मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन: सैकड़ों लाभार्थियों ने लिया लाभ दासपा, 17 दिसंबर 2024 सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) दासपा में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सुरेश बिश्नोई ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से ही लाभार्थियों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। शिविर में डॉ. राजेश बिश्नोई, डॉ. अक्षय बोहरा, डॉ. मुकेश कुमार सहित समस्त पीएचसी एवं सेक्टर स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। इसमें नर्सिंग अधिकारी, लैब असिस्टेंट (एलए), लैब टेक्नीशियन (एलटी), एएनएम एवं आशा सहयोगिनी ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर में आंख, दांत, बीपी, शुगर सहित गर्भवती महिलाओं के एनसी चेकअप की विशेष सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं। सुबह 11:00 बजे तक 110 लाभार्थियों की ओपीडी हो चुकी थी, और शिविर में अभी भी बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए कतार में हैं। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के आमजन को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन: सैकड़ों लाभार्थियों ने लिया लाभ दासपा, 17 दिसंबर 2024 सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) दासपा में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सुरेश बिश्नोई ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से ही लाभार्थियों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। शिविर में डॉ. राजेश बिश्नोई, डॉ. अक्षय बोहरा, डॉ. मुकेश कुमार सहित समस्त पीएचसी एवं सेक्टर स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। इसमें नर्सिंग अधिकारी, लैब असिस्टेंट (एलए), लैब टेक्नीशियन (एलटी), एएनएम एवं आशा सहयोगिनी ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर में आंख, दांत, बीपी, शुगर सहित गर्भवती महिलाओं के एनसी चेकअप की विशेष सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं। सुबह 11:00 बजे तक 110 लाभार्थियों की ओपीडी हो चुकी थी, और शिविर में अभी भी बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए कतार में हैं। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के आमजन को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
- •┅═══•ॐ☪︎†══┅•╮ [➳⃝* *अरिहंताणं रक्त सारथी ➳⃝*=] ╰•┅═══•ॐ☪︎†═══┅•╯ *नि:शुल्क ब्लड सहायता* *__________________________* *दिनांक 18/12/2024* *आपके अमूल्य योगदान और सहयोग के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे* *आज अपेक्स हॉस्पिटल भीनमाल में ऑपरेशन केस में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान कर जान बचाई* *"जरुरी नही की रक्तदान करके ही सेवा की जाए रक्तदान के प्रति लोगो को जागरूक करना और लोगो की मदद करना ही सबसे बड़ी धर्म हैं"* *आपको तहेदिल से धन्यवाद की आपने अनजान असहाय जरूरतमंद के दुःख को समझा ओर जाना* *आज के रक्तवीर महेंद्र जी चौधरी जुंजाणी 🅰️➕ पॉजिटिव लेकर 🅱️➕उपलब्ध करवाया अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान की ओर से बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद!* पेसेंट: अतिया देवी अर्जेंट 🅰️ ➕पॉजिटिव लेकर 🅱️➕ पॉजिटिव उपलब्ध करवाया* 🏥🩸 *अरिहंताणं रक्त सारथी भीनमाल जालौर* 🚑 *के सक्रिय महेंद्र जी चौधरी जुंजाणी ने अपना कीमती समय निकालकर आज मरुधरा ब्लड सेंटर_ पहुंचकर रक्तदान किया बहुत बहुत धन्यवाद_* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ *संस्थान के प्रमुख कार्य- मानवता के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करना, महिला शिक्षा को बढ़ावा देना, बेज़ुबान जानवरों की रक्षा करना व ग्रीष्म ऋतू में पशु पक्षीयों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना.... जैसे नेक कार्यों के लिए अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान भीनमाल जालौर से जुड़िए एवं मानवता का परिचय दीजिए।।* _*अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान *_ संस्थापक/अध्यक्ष- कैलाशकुमार जैन दासपा 🪀 *+9199285882182
- जय श्री निमगौरीया खेतलाजी भीनमाल प्रभात आरती1
- भीनमाल धाम खीमज माता Prakash Rana1
- भीनमाल रेलवे की इतनी सुरक्षा होने पर भी लोगों के आवागमन के लिए सीधे ट्रैक से उसे साइड जा रहे हैं1
- जय मां खिमज माताजी लाईव दर्शन भीनमाल #share #shyam #song #sorts #वायरल_वीडियो #रिंगटोन 🙏1
- जुंजाणी गाँव में सबसे शानदार दिव्यांग शिविर का आयोजन हुआ।1
- भीनमाल भीनमाल का शहर1
- नवकार हॉस्पिटल1