बाढ़ पीड़ितों की मदद सबसे बड़ा पुण्य कार्य .. राजू बग्गा पंजाबी सिख समाज सेवा संगठन ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी खाद्य सामग्री शाहजहांपुर । पंजाबी सिख समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष सरदार राजू बग्गा द्वारा पंजाब में आई बाढ़ से परेशानियों से जूझ रहे पंजाब के लिए नगर की संगत के साथ मिलकर खाद्य सामग्री एकत्रित करके पंजाब सेवा के लिए भेजी गई। सिंह सभा गुरुद्वारा कचहरी रोड से एक पिकअप खाद्य सामग्री पंजाब के आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा के लिए रवाना हुई। जिसमें सूखा दूध, पानी बिस्कुट तिरपाल ,बाल्टिया कपड़े नमकीन फुटवियर , अचार, मोमबत्ती लाइटर, आदि कई जरूरत की सामग्रियां शामिल है। अध्यक्ष सरदार राजू बग्गा ने कहा पंजाब में दो सप्ताह पहले बाढ़ आई थी इसके बाद भयंकर तबाही हुई वहां पर लोग काफी परेशान है उनकी मदद करने के लिए समाज के लोग सामने आए। जिसमें सबसे पहला नाम राजेंद्र सिंह का रहा। जिन्होंने कुछ दिन पहले यह प्रेरणा दी की क्यों ना पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाए । उनके लिए कुछ खाद्य सामग्री भेजी जाए। इसके बाद खाद्य सामग्री जुटाई गई। इसी बीच मोहम्मद राशिद कुरैशी को कहीं से यह पता हो गया कि सरदार राजू बग्गा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद को सामान भेज रहे हैं तो वह खुद आकर सरदार राजू बग्गा से मिले और उनसे कहा कि वह भी पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं और अपनी समर्थ के अनुसार कुछ सामान पिकअप के द्वारा मदद को भेजना चाहते हैं। उन्होंने कुछ सामान मदद को दिया। जिस पर राजू बग्गा के द्वारा पूरी पिकअप भरकर मदद का सामान पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा गया। मोहम्मद राशिद कुरैशी ने कहा मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करना सबसे अच्छा कार्य है चाहे वह कोई भी धर्म या जाति का क्यों ना हो हमें हमेशा लोगों की मदद करनी चाहिए। समाज में रहकर समाज के लिए कार्य करना जरूरी है। राजेंद्र सिंह ने कहा मदद के लिए कई हाथ मिलाकर एक मजबूत नहीं तैयार करते हैं जिससे लोगों की मदद की जा सकती है। उनका मानना है कि सबको साथ मिलकर आना चाहिए और जो भी लोग देश में मुसीबत में है उनकी मदद को हाथ बढ़ाना चाहिए। जिसमें मुख्य रूप से भागीदारी राजेंद्र सिंह, राशिद कुरैशी, सुखदेव सिंह, जितेंद्र सिंह गुरमीत गांधी बलजीत सिंह बग्गा तरसेम सिंह चरणजीत सिंह यश बग्गा , हरमीत कौर, सोनू मोगा,राजेंद्र सिंह सेवादार,आदि का सहयोग रहा।
बाढ़ पीड़ितों की मदद सबसे बड़ा पुण्य कार्य .. राजू बग्गा पंजाबी सिख समाज सेवा संगठन ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी खाद्य सामग्री शाहजहांपुर । पंजाबी सिख समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष सरदार राजू बग्गा द्वारा पंजाब में आई बाढ़ से परेशानियों से जूझ रहे पंजाब के लिए नगर की संगत के साथ मिलकर खाद्य सामग्री एकत्रित करके पंजाब सेवा के लिए भेजी गई। सिंह सभा गुरुद्वारा कचहरी रोड से एक पिकअप खाद्य सामग्री पंजाब के आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा के लिए रवाना हुई। जिसमें सूखा दूध, पानी बिस्कुट तिरपाल ,बाल्टिया कपड़े नमकीन फुटवियर , अचार, मोमबत्ती लाइटर, आदि कई जरूरत की सामग्रियां शामिल है। अध्यक्ष सरदार राजू बग्गा ने कहा पंजाब में दो सप्ताह पहले बाढ़ आई थी इसके बाद भयंकर तबाही हुई वहां पर लोग काफी परेशान है उनकी मदद करने के लिए समाज के लोग सामने आए। जिसमें सबसे पहला नाम राजेंद्र सिंह का रहा। जिन्होंने कुछ दिन पहले यह प्रेरणा दी की क्यों ना पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाए । उनके लिए कुछ खाद्य सामग्री भेजी जाए। इसके बाद खाद्य सामग्री जुटाई गई। इसी बीच मोहम्मद राशिद कुरैशी को कहीं से यह पता हो गया कि सरदार राजू बग्गा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद को सामान भेज रहे हैं तो वह खुद आकर सरदार राजू बग्गा से मिले और उनसे कहा कि वह भी पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं और अपनी समर्थ के अनुसार कुछ सामान पिकअप के द्वारा मदद को भेजना चाहते हैं। उन्होंने कुछ सामान मदद को दिया। जिस पर राजू बग्गा के द्वारा पूरी पिकअप भरकर मदद का सामान पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा गया। मोहम्मद राशिद कुरैशी ने कहा मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करना सबसे अच्छा कार्य है चाहे वह कोई भी धर्म या जाति का क्यों ना हो हमें हमेशा लोगों की मदद करनी चाहिए। समाज में रहकर समाज के लिए कार्य करना जरूरी है। राजेंद्र सिंह ने कहा मदद के लिए कई हाथ मिलाकर एक मजबूत नहीं तैयार करते हैं जिससे लोगों की मदद की जा सकती है। उनका मानना है कि सबको साथ मिलकर आना चाहिए और जो भी लोग देश में मुसीबत में है उनकी मदद को हाथ बढ़ाना चाहिए। जिसमें मुख्य रूप से भागीदारी राजेंद्र सिंह, राशिद कुरैशी, सुखदेव सिंह, जितेंद्र सिंह गुरमीत गांधी बलजीत सिंह बग्गा तरसेम सिंह चरणजीत सिंह यश बग्गा , हरमीत कौर, सोनू मोगा,राजेंद्र सिंह सेवादार,आदि का सहयोग रहा।
- कैफे संचालक से रंगदारी मांगने वाली महिला गिरफ्तार शाहजहाँपुर। रोजा पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक को ब्लैकमेल कर पहले ₹50 हजार की रंगदारी लेने और इसके बाद ₹1 लाख की और मांग करने वाली महिला शहाना बेग को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महिला द्वारा लगातार कैफे संचालक को धमकाकर धन की मांग की जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर रोजा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद शहाना बेग को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में रोजा पुलिस टीम की तत्परता और सक्रियता की सराहना की जा रही है।1
- *प्रेस नोट- साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट* *जनपद शाहजहाँपुर* *सराहनीय कार्य दिनांक : 17.12.2025* *“साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर द्वारा 01 शिकायत में शिकायतकर्ता के साथ हुई आनलाइन धोखाधड़ी की शत प्रतिशत कुल धनराशि रु0 3500/- वापस कराई गयी”* श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के आदेशानुसार जनपद मे साइबर अपराध मे Golden Hour की महत्ता को समझा जाए एवं उस दौरान की जाने वाली कार्यवाहीयो को भी समय के अन्दर किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा धनराशी फ्रीज कर वापस करायी जाए इसी क्रम में श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली व श्री अजय कुमार साहनी, पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली, परिक्षेत्र बरेली महोदय के निर्देशानुसार, श्री राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन मे, श्री देवेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर व श्री शुभम वर्मा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम जनपद शाहजहाँपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आवेदक को धनराशी वापस दिलाने मे बडी सफलता प्राप्त हुई। *संक्षिप्त विवरणः-* श्री हरदीप पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम इन्देपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर द्वारा साइबर कम्पलेंट नं0 33106250063235 दिनांक 28.06.2025 को दर्ज करायी गयी । अन्जान व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता से धोखाधडी कर गूगल-पे के माध्यम से अपना खाता में ट्रांसफर कर लिये गये है । इसी क्रम में उपरोक्त शिकायतकर्ता की प्राप्त शिकायत का साइबर हेल्पडेस्क थाना कांट की टीम द्वारा तत्परता से संज्ञान लिया गया तथा शिकायतकर्ता से संबंधित शिकायत की डिटेल्स प्राप्त कर गहनता से छानबीन करते हुए उनके साथ हुई आनलाइन धोखाधडी की शत प्रतिशत धनराशि वापस करायी गयी । *पुलिस टीम का विवरण:-* 1. निरीक्षक अपराध दिगम्बर सिंह प्रभारी साइवर हेल्प डेस्क थाना कांट जिला शाहजहाँपुर 2. म0का0 2865 शालू सोम नोडल साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट शाह0 *जागरुक रहे-सजक रहे, साइबर अपराध से सुरक्षित रहे ।* *साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम* *हेल्पलाइन नं0 1930 पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज कराये ।*1
- arandi ke Tel ka kamal1
- थाना भुता क्षेत्र में दबंगों ने कृषक की फसल की बर्बाद कृषक ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र।1
- अपने बेटे के इलाज को दर दर भटक रहा दलित बाल्मीकि परिवार ईशापुर में अर्जुन के साथ हुई दुर्घटना से खंड खंड हो गई ममता की ममता। निगोही के भटपुरा मिश्र निवासी ममता और रतिराम पर टूटा दुखों का पहाड़ #svbharatnews1
- नोएडा गौतम बुद्ध नगर के सिलारपुर गांव में जिम्मेदार अधिकारियो की मिलीभगत के चलते स्वच्छता अभियान और अतिक्रमण अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां नोएडा /सिलारपुर गांव की सड़कों और गलियों में नाले का पानी भरा हुआ है जिससे आम जनता को निकला दुश्वार हो गया है नोएडा प्राधिकरण सिर्फ कागजी स्तर पर ही अतिक्रमण हटाने और साफ सफाई का अभियान चला रहा है जमीनी स्तर कुछ और ही बयां कर रहा है चोक पड़ी सीवर लाइनो की सफाई न होने के कारण सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है सिलारपुर गांव में सड़को पर गंदे पानी का भराव होने और जल निकासी दुरुस्त न होने की समस्या लगभग कई महीनों से बनी हुई है नाला पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण होने से सिलारपुर मेन मार्केट में नाला की सफाई नहीं हो पाती है जिससे सीवर लाइनो और नाला नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है जिससे आम जनता गंदे पानी से होकर निकले को मजबूर है इसका मतलब है कि प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों की साठ गांठ होने के कारण अतिक्रमण और नाले का सफाई सिर्फ कागजी स्तर तक ही सीमित रह गई है3
- आज का दिव्य दर्शन ✍️#सुधीर #अवस्थी '#परदेशी'💐 ..................................... #हरदोई जिले के #बघौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत #सुन्नी #गांव की #पावन #धरती पर #महिषासुर #मर्दिनी #मन्दिर में प्रातःकालीन बेला में श्री #शिव #रुद्राष्टकम, #शिव #तांडव #स्तोत्र के साथ नित्य #अर्चन #वन्दन #श्रृंगार #आरती और #पूजन होता है। यहाँ का वातावरण शांत #दिव्य और #आत्मा को #आलोकित करने वाला है। यह #प्राचीन #मन्दिर भक्तों की #आस्था का केन्द्र है। #ऋषि #मुनि #भक्तगण #परिवार पर #प्रभु जी #कृपा करें। जो भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ फोन पर भी दर्शन करते हैं उनका प्रभु जी कल्याण करें। प्रभु जी से यही प्रार्थना है। 🙏 #Baghauli #HardoiLive #धर्म #Sanatan #SanatanDharma #Bhakti #Prabhat #Mahadev #Rudrashtakam #ShivTandavStotram #OmNamahShivay #HarHarMahadev #FacebookViral #DailyWorship #TempleVibes @highlight #Fallow #follower https://www.facebook.com/share/v/1AQ77xgZ8u/3
- अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है।1