देश की आजादी के लिए अनेकानेक स्वतंत्रता सैनानियों ने कुर्बानियां दी, हम उनकी कुर्बानियों को हम भुला नहीं सकते। देश की आजादी के बाद भी हमें आजादी नहीं मिली है। पिछले 25 वर्षों से प्रतिवर्ष 9 अगस्त क्रांति दिवस पर क्रांतिकारियों की कुर्बानी को हम याद करते हैं। और अब बचे हुए स्वतंत्रता सैनानी, जो ऊंगलियों पर गिने जा सकता हैं, अब उनके उत्तराधिकारियों को हम श्री गीता - रामेश्वरम् न्यास एवं नेताजी सुभाष मंच के माध्यम से सम्मानित कर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने 9 अगस्त क्रांति दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रोफेसर प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि अब हमें आजादी की फिर से लड़ाई लडऩा होगी, जो कि आज दूसरे देशों के द्वारा हमें टैरीफ तले दबाया जा रहा है, जिससे आगे प्रतित होता है कि एक बार फिर भारत गुलाम बनेगा। इसी गुलामी की जंजीरों को तोडऩे के लिए हमें एक साथ संगठित होकर देश हित में कार्य करना होगा और मेक इन इंडिया पर ज्यादा फोकस करना होगा। विशेष अतिथि श्रीमती माला ठाकुर ने कहा कि अब हमें विदेशी नहीं स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण करने के साथ-साथ उपयोग में लाना होगा। भारत आज देश में विश्व गुरू बनने की तैयारी में है। अमेरिका, चीन जैसे देशों की हटधर्मिता को उखाड़ फेकना होगा। इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश व्यास ने भी विचार रखे। नेताजी सुभाष मंच के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया एवं विनोद सत्यनारायण पटेल ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम परिवार के उत्तराधिकारी सर्वश्री सतीश कर्णिक, उमेश पारीख, दिनेश दूबे एवं पं. राकेश शास्त्री को शाल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत नरेन्द्र सूर्यवंशी, गणेश वर्मा, ओ.पी. वर्मा, सैय्यद नौशाद अली, त्रिलोकसिंह सोलंकी, अख्तर नेता, संगीता वाधवानी, देवीलाल गुर्जर आदि ने किया। अंत में आभार जगदीश सतैया ने माना।
देश की आजादी के लिए अनेकानेक स्वतंत्रता सैनानियों ने कुर्बानियां दी, हम उनकी कुर्बानियों को हम भुला नहीं सकते। देश की आजादी के बाद भी हमें आजादी नहीं मिली है। पिछले 25 वर्षों से प्रतिवर्ष 9 अगस्त क्रांति दिवस पर क्रांतिकारियों की कुर्बानी को हम याद करते हैं। और अब बचे हुए स्वतंत्रता सैनानी, जो ऊंगलियों पर गिने जा सकता हैं, अब उनके उत्तराधिकारियों को हम श्री गीता - रामेश्वरम् न्यास एवं नेताजी सुभाष मंच के माध्यम से सम्मानित कर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने 9 अगस्त क्रांति दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रोफेसर प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि अब हमें आजादी की फिर से लड़ाई लडऩा होगी, जो कि आज दूसरे देशों के द्वारा हमें टैरीफ तले दबाया जा रहा है, जिससे आगे प्रतित होता है कि एक बार फिर भारत गुलाम बनेगा। इसी गुलामी की जंजीरों को तोडऩे के लिए हमें एक साथ संगठित होकर देश हित में कार्य करना होगा और मेक इन इंडिया पर ज्यादा फोकस करना होगा। विशेष अतिथि श्रीमती माला ठाकुर ने कहा कि अब हमें विदेशी नहीं स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण करने के साथ-साथ उपयोग में लाना होगा। भारत आज देश में विश्व गुरू बनने की तैयारी में है। अमेरिका, चीन जैसे देशों की हटधर्मिता को उखाड़ फेकना होगा। इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश व्यास ने भी विचार रखे। नेताजी सुभाष मंच के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया एवं विनोद सत्यनारायण पटेल ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम परिवार के उत्तराधिकारी सर्वश्री सतीश कर्णिक, उमेश पारीख, दिनेश दूबे एवं पं. राकेश शास्त्री को शाल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत नरेन्द्र सूर्यवंशी, गणेश वर्मा, ओ.पी. वर्मा, सैय्यद नौशाद अली, त्रिलोकसिंह सोलंकी, अख्तर नेता, संगीता वाधवानी, देवीलाल गुर्जर आदि ने किया। अंत में आभार जगदीश सतैया ने माना।
- रायपुर में बेटे ने अपने पिता को हंसिया से काट डाला। पीठ, सीने और पेट पर हमला किया, जिससे पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि बाइक खरीदने को लेकर पिता नाराज था। उसने बाइक पर तोड़फोड़ भी की थी। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संतोष साहू (42) है, जो कोढी़पारा डीडी नगर का रहने वाला था। वहीं पिता संतोष को मारने वाले बेटे का नाम राहुल साहू (21) है। पुलिस ने बेटे को अरेस्ट कर लिया है। मर्डर को लेकर पूछताछ की जा रही है।1
- Post by जैद फैजान1
- Post by Manoj_bamniya_official1
- देवास में ईमानदारी का बेहतरीन परिचय सामने आया है। बैंक खाते में आए ₹4.43 लाख तुरंत लौटाए। आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- *चंद्रप्रभु एवं पार्श्वनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक पर महाशांति धारा कर अर्ध्य चढ़ा आरती हुई, आर्यिकारत्न आराधना श्रीजी का सासंघ हुआ नगर प्रवेश* सूर्योदय के साथ जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर श्री चंद्रप्रभु भगवान एवं तेईसवें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महामहोत्सव नगर सहित क्षेत्र के सभी दिगंबर जैन मंदिरों में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मना।श्रीचंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर गंज में प्रातः सात बजे पश्चात दोनों भगवान के अभिषेक कर महाशांति धारा श्रावकों ने भक्ति भाव के साथ कीl आचार्य विभव सागर मुनिराज की परम प्रभाविका शिष्या आर्यिकारत्न आराधना श्रीजी माता जी ससंघ की मंगल आगवानी इंदौर नाका अलीपुर पर कर एक जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से प्रवेश कराकर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पहुंचे। विदित रहे रविवार 14 दिसंबर को आचार्य श्री श्रेयांश सागर जी मुनिराज की सुयोग्य शिष्या आर्यिका सुदृष्टि मति माता जी का मंगल नगर प्रवेश कराया गया था। सोमवार 15 दिसम्बर को देवाधिदेव मूलनायक 1008 श्री चन्द्रप्रभु भगवान एवं 1008 श्री चेतन्य चमत्कारी पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महामहोत्सव पर गंज मंदिर में समाज के राजेन्द्र गंगवाल एवं अंकित जैन द्वारा महाशांति बोलकर धर्म आराधना कराई गई। किला मंदिर में मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान का वहीं अन्य जिनालयों में दोनों भगवानों के जन्मोत्सव एवं तप कल्याणक महामहोत्सव मनाने का सौभाग्य समाजजनों को मिला । अरिहंतपुरम अलीपुर चंदप्रभ मंदिर में भगवान के पालना झुलाने का कार्यक्रम सोमवार शाम को किया गया।1
- Post by Monu Singh1
- Post by Pirulal Mehar1
- सोनकच्छ करणी सेना के द्वारा समान अधिकार यात्रा के साथ विशाल आमसभा हुआ आयोजन, 12 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1