाद के विलेज वैज्ञानिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित की गई है। लैब में कुल 62 बड़े और छोटे विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनमें खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक, रॉकेट और सैटेलाइट से जुड़े प्रयोग प्रमुख हैं। यह प्रयोगशाला नगवां के साथ-साथ पूरे विधनू ब्लॉक के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक और परियोजना आधारित सीखने का केंद्र बनेगी। लैब की स्थापना के लिए ग्राम प्रधान आशीष वाजपेयी ने अपने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि में से सात लाख रुपये उपलब्ध कराए हैं। इस पहल को ग्रामीण शिक्षा के लिए एक प्रेरक उदाहरण बताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसे स्थानीय संसाधनों से संभव हुआ उल्लेखनीय शैक्षिक नवाचार बताया। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि यह स्पेस लैब ग्रामीण क्षेत्रों में अंतरिक्ष और आधुनिक विज्ञान शिक्षा को जमीन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसरो जैसे राष्ट्रीय संस्थान के सहयोग से बच्चों और शिक्षकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और तकनीकी कौशल विकसित होगा, जिससे भविष्य में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र भी वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें जिज्ञासा, प्रयोग और निरंतर सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच जीवन के हर क्षेत्र में सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान में सहायक होती है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह मॉडल आने वाले समय में अन्य ग्रामीण विद्यालयों के लिए भी एक प्रभावी उदाहरण बनेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे। इस अवसर पर सीडीपीओ रत्ना श्रीवास्तव व्योमिका फाउंडेशन के निदेशक गोविंद यादव, उप निदेशक अरविंद सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।
    2
    *नगवां के सरकारी स्कूल में कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब का डीएम ने किया शुभारंभ*
रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर 
कानपुर नगर।
विधनू ब्लॉक की नगवां ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय में विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल आज शुरू हुई है। व्योमिका स्पेस लखनऊ और इसरो के अंतरिक्ष उपयोगिता केंद्र (सैक), अहमदाबाद के सहयोग से यहां कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्पेस लैब का शुभारंभ करते हुए बच्चों में वैज्ञानिक टेम्परामेंट के विकास पर जोर दिया और कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण छात्रों को विज्ञान और तकनीक की दुनिया से जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी।
जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थापित स्पेस लैब का निरीक्षण किया और वहां मौजूद टेलिस्कोप, यूएवी, रोबोट, चंद्रयान, मंगलयान, पीएसएलवी, जीएसएलवी, सैटेलाइट मॉडल, हाइड्रो रॉकेट और प्रज्ञान रोवर के प्रोटोटाइप देखे। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से बच्चे केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि प्रयोग और अवलोकन के जरिए विज्ञान को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय स्तर पर ऐसी उन्नत लैब की स्थापना अपने-आप में एक बड़ी पहल है, और इस सराहनीय सोच को जनपद के अन्य विद्यालयों में भी विस्तार दिया जाना चाहिए।
यह स्पेस लैब व्योमिका स्पेस लखनऊ के तकनीकी एवं शैक्षिक सहयोग से तथा इसरो सैक अहमदाबाद के विलेज वैज्ञानिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित की गई है। लैब में कुल 62 बड़े और छोटे विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनमें खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक, रॉकेट और सैटेलाइट से जुड़े प्रयोग प्रमुख हैं। यह प्रयोगशाला नगवां के साथ-साथ पूरे विधनू ब्लॉक के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक और परियोजना आधारित सीखने का केंद्र बनेगी।
लैब की स्थापना के लिए ग्राम प्रधान आशीष वाजपेयी ने अपने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि में से सात लाख रुपये उपलब्ध कराए हैं। इस पहल को ग्रामीण शिक्षा के लिए एक प्रेरक उदाहरण बताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसे स्थानीय संसाधनों से संभव हुआ उल्लेखनीय शैक्षिक नवाचार बताया।
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि यह स्पेस लैब ग्रामीण क्षेत्रों में अंतरिक्ष और आधुनिक विज्ञान शिक्षा को जमीन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसरो जैसे राष्ट्रीय संस्थान के सहयोग से बच्चों और शिक्षकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और तकनीकी कौशल विकसित होगा, जिससे भविष्य में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र भी वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें जिज्ञासा, प्रयोग और निरंतर सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच जीवन के हर क्षेत्र में सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान में सहायक होती है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह मॉडल आने वाले समय में अन्य ग्रामीण विद्यालयों के लिए भी एक प्रभावी उदाहरण बनेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे। इस अवसर पर सीडीपीओ रत्ना श्रीवास्तव व्योमिका फाउंडेशन के निदेशक गोविंद यादव, उप निदेशक अरविंद सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।
    user_Bharatvarsh Samachar
    Bharatvarsh Samachar
    Media company Lucknow•
    30 min ago
  • आगरा पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS)दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया! पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त, सदर द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत तरबूज एवं हेलमेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं हेलमेट के महत्व को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया कि हेलमेट का उपयोग किस प्रकार दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षक सिद्ध होता है। इस पहल का उद्देश्य दंडात्मक कार्यवाही के बजाय जागरूकता के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को प्रेरित करना है।
    2
    आगरा पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS)दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया!
पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त, सदर द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत तरबूज एवं हेलमेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं हेलमेट के महत्व को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया कि हेलमेट का उपयोग किस प्रकार दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षक सिद्ध होता है। इस पहल का उद्देश्य दंडात्मक कार्यवाही के बजाय जागरूकता के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को प्रेरित करना है।
    user_@GD 24 NEWS सच के साथ प्रयागराज
    @GD 24 NEWS सच के साथ प्रयागराज
    Journalist Lucknow•
    8 hrs ago
  • एडवोकेट असमा शैख की महिला संगठनों से अपील, " एक मुख्यमंत्री द्वारा एक महिला का हिजाब सरेआम खींचना महिला का अपमान नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का अपमान है , इसके लिए हिन्दू - मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो के संगठनों को एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए क्यूंकि यह धर्म से जुड़ा मुद्दा नहीं बल्कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है "...
    1
    एडवोकेट असमा शैख की महिला संगठनों से अपील,
" एक मुख्यमंत्री द्वारा एक महिला का हिजाब सरेआम खींचना महिला का अपमान नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का अपमान है , इसके लिए हिन्दू - मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो के संगठनों को एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए क्यूंकि यह धर्म से जुड़ा मुद्दा नहीं बल्कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है "...
    user_MAKKI TV NEWS
    MAKKI TV NEWS
    Journalist Lucknow•
    18 hrs ago
  • लखनऊ कुट्योर वीक-LCW 2025 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर 2025 | होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ लखनऊ ने एक बार फिर फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई, जब लखनऊ कुट्योर वीक (LCW) 2025 का भव्य और सफल आयोजन 14 दिसंबर 2025 को होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित फैशन शो को Fragrance Di Oasis द्वारा Presented By किया गया, जबकि आयोजन की कमान Fashion Pulse Production एवं UP Model Production के हाथों में रही। कार्यक्रम के आयोजक युगांक सिंह और आमिर खान रहे। इवेंट का संपूर्ण प्रबंधन 21st Century Productions द्वारा किया गया, जिसे Mr. Abhishek Rajput के कुशल नेतृत्व में अत्यंत पेशेवर और भव्य रूप दिया गया। इस आयोजन में Monkey Troopers ने Associate Partner के रूप में सहयोग किया। लखनऊ कुट्योर वीक 2025 में देशभर से आए 20 से अधिक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शंस प्रस्तुत किए, जिनमें ट्रेडिशनल, इंडो-वेस्टर्न और कंटेम्पररी फैशन का आकर्षक संगम देखने को मिला। इस भव्य मंच पर 500 से अधिक मॉडल्स ने शानदार रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। देश के विभिन्न राज्यों से डिजाइनर्स और मॉडल्स की भागीदारी ने इस इवेंट को ऑल इंडिया लेवल का स्वरूप प्रदान किया। बेहतरीन कोरियोग्राफी, प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और भव्य रैंप डिज़ाइन ने दर्शकों और फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लखनऊ कुट्योर वीक का मुख्य उद्देश्य नए और उभरते टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना और लखनऊ को फैशन मैप पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूरी तरह सफल साबित हुआ। कुल मिलाकर, LCW 2025 फैशन, क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज़्म का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसने लखनऊ को एक बार फिर फैशन की उभरती राजधानी के रूप में स्थापित कर दिया।
    1
    लखनऊ कुट्योर वीक-LCW 2025 का भव्य आयोजन
14 दिसंबर 2025 | होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ
लखनऊ ने एक बार फिर फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई, जब लखनऊ कुट्योर वीक (LCW) 2025 का भव्य और सफल आयोजन 14 दिसंबर 2025 को होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ में संपन्न हुआ।
इस प्रतिष्ठित फैशन शो को Fragrance Di Oasis द्वारा Presented By किया गया, जबकि आयोजन की कमान Fashion Pulse Production एवं UP Model Production के हाथों में रही। कार्यक्रम के आयोजक युगांक सिंह और आमिर खान रहे। इवेंट का संपूर्ण प्रबंधन 21st Century Productions द्वारा किया गया, जिसे Mr. Abhishek Rajput के कुशल नेतृत्व में अत्यंत पेशेवर और भव्य रूप दिया गया। इस आयोजन में Monkey Troopers ने Associate Partner के रूप में सहयोग किया।
लखनऊ कुट्योर वीक 2025 में देशभर से आए 20 से अधिक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शंस प्रस्तुत किए, जिनमें ट्रेडिशनल, इंडो-वेस्टर्न और कंटेम्पररी फैशन का आकर्षक संगम देखने को मिला। इस भव्य मंच पर 500 से अधिक मॉडल्स ने शानदार रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
देश के विभिन्न राज्यों से डिजाइनर्स और मॉडल्स की भागीदारी ने इस इवेंट को ऑल इंडिया लेवल का स्वरूप प्रदान किया। बेहतरीन कोरियोग्राफी, प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और भव्य रैंप डिज़ाइन ने दर्शकों और फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लखनऊ कुट्योर वीक का मुख्य उद्देश्य नए और उभरते टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना और लखनऊ को फैशन मैप पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूरी तरह सफल साबित हुआ।
कुल मिलाकर, LCW 2025 फैशन, क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज़्म का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसने लखनऊ को एक बार फिर फैशन की उभरती राजधानी के रूप में स्थापित कर दिया।
    user_#MAA ANANDI NEWS (Anurag Dwivedi)
    #MAA ANANDI NEWS (Anurag Dwivedi)
    Media company Lucknow•
    18 hrs ago
  • अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बारुन बाजार अंधी अंधा मोड़ के बगल लगे इंडिया वन एटीएम पर बीती रात चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का किया प्रयास नगदी रखे हुए स्ट्रांग बॉक्स को काटने में असफल रहे एटीएम के बगल लगे कैमरे में सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें दो लोगों के शामिल होने की संभावना दिखाई दे रही है चोरों द्वारा किया गया प्रयास असफल हुआ जानकारी प्राप्त होने पर बारुन चौकी इंचार्ज अविनाश सिंह पुलिस बल के साथ व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे इंडिया 1 एटीएम के उच्च अधिकारियों के आने पर जांच पड़ताल शुरू की गईं चोरों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है
    1
    अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बारुन बाजार अंधी अंधा मोड़ के बगल लगे इंडिया वन एटीएम पर बीती रात चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का किया प्रयास नगदी रखे हुए स्ट्रांग बॉक्स को काटने में असफल रहे   एटीएम के बगल लगे कैमरे में सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें दो लोगों के शामिल होने की संभावना दिखाई दे रही है चोरों द्वारा किया गया प्रयास असफल हुआ जानकारी प्राप्त होने पर बारुन चौकी इंचार्ज अविनाश सिंह पुलिस बल के साथ व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे इंडिया 1 एटीएम के उच्च  अधिकारियों के आने पर जांच पड़ताल शुरू की गईं चोरों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है
    user_Atul Tiwari
    Atul Tiwari
    Ayodhya•
    18 hrs ago
  • welcome
    1
    welcome
    user_आशीष श्रीवास्तव सभासद BJP
    आशीष श्रीवास्तव सभासद BJP
    आशीष श्रीवास्तव सभासद भारतीय जनता पार्टी Ayodhya•
    22 hrs ago
  • लखनऊ कुट्योर वीक-LCW 2025 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर 2025 | होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ लखनऊ ने एक बार फिर फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई, जब लखनऊ कुट्योर वीक (LCW) 2025 का भव्य और सफल आयोजन 14 दिसंबर 2025 को होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित फैशन शो को Fragrance Di Oasis द्वारा Presented By किया गया, जबकि आयोजन की कमान Fashion Pulse Production एवं UP Model Production के हाथों में रही। कार्यक्रम के आयोजक युगांक सिंह और आमिर खान रहे। इवेंट का संपूर्ण प्रबंधन 21st Century Productions द्वारा किया गया, जिसे Mr. Abhishek Rajput के कुशल नेतृत्व में अत्यंत पेशेवर और भव्य रूप दिया गया। इस आयोजन में Monkey Troopers ने Associate Partner के रूप में सहयोग किया। लखनऊ कुट्योर वीक 2025 में देशभर से आए 20 से अधिक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शंस प्रस्तुत किए, जिनमें ट्रेडिशनल, इंडो-वेस्टर्न और कंटेम्पररी फैशन का आकर्षक संगम देखने को मिला। इस भव्य मंच पर 500 से अधिक मॉडल्स ने शानदार रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। देश के विभिन्न राज्यों से डिजाइनर्स और मॉडल्स की भागीदारी ने इस इवेंट को ऑल इंडिया लेवल का स्वरूप प्रदान किया। बेहतरीन कोरियोग्राफी, प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और भव्य रैंप डिज़ाइन ने दर्शकों और फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लखनऊ कुट्योर वीक का मुख्य उद्देश्य नए और उभरते टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना और लखनऊ को फैशन मैप पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूरी तरह सफल साबित हुआ। कुल मिलाकर, LCW 2025 फैशन, क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज़्म का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसने लखनऊ को एक बार फिर फैशन की उभरती राजधानी के रूप में स्थापित कर दिया।
    1
    लखनऊ कुट्योर वीक-LCW 2025 का भव्य आयोजन
14 दिसंबर 2025 | होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ
लखनऊ ने एक बार फिर फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई, जब लखनऊ कुट्योर वीक (LCW) 2025 का भव्य और सफल आयोजन 14 दिसंबर 2025 को होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ में संपन्न हुआ।
इस प्रतिष्ठित फैशन शो को Fragrance Di Oasis द्वारा Presented By किया गया, जबकि आयोजन की कमान Fashion Pulse Production एवं UP Model Production के हाथों में रही। कार्यक्रम के आयोजक युगांक सिंह और आमिर खान रहे। इवेंट का संपूर्ण प्रबंधन 21st Century Productions द्वारा किया गया, जिसे Mr. Abhishek Rajput के कुशल नेतृत्व में अत्यंत पेशेवर और भव्य रूप दिया गया। इस आयोजन में Monkey Troopers ने Associate Partner के रूप में सहयोग किया।
लखनऊ कुट्योर वीक 2025 में देशभर से आए 20 से अधिक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शंस प्रस्तुत किए, जिनमें ट्रेडिशनल, इंडो-वेस्टर्न और कंटेम्पररी फैशन का आकर्षक संगम देखने को मिला। इस भव्य मंच पर 500 से अधिक मॉडल्स ने शानदार रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
देश के विभिन्न राज्यों से डिजाइनर्स और मॉडल्स की भागीदारी ने इस इवेंट को ऑल इंडिया लेवल का स्वरूप प्रदान किया। बेहतरीन कोरियोग्राफी, प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और भव्य रैंप डिज़ाइन ने दर्शकों और फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लखनऊ कुट्योर वीक का मुख्य उद्देश्य नए और उभरते टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना और लखनऊ को फैशन मैप पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूरी तरह सफल साबित हुआ।
कुल मिलाकर, LCW 2025 फैशन, क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज़्म का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसने लखनऊ को एक बार फिर फैशन की उभरती राजधानी के रूप में स्थापित कर दिया।
    user_#MAA ANANDI NEWS (Anurag Dwivedi)
    #MAA ANANDI NEWS (Anurag Dwivedi)
    Media company Lucknow•
    18 hrs ago
  • कृपया हाथ जोड़कर आप लोगों से निवेदन है कि हमारे वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जिससे पता चले की स्वच्छता सफाई अभियान मिशन को हमारे कर्मचारी पलीता लगा रहे काम नहीं करना चाहते हैं। उनके साथ खड़े होंगे तभी वह काम करेंगे।
    1
    कृपया हाथ जोड़कर आप लोगों से निवेदन है कि हमारे वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जिससे पता चले की स्वच्छता सफाई अभियान मिशन को हमारे कर्मचारी पलीता लगा रहे काम नहीं करना चाहते हैं। उनके साथ खड़े होंगे तभी वह काम करेंगे।
    user_आशीष श्रीवास्तव सभासद BJP
    आशीष श्रीवास्तव सभासद BJP
    आशीष श्रीवास्तव सभासद भारतीय जनता पार्टी Ayodhya•
    22 hrs ago
  • *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन के लोगो के द्वारा जमीन पर गिरे बिजली के तार की शिकायत विभाग ने लिया संज्ञान संगठन ने जेई साहब का जताया आभार* *ट्यूटर और सोशल मीडिया पर किए थे संगठन के लोगो ने गिरे तार की शिकायत जिसका हुआ समाधान* *संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल तिवारी (इंडियन आर्मी)के मार्गदर्शन में हो रहे है लगातार जनहित के कार्य* *प्रतापगढ़*: - लगातार जनहित के मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों को जानकारी देकर,समस्या की शिकायत करके काम करा रही है क्षेत्र में *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन* द्वारा एक और सराहनीय कार्य कराया गया जो किसी के लिए नुकसानदाईं और जानलेवा था परहत ग्राम सभा के पास राजा बाजार रोड के किनारे खंभों का तार जो जमीन पर गिरा था जिसपर किसी की आज तक नजर नहीं गई यह तार मनुष्यों के साथ साथ जानवरों के लिए भी घातक था मै उधर से गुजर रहा था तो इस पर मेरी नजर पड़ी लगभग चार दिन पहले मेरे और मेरे संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता राजीव पांडे, राकेश सिंह और अन्य लोगों द्वारा कुछ लोगों द्वारा *ट्यूटर* सोशल *मीडिया* पर भी शेयर किया गया जिस पर विभाग ने खासकर जेई साहब देवसरा ने संज्ञान में लिया और तत्काल गिरे हुए तार को चारों तरफ से उठवाकर खंभों से जोड़कर टाइट कराया इतनी बड़ी समस्या का समाधान कराया जो बधाई के पात्र है संगठन जेई साहब और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट करती है इस कार्य के लिए आशा एवं पूर्ण विश्वास है आगे भी जानकारी देने पर सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसका समाधान आप सब के द्वारा कराया जाएगा धन्यवाद.....!!
    4
    *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन के लोगो के द्वारा जमीन पर गिरे बिजली के तार की शिकायत विभाग ने लिया संज्ञान संगठन ने जेई साहब का जताया आभार*
*ट्यूटर और सोशल मीडिया पर किए थे संगठन के लोगो ने गिरे तार की शिकायत जिसका हुआ समाधान*
*संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल तिवारी (इंडियन आर्मी)के मार्गदर्शन में हो रहे है लगातार जनहित के कार्य*
*प्रतापगढ़*: - लगातार जनहित के मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों को जानकारी देकर,समस्या की शिकायत करके काम करा रही है क्षेत्र में *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन* द्वारा एक और सराहनीय कार्य कराया गया जो किसी के लिए नुकसानदाईं और जानलेवा था परहत ग्राम सभा के पास राजा बाजार रोड के किनारे खंभों का तार जो जमीन पर गिरा था जिसपर किसी की आज तक नजर नहीं गई यह तार मनुष्यों के साथ साथ जानवरों के लिए भी घातक था मै उधर से गुजर रहा था तो इस पर मेरी नजर पड़ी लगभग चार दिन पहले मेरे और मेरे संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता राजीव पांडे, राकेश सिंह और अन्य लोगों द्वारा कुछ लोगों द्वारा *ट्यूटर* सोशल *मीडिया* पर भी शेयर किया गया जिस पर विभाग ने खासकर जेई साहब देवसरा ने संज्ञान में लिया और तत्काल गिरे हुए तार को चारों तरफ से उठवाकर खंभों से जोड़कर टाइट कराया इतनी बड़ी समस्या का समाधान कराया जो बधाई के पात्र है संगठन जेई साहब और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट करती है इस कार्य के लिए आशा एवं पूर्ण विश्वास है आगे भी जानकारी देने पर सभी  समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसका समाधान आप सब के द्वारा कराया जाएगा धन्यवाद.....!!
    user_पवन कुमार (पत्रकार)
    पवन कुमार (पत्रकार)
    Reporter Lucknow•
    10 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.