नगरा सलेमपुर में हुए उमेश वर्मा हत्याकांड में हैदराबाद पुलिस ने 09 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल,आलाकत्ल बरामद लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन मे सम्पूर्ण जनपद में,अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्ग दर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद शिवा जी दुबे के नेतृत्व में थाना हैदराबाद खीरी की पुलिस टीम द्वारा, वादिनी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 352/2024 धारा 103(2)/115(2)/191(2)/191(3)/333/351(2) BNS से सम्बन्धित वादिनी जूली वर्मा निवासी ग्राम नगरा सलेमपुर थाना हैदराबाद जिला खीरी के पति उमेश वर्मा की हत्या के आरोप मे वाछित 09 अभियुक्तो को आज दिनांक 16.12.2024 को समय प्रातः 06.30 बजे ममरी सम्पर्क मार्ग हरिहरपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः- 1. आशीष भारती उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र रामपाल भारती निवासी ग्राम नगरा सलेमपुर थाना हैदराबाद -खीरी 2. अतुल कुमार भारती उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र रामपाल भारती निवासी ग्राम नगरा सलेमपुर थाना हैदराबाद - खीरी 3. अक्षत पुत्र रामपाल उम्र करीब 20 वर्ष भारती निवासी ग्राम नगरा सलेमपुर थाना हैदारबाद - खीरी 4. रामपाल उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र स्व. रामऔतार निवासी ग्राम नगरा सलेमपुर थाना हैदराबाद -खीरी 5. आयुष वर्मा उर्फ जस्सी उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र कमलेश वर्मा निवासी ग्राम छितौनिया थाना हैदराबाद - खीरी 6. अवनीश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र स्व. बालक राम निवासी ग्राम दुलारेपुर ग्रंट नं0 10 थाना मैलानी जनपद खीरी 7. सुहेल खां उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र फारुक खां निवासी मो0 वीरेन्द्र नगर कालोनी कस्वा व थाना गोला -खीरी 8. मुजाहिद आलम उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र रजीउल्ला खां निवासी ग्राम दतेली थाना हैदराबाद - खीरी 9. शैलेन्द्र कुमार उम्र करीब 29 वर्ष पुत्र सतेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम छितौनिया थाना हैदराबाद - खीरी अभियुक्तो से बरामदगी का विवरणः हत्या मे प्रयुक्त एक अदद लकडी का बल्ला/बैट हत्या मे प्रयुक्त 06 अदद लकडी का डण्डा हत्या मे प्रयुक्त दो अदद चार पहिया वाहन गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः 1.प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दूबे थाना हैदराबाद जिला खीरी 2.उ0नि0 जयप्रकाश यादव थाना हैदराबाद जिला खीरी 3.का0 धीरज यादव थाना हैदराबाद जिला खीरी 4.का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना हैदराबाद जिला खीरी 5.का0 विपिन कुमार थाना हैदराबाद जिला खीरी 6.का0 अभिषेक कुमार थाना हैदराबाद जिला खीरी 7.का0 नितिश यादव थाना हैदराबाद जिला खीरी 8.म0आ0 सना अली थाना हैदराबाद जिला खीरी 9.म0आ0 संध्या सिंह थाना हैदराबाद जिला खीरी।
नगरा सलेमपुर में हुए उमेश वर्मा हत्याकांड में हैदराबाद पुलिस ने 09 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल,आलाकत्ल बरामद लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन मे सम्पूर्ण जनपद में,अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्ग दर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद शिवा जी दुबे के नेतृत्व में थाना हैदराबाद खीरी की पुलिस टीम द्वारा, वादिनी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 352/2024 धारा 103(2)/115(2)/191(2)/191(3)/333/351(2) BNS से सम्बन्धित वादिनी जूली वर्मा निवासी ग्राम नगरा सलेमपुर थाना हैदराबाद जिला खीरी के पति उमेश वर्मा की हत्या के आरोप मे वाछित 09 अभियुक्तो को आज दिनांक 16.12.2024 को समय प्रातः 06.30 बजे ममरी सम्पर्क मार्ग हरिहरपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः- 1. आशीष भारती उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र रामपाल भारती निवासी ग्राम नगरा सलेमपुर थाना हैदराबाद -खीरी 2. अतुल कुमार भारती उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र रामपाल भारती निवासी ग्राम नगरा सलेमपुर थाना हैदराबाद - खीरी 3. अक्षत पुत्र रामपाल उम्र करीब 20 वर्ष भारती निवासी ग्राम नगरा सलेमपुर थाना हैदारबाद
- खीरी 4. रामपाल उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र स्व. रामऔतार निवासी ग्राम नगरा सलेमपुर थाना हैदराबाद -खीरी 5. आयुष वर्मा उर्फ जस्सी उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र कमलेश वर्मा निवासी ग्राम छितौनिया थाना हैदराबाद - खीरी 6. अवनीश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र स्व. बालक राम निवासी ग्राम दुलारेपुर ग्रंट नं0 10 थाना मैलानी जनपद खीरी 7. सुहेल खां उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र फारुक खां निवासी मो0 वीरेन्द्र नगर कालोनी कस्वा व थाना गोला -खीरी 8. मुजाहिद आलम उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र रजीउल्ला खां निवासी ग्राम दतेली थाना हैदराबाद - खीरी 9. शैलेन्द्र कुमार उम्र करीब 29 वर्ष पुत्र सतेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम छितौनिया थाना हैदराबाद - खीरी अभियुक्तो से बरामदगी का विवरणः हत्या मे प्रयुक्त एक अदद लकडी का बल्ला/बैट हत्या मे प्रयुक्त 06 अदद लकडी का डण्डा हत्या मे प्रयुक्त दो अदद चार पहिया वाहन गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः 1.प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दूबे थाना हैदराबाद जिला खीरी 2.उ0नि0 जयप्रकाश यादव थाना हैदराबाद जिला खीरी 3.का0 धीरज यादव थाना हैदराबाद जिला खीरी 4.का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना हैदराबाद जिला खीरी 5.का0 विपिन कुमार थाना हैदराबाद जिला खीरी 6.का0 अभिषेक कुमार थाना हैदराबाद जिला खीरी 7.का0 नितिश यादव थाना हैदराबाद जिला खीरी 8.म0आ0 सना अली थाना हैदराबाद जिला खीरी 9.म0आ0 संध्या सिंह थाना हैदराबाद जिला खीरी।
- Post by Deva Deva1
- लखीमपुर खीरी1
- लखीमपुर खीरी की पलिया का जंग का कौन होगा पहलवान?1
- Lakhimpur: एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्र रवाना | HindiNews1
- जिला लखीमपुर से लाइव देहात is live!1
- #लखीमपुर के #गोला में मां की उंगली थामे 7 वर्षीय बच्ची को कार ने मारी टक्कर1
- क्या गजब का थाईलैंड और हमारा लखीमपुर1
- आज दिनांक 17 दिसंबर 2024 को जनपद स्तरीय कैरियर मेला लखीमपुर खीरी द्वारा कैरियर के विभिन्न आयामों1