गोंडा-ग्राम पंचायत खरहटिया के लोगों ने जर्जर सड़क की समस्या लेकर पहुचे गोंडा जिलाधिकारी कार्यालय - जनपद- गोण्डा। जिलाधिकारी गोंडा महोदया को अपनी मांग-पत्र देकर अवगत कराया गया है,कि ग्राम पंचायत खरहटिया, विकास खण्ड पण्डरी कृपाल, तहसील सदर, जनपद गोण्डा के अंतर्गत आने वाला मार्ग, जो गोण्डा- उतरौला मार्ग से सटा लगभग 1.5 किमी0 सड़क है, जो अत्यंत जर्जर एवं कीचड़युक्त स्थिति में है। यह मार्ग प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने का प्रमुख साधन है, जिससे प्रतिदिन छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीणजन आवागमन करते हैं। वर्तमान में मार्ग पर अत्यधिक कीचड़ होने के कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों को अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे कीचड़ में फिसलकर चोटिल हो जाते हैं, एवं बच्चों के किताब और कॉपी कीचड़ से गीले हो जाते है। जिससे उनके अभिभावक उन्हें विद्यालय भेजने से कतराने लगे हैं। अतः महोदया जी से विनम्र अनुरोध है कि जनहित एवं छात्रहित में उक्त मार्ग के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने एवं कीट-नाशक दवाओं के छिड़काव हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें। जिसमें मुख्य रूप से पंकज,विकास वर्मा, मालिक राम वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, विकास वर्मा, अखिलेश वर्मा हमें आशा ही नहीं अपित पूर्ण विश्वास है कि महोदया जी द्वारा इस जनहितकारी कार्य में शीघ्र एवं सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। #जनहित_में_निवेदन #ग्रामविकास #बालसुरक्षा #स्वच्छभारत # तस्वीर न्यूज आपकीआवाज #विद्यालय_मार्ग_सुधार
गोंडा-ग्राम पंचायत खरहटिया के लोगों ने जर्जर सड़क की समस्या लेकर पहुचे गोंडा जिलाधिकारी कार्यालय - जनपद- गोण्डा। जिलाधिकारी गोंडा महोदया को अपनी मांग-पत्र देकर अवगत कराया गया है,कि ग्राम पंचायत खरहटिया, विकास खण्ड पण्डरी कृपाल, तहसील सदर, जनपद गोण्डा के अंतर्गत आने वाला मार्ग, जो गोण्डा- उतरौला मार्ग से सटा लगभग 1.5
किमी0 सड़क है, जो अत्यंत जर्जर एवं कीचड़युक्त स्थिति में है। यह मार्ग प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने का प्रमुख साधन है, जिससे प्रतिदिन छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीणजन आवागमन करते हैं। वर्तमान में मार्ग पर अत्यधिक कीचड़ होने के कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों को अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे कीचड़ में फिसलकर चोटिल हो जाते
हैं, एवं बच्चों के किताब और कॉपी कीचड़ से गीले हो जाते है। जिससे उनके अभिभावक उन्हें विद्यालय भेजने से कतराने लगे हैं। अतः महोदया जी से विनम्र अनुरोध है कि जनहित एवं छात्रहित में उक्त मार्ग के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने एवं कीट-नाशक दवाओं के छिड़काव हेतु संबंधित
अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें। जिसमें मुख्य रूप से पंकज,विकास वर्मा, मालिक राम वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, विकास वर्मा, अखिलेश वर्मा हमें आशा ही नहीं अपित पूर्ण विश्वास है कि महोदया जी द्वारा इस जनहितकारी कार्य में शीघ्र एवं सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। #जनहित_में_निवेदन #ग्रामविकास #बालसुरक्षा #स्वच्छभारत # तस्वीर न्यूज आपकीआवाज #विद्यालय_मार्ग_सुधार
- अर्जुन कुमार सुथार महाराष्ट्र रिपोर्टर मानव सेवा न्यूज़ चैनल1
- निर्मला हॉस्पिटल ओवरडोज मामला पत्रकारों के सवालों के घेरे में डॉक्टर बनौधा के साथ एआई एम के अध्यक्ष1
- मध्य प्रदेश के सतना जिले कीकोठी तहसील अंतर्गत पोडी-मनकहरी मार्ग (लम्बाई 3.00 कि.मी.) के नवीनीकरण के नाम पर दिखी खानापूर्ति जिसकी पोल आज औचक निरीक्षण में खुल गई। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के निरीक्षण में खुली पोल,राज्य मंत्री सड़क निरीक्षण लिए पहुँची, तो सडक की हालत 'देख विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खडे हो गए,PWD विभाग द्वारा कराई जा रही इस सडक में डामर की गुणवत्ता और मोटार् मानकों के अनुसार नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान जब कार्यपालन यंत्री बी.आर. सिंह से जवाब तलब किया गया. तो उन्होंने मामले को हल्का करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि "कुछ हिस्से रिजेक्ट किए गए हैं," लेकिन जमीनी हकीकत यह थी कि पूरी सड़क ही निम्न स्तर की बनी थी।कार्यपालक यंत्री को फटकार ठेका निरस्त किए जाने की खबर है।1
- जागो अब मात्र चार दिन ही बचा है sir फार्म जमा करने का अंतिम चरण चल रही है देखो बीएलओ प्रति दिन मेहनत कर रही है जागो भारतवासियों से खास अपील है कि बीएलओ S,I,R, फार्म भरने जा रहे हैं गांव गांव कस्बा में आपके घर घर बीएलओ का सम्मान करे आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को जमा करे,, देखे गांव गांव कस्बा में और आपके घर घर बीएलओ जा रहे हैं आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को समय पर जमा करें क्योंकि बीएलओ इस समय दिन रात सुबह से शाम तक S,I,R, फार्म भर रहे हैं आपका कार्य कर रहे हैं तुरंत फार्म भरे BLO को सम्मान करे,।। निर्वाचन आयोग ने 26 DEC 25 ,तक SIR फार्म भर कर जमा कर सकते हैं आज समय सीमा बढ़ाई गई सभी 6 राज्यों के लिए समय उत्तर प्रदेश में 26 DEV 25 तक समय सीमा अंतिम चरण में बढ़ाई गई थी अब कुछ राज्यों में अंतिम चरण खत्म महत्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी को देखते हुए केंद्र ने लिया बड़ा फैसला।नई डेडलाइन के निर्देश सभी राज्यों को भेजे गए।अब पूरे 6 राज्यों को कार्य पूरा करने के लिए 16 दिन का अतिरिक्त समय। ECI ने SIR की समय सीमा एक हफ्ते और बढ़ा दी है। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,, ।। आज सुबह टाइम्स।। ।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क।।1
- सुल्तानपुर, यूपी में BJP विधायक सीताराम द्वारा दिव्यांग व्यक्ति को दी गई चमत्कारी व्हीलचेयर वायरल। 1. जैसे ही दिव्यांग उस पर बैठा, खींची गई फोटो, फोटो खींचते ही दिव्यांग अपने दोनों पैरों पर हो गया खड़ा। #sultanpur #bjpleader #following1
- बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र रसूलपुर में हुई घटना लगभग 3 वर्ष के अंशू को उठा ले गया जंगली जानवर 22/12/25 सुबह 4 बजे की घटना1
- Post by Jeetu Singh1
- दिल्ली में प्रदूषण के प्रति शक्ति हिदायत कोई भी प्रदूषित करने की कोशिश की तो जुर्माना लगाया जाएगा देखो सावधान सतर्क रहें आज कल मौसम बदल रहा है नेता जी ठंड में अपने क्षेत्र में गरीबों को कंबल वितरित करे ठंड अब बढ़ रही है इससे हमेशा सावधान सतर्क रहें और सभी नेता गरीबों को कंबल वितरित करे।।।रिपोर्टिंग Lal Chand Soni ।। आज सुबह टाइम्स टीम ।। न्यूज नई दिल्ली।।1