*रुड़की, हरिद्वार* *ऑल इंडिया थलसेना शिविर, नई दिल्ली के लिए उत्तराखंड राज्य के कैडेट्स का दल रवाना* 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में दिनांक 22 अगस्त से आयोजित प्री थल सेना शिविर द्वितीय के अंतिम दिन आज एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड से चयनित 91 कैडेट्स का दल उत्साह और गर्व के साथ दिनांक 01 सितंबर 2025 से प्रारंभ होने वाले थलसेना शिविर में प्रतिस्पर्धा करने के लिए दिल्ली कैंट हेतु रवाना हुआ । यह शिविर भारतीय थलसेना द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से चुने गए कैडेट्स को सैन्य जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया जाएगा । ये कैडेट्स अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें इस शिविर में सेना के अनुशासन, हथियारों का प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, फायरिंग तथा अन्य सैन्य गतिविधियों की गहन जानकारी दी जाएगी तथा उनके मध्य प्रतिस्पर्धा होगी । एनसीसी के 17 निदेशालय से आए हुए चयनित कैडेटस के मध्य आयोजित की गई प्रतिस्पर्धा का परिणाम 11 सितंबर को निश्चित होगा व सभी कैडेट्स 12 सितंबर को अपने गंतव्य को रवाना कर दिया जाएंगे । आज दल के रवाना होने से पूर्व कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और कहा, “यह अवसर न केवल आपके आत्मविकास का माध्यम है, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी सशक्त करता है ।” उत्तराखंड राज्य का दल कंटिजेंट कमांडर कैप्टन सुशील कुमार आर्य व डिप्टी कंटिजेंट कमांडर थर्ड ऑफिसर सुनीता नौटियाल के नेतृत्व में शिविर में प्रतिभाग करेगा । इस अवसर पर कैडेट्स के अभिभावकों, सहयोगी एनसीसी अधिकारियों, कंटिजेंट कमांडर व एनसीसी अधिकारियों ने भी कैडेट्स का भरपूर उत्साहवर्धन किया और उन्हें जिम्मेदारी, अनुशासन और समर्पण के साथ शिविर में प्रतिभाव करने की सलाह दी । यह थलसेना कैंप कैडेट्स के लिए एक अमूल्य अनुभव साबित होगा और उन्हें भविष्य में भारतीय सेना या अन्य सुरक्षा बलों में सेवा देने की प्रेरणा भी देगा । अंत में कैंप कमांडेंट द्वारा फोनिक्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर चैरब जैन, डायरेक्टर जनरल संजय जैन, प्रो वाईस चांसलर डॉ मनीष पांडेय, कुल सचिव डॉ अमित गौतम व समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया जिनके द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन एनसीसी शिविरों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर एकाउंट ऑफिसर संतोष कुमार भट्ट, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार सुनील सिंह, हवलदार अजयबीर सिंह, हवलदार संदीप प्रजापति, प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी जीसीआई किरण बिहनिया, डीईओ धर्म सिंह, मीनाक्षी, संदीप बुडाकोटी, वाहन चालक विमल पंवार, रोहित कुमार डिमरी, अनुज गिरी, सुनील भाई, राजवीर, सुभाष, लोकेंद्र, राकेश, रविंदर आदि उपस्थित रहे ।
*रुड़की, हरिद्वार* *ऑल इंडिया थलसेना शिविर, नई दिल्ली के लिए उत्तराखंड राज्य के कैडेट्स का दल रवाना* 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में दिनांक 22 अगस्त से आयोजित प्री थल सेना शिविर द्वितीय के अंतिम दिन आज एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड से चयनित 91 कैडेट्स का दल उत्साह और गर्व के साथ दिनांक 01 सितंबर 2025 से प्रारंभ होने वाले थलसेना शिविर में प्रतिस्पर्धा करने के लिए दिल्ली कैंट हेतु रवाना हुआ । यह शिविर भारतीय थलसेना द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से चुने गए कैडेट्स को सैन्य जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया जाएगा । ये कैडेट्स अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें इस शिविर में सेना के अनुशासन, हथियारों का प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, फायरिंग तथा अन्य सैन्य गतिविधियों की गहन जानकारी दी जाएगी तथा उनके मध्य प्रतिस्पर्धा होगी । एनसीसी के 17 निदेशालय से आए हुए चयनित कैडेटस के मध्य आयोजित की गई प्रतिस्पर्धा का परिणाम 11 सितंबर को निश्चित होगा व सभी कैडेट्स 12 सितंबर को अपने गंतव्य को रवाना कर दिया जाएंगे । आज दल के रवाना होने से पूर्व कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और कहा, “यह अवसर न केवल आपके आत्मविकास का माध्यम है, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी सशक्त करता है ।” उत्तराखंड राज्य का दल कंटिजेंट कमांडर कैप्टन सुशील कुमार आर्य व डिप्टी कंटिजेंट कमांडर थर्ड ऑफिसर सुनीता नौटियाल के नेतृत्व में शिविर में प्रतिभाग करेगा । इस अवसर पर कैडेट्स के अभिभावकों, सहयोगी एनसीसी अधिकारियों, कंटिजेंट कमांडर व एनसीसी अधिकारियों ने भी कैडेट्स का भरपूर उत्साहवर्धन किया और उन्हें जिम्मेदारी, अनुशासन और समर्पण के साथ शिविर में प्रतिभाव करने की सलाह दी । यह थलसेना कैंप कैडेट्स के लिए एक अमूल्य अनुभव साबित होगा और उन्हें भविष्य में भारतीय सेना या अन्य सुरक्षा बलों में सेवा देने की प्रेरणा भी देगा । अंत में कैंप कमांडेंट द्वारा फोनिक्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर चैरब जैन, डायरेक्टर जनरल संजय जैन, प्रो वाईस चांसलर डॉ मनीष पांडेय, कुल सचिव डॉ अमित गौतम व समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया जिनके द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन एनसीसी शिविरों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर एकाउंट ऑफिसर संतोष कुमार भट्ट, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार सुनील सिंह, हवलदार अजयबीर सिंह, हवलदार संदीप प्रजापति, प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी जीसीआई किरण बिहनिया, डीईओ धर्म सिंह, मीनाक्षी, संदीप बुडाकोटी, वाहन चालक विमल पंवार, रोहित कुमार डिमरी, अनुज गिरी, सुनील भाई, राजवीर, सुभाष, लोकेंद्र, राकेश, रविंदर आदि उपस्थित रहे ।
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1
- लोकेशन : चमोली, उत्तराखंड तारीख: 14 दिसंबर होटल को मुस्लिम खरीदार को बेचे जाने की खबर के बाद हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों और व्यापारी संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने “लैंड जिहाद”, “होटल जिहाद”, “लव जिहाद” और “थूक जिहाद” जैसी साज़िशी थ्योरी वाले नारे लगाए।1
- अब कोई कुछ नहीं बोलेगा भाई वीडियो को अंत तक देखें.....1
- ठूस ठूस कर पशुओं को पिकअप में ले जा रहे लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा1
- गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की शहादत को याद करते हुए, आज गांव मुसिंबल में नौजवान सभा द्वारा एक लंगर का आयोजन किया गया।1
- खबर जम्मू से1
- rastriye mahila sangthan1
- भगवान आपसे कितना प्यार करते हैं यह सुनकर के आपकी आंखें नम हो जाएगी अंत तक देखें......1
- खेत की मेड को लेकर खेत में मारपीट दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में1