गीतों भरी श्रद्धांजलि" माननीय अटल बिहारी वाजपेई शोमैन राज कपूर एवं पार्श्व गायक मोहम्मद रफी का मनाया जन्म शताब्दी महोत्सव.... झालावाड़ 27 दिसंबर, संगीत मंच परिवार संस्थान एवं राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26/12/2024 गुरुवार को गीतों भरी शाम का आयोजन किया गया | गीत एवं संगीत के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भारत के महान शोमेन राज कपूर साहब एवं पार्श्व गायक मोहम्मद रफी साहब को उनकी जन्म शताब्दी महोत्सव के क्रम में गीतों भरी श्रद्धांजलि अर्पित की गई | कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र एवं तीनों विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। सरस्वती वंदना चैतन्य शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई कार्यक्रम में स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। हबीब भाई-"दुनिया बनाने वाले, बालमुकुंद-"आंसू भरी है जीवन की राहे, अजय शर्मा-"खुदा भी आसमान से, असलम खान सिंगर-"चांद आहे भरेगा, चैतन्य शर्मा-"प्यार हुआ इकरार हुआ, कैलाश व्यास-"मुझे दर्द दुख, गौतम पाटीदार-"होठों पर सच्चाई, हरीश शर्मा-"आपके पहलू में, प्रवीण भाटिया-"एक दिन बिक जाएगा, विनोद गौड़-"चाहूंगा मैं तुझे, राजेंद्र सक्सेना-"किसी की मुस्कुराहटो, पंकज खंडेलवाल-"कोई सागर, कमल अग्रवाल-"जाने कहां गए वह दिन, धनीराम समर्थ-"नफरत की दुनिया, जीशान अली-"एहसान तेरा, मनोज पाटीदार-कविता हार नहीं मानूंगा, शहजाद अली-"सुहानी चांदनी रातें, आशीष मोदी-"एक न एक दिन यह कहानी, चतुर्भुज जी-"कविता कदम मिलाकर चलना होगा, इंद्र नारायण-"जीना यहां मरना यहां, आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी इस अवसर पर कवित्री प्रतिमा पुलक संगीतकार, सौरभ सोनी, दिलीप व्यास भी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरीश शर्मा ने की, एवं मुख्य अतिथि श्री कैलाश राव पुस्तकालय अध्यक्ष एवं श्री कैलाश व्यास, प्रवीण भटिया रहे l संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन चैतन्य शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार श्री असलम खान सिंगर एवं श्री कैलाश राव द्वारा किया गया।
गीतों भरी श्रद्धांजलि" माननीय अटल बिहारी वाजपेई शोमैन राज कपूर एवं पार्श्व गायक मोहम्मद रफी का मनाया जन्म शताब्दी महोत्सव.... झालावाड़ 27 दिसंबर, संगीत मंच परिवार संस्थान एवं राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26/12/2024 गुरुवार को गीतों भरी शाम का आयोजन किया गया | गीत एवं संगीत के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भारत के महान शोमेन राज कपूर साहब एवं पार्श्व गायक मोहम्मद रफी साहब को उनकी जन्म शताब्दी महोत्सव के क्रम में गीतों भरी श्रद्धांजलि अर्पित की गई | कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र एवं तीनों विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। सरस्वती वंदना चैतन्य शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई कार्यक्रम में स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। हबीब भाई-"दुनिया बनाने वाले, बालमुकुंद-"आंसू भरी है जीवन की राहे, अजय शर्मा-"खुदा भी आसमान से, असलम खान सिंगर-"चांद आहे
भरेगा, चैतन्य शर्मा-"प्यार हुआ इकरार हुआ, कैलाश व्यास-"मुझे दर्द दुख, गौतम पाटीदार-"होठों पर सच्चाई, हरीश शर्मा-"आपके पहलू में, प्रवीण भाटिया-"एक दिन बिक जाएगा, विनोद गौड़-"चाहूंगा मैं तुझे, राजेंद्र सक्सेना-"किसी की मुस्कुराहटो, पंकज खंडेलवाल-"कोई सागर, कमल अग्रवाल-"जाने कहां गए वह दिन, धनीराम समर्थ-"नफरत की दुनिया, जीशान अली-"एहसान तेरा, मनोज पाटीदार-कविता हार नहीं मानूंगा, शहजाद अली-"सुहानी चांदनी रातें, आशीष मोदी-"एक न एक दिन यह कहानी, चतुर्भुज जी-"कविता कदम मिलाकर चलना होगा, इंद्र नारायण-"जीना यहां मरना यहां, आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी इस अवसर पर कवित्री प्रतिमा पुलक संगीतकार, सौरभ सोनी, दिलीप व्यास भी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरीश शर्मा ने की, एवं मुख्य अतिथि श्री कैलाश राव पुस्तकालय अध्यक्ष एवं श्री कैलाश व्यास, प्रवीण भटिया रहे l संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन चैतन्य शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार श्री असलम खान सिंगर एवं श्री कैलाश राव द्वारा किया गया।
- ❤️❤️ #jhalawar # jhalawargirl1
- Post by Iqbalkhan1
- Follow करे 😍🙏👉 sanwariyasethdailydarshan1
- छोरों झालावाड़ जिला को जिंदगी झालावाड़ कर गयो अविनाश योगी1
- झालावाड़ :- विद्युत पौल पर करंट की चपेट से वानर की1
- 😳Focus KITCHEN MODULAR KITCHEN BEAUTIFUL DESIGN azharchitects1
- ऐतिहासिक नगरी झालावाड़ ❤️😍1
- झालावाड़ बना लेसैया1