*बढ़ते साइबर क्राइम से सुरक्षा की पहल* रामगंजमंडी एक्सप्रेस झाड़ली शहीद सोहन लाल यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,झाड़ली में व्यावसायिक शिक्षान्तर्गत बैंकिंग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरज्ञान चन्द यादव द्वारा किया गया। उन्होंने दैनिक जीवन में बैंकिंग एवं साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी। बैंकिंग प्रणाली से कोई भी विद्यार्थी वंचित नहीं रहे। इस अवसर पर राजस्थान ग्रामीण बैंक,झाड़ली के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित यादव व सहायक प्रबंधक लाल चन्द यादव को आमंत्रित किया गया। बैंक प्रबंधक ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में बैंकिंग के महत्व,डिजिटल बैंकिंग व बचत के महत्व के साथ डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड आदि के उपयोग पर जानकारी दी। व्यावसायिक कंप्यूटर शिक्षक कालू राम सैनी ने बताया की विद्यार्थियों को बचत के महत्व पर जानकारी देकर शिविर में 50 से अधिक विद्यार्थियों के खाते खोले गए। रोहित यादव ने बताया कि साइबर क्राइम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ठग नित नए-नए तरीको से लोगों को ठग रहे हैं। साइबर फ्रॉड के शिकार छात्र,बुजुर्ग,होम मेकर्स,कामकाजी महिलाएं, किसान तथा बड़े पदों पर आसीन पेशेवर भी शामिल है। सायबर ठग ऐसे ऐसे जाल- बिछाते हैं कि पढ़े-लिखे और जागरूक लोग भी उनके चंगुल में फंसकर लाखों करोड़ों रुपए गंवा देते हैं। इस साइबर क्राइम से बचने के लिए विश्वसनीय एप तथा साफ्टवेयर ही काम लेंवे। डिजिटल दुनिया मे अनजान व्यक्ति से बचना चाहिए। अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के स्ट्रांग पासवर्ड लगाकर रखे। किसी अनजान रिक्वेस्ट या लिंक पर क्लिक ना करे। सभी विद्यार्थियों ने साइबर फ्रॉड एवं क्राइम से संबंधित जानकारी को जाना। विद्यालय परिवार की ओर से राजस्थान ग्रामीण बैंक झाड़ली के अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी किशोरी लाल सैन,बैंक मित्र मोहन लाल सैनी व विद्यालय के राजेश कुमार,व्यवासायिक प्रभारी राम करण यादव, ताराचंद यादव,नाथू लाल पारीक, कुलदीप गोठवाल शीशराम यादव स्टाफ उपस्थित रहे।
*बढ़ते साइबर क्राइम से सुरक्षा की पहल* रामगंजमंडी एक्सप्रेस झाड़ली शहीद सोहन लाल यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,झाड़ली में व्यावसायिक शिक्षान्तर्गत बैंकिंग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरज्ञान चन्द यादव द्वारा किया गया। उन्होंने दैनिक जीवन में बैंकिंग एवं साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी। बैंकिंग प्रणाली से कोई भी विद्यार्थी वंचित नहीं रहे। इस अवसर पर राजस्थान ग्रामीण बैंक,झाड़ली के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित यादव व सहायक प्रबंधक लाल चन्द यादव को आमंत्रित किया गया। बैंक प्रबंधक ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में बैंकिंग के महत्व,डिजिटल बैंकिंग व बचत के महत्व के साथ डेबिट
कार्ड,क्रेडिट कार्ड आदि के उपयोग पर जानकारी दी। व्यावसायिक कंप्यूटर शिक्षक कालू राम सैनी ने बताया की विद्यार्थियों को बचत के महत्व पर जानकारी देकर शिविर में 50 से अधिक विद्यार्थियों के खाते खोले गए। रोहित यादव ने बताया कि साइबर क्राइम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ठग नित नए-नए तरीको से लोगों को ठग रहे हैं। साइबर फ्रॉड के शिकार छात्र,बुजुर्ग,होम मेकर्स,कामकाजी महिलाएं, किसान तथा बड़े पदों पर आसीन पेशेवर भी शामिल है। सायबर ठग ऐसे ऐसे जाल- बिछाते हैं कि पढ़े-लिखे और जागरूक लोग भी उनके चंगुल में फंसकर लाखों करोड़ों रुपए गंवा देते हैं। इस
साइबर क्राइम से बचने के लिए विश्वसनीय एप तथा साफ्टवेयर ही काम लेंवे। डिजिटल दुनिया मे अनजान व्यक्ति से बचना चाहिए। अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के स्ट्रांग पासवर्ड लगाकर रखे। किसी अनजान रिक्वेस्ट या लिंक पर क्लिक ना करे। सभी विद्यार्थियों ने साइबर फ्रॉड एवं क्राइम से संबंधित जानकारी को जाना। विद्यालय परिवार की ओर से राजस्थान ग्रामीण बैंक झाड़ली के अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी किशोरी लाल सैन,बैंक मित्र मोहन लाल सैनी व विद्यालय के राजेश कुमार,व्यवासायिक प्रभारी राम करण यादव, ताराचंद यादव,नाथू लाल पारीक, कुलदीप गोठवाल शीशराम यादव स्टाफ उपस्थित रहे।
- #protest #agitation टिब्बी किसान आंदोलन में हुए दमन के ख़िलाफ़ अखिल भारतीय किसान सभा का सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन 16 दिसम्बर को...एआईकेएस राज्य संयुक्त सचिव डॉ० संजय माधव...1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। कोटा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी गरीबों के रहना में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के आंसू पोंछ ने वाले। सुप्रसिद्ध उद्योगपति प्रेमजी भाटिया का आज जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से ही उनके आवास पर और उनके मोबाइल पर ताता लगा हुआ है। सबसे पहले बधाई उन्हें स्पीकर ऑन बड़े गाने कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भास्कर के पूर्व प्रवधक पत्रकार बृजेंद्र सिंह झाला ने और शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने। कांग्रेस के नेता क्रांति तिवारी शहर जिला अध्यक्ष राखी गौतम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जैन। सिंधी समाज के कद्दावर नेता पूर्व पार्षद किशोर मंददानी। सैकडो लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हैड रमेश गांधी की ओर से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।1
- MAA JOGANIA EPISODE 12.1
- Post by Mahendar.merotha1
- 300 वे दिन भी जोश ओर आक्रोश के साथ सीटू के लाल झडे के नैतृत्व मे सरकार से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरो का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। कोटा, 14 दिसम्बर 2025 जिला कलेक्ट्रेट के सामने 18 फ़रवरी 2025 से जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूर ओर महिलाए जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों का मजदूर नेताओं का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह के नैतृत्व मे अपनी मेहनत का बकाया वेतन जो जे के फैक्ट्री तरफ 28 साल से बकाया है उसका भुगतान सरकार से करवाने की मांग को लेकर कोटा न्यायाधीश के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए धरने को आज चलते हुए 300पुरे हो चुके सरकार ने फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की जमीन को मजदूरो का बकाया वेतन अपनी जिम्मेदारी पर भुगतान करने की शर्त पर जून माह की 24 तारीख को अपने कब्जे लेकर अधिग्रहण भी कर लिया लेकिन अभी सरकार ने मजदूरो का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया है जिससे जे के मजदूरो ओर सीटू के सदस्यों के सब्र का बांध टूटतजा रहा है अब जे के मजदूर सरकार की वादा खिलाफ़ी केविरोध मे उग्र आंदोलन करने की तैयारी मे जुट गए है कभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन का सड़को पर घेराव कर सकते है यह जानकारी धरना स्थल से देते हुए का. अली मोहम्मद ने मिडिया प्रभारी दी उन्होंने कहा धरने मे उपस्थित मजदूरो महिलाओ ओर सीटू के सदस्यों से का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. नरेंद्रसिंह ने अपील करते हुए कहा की सरकार बकाया वेतन भुगतान मे जमीन अधिग्रहण करने बाद भी देरी कर रही है उसके पीछे कही ना कही स्थानीय जनप्रतिनिधि भूमाफियाओ ओर आराफ़ात के इशारे पर काम कर रहे हमें शांति प्रिय तरिके से जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन को समझाने की कोशिश बहुत कर अब धरने को उग्र रूप देने का समय आ गया हैसरकार ने हमारे सामने करो या मरो वाली स्थिति पैदा कर रखी हम बिना बकाया वेतन के मरने वाले नहीं सरकार सेअपनी मेहनत का पैसा लेके रहेंगे अब हमें जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा शुरू करना पड़ेगा कल सीटू के झण्डा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर हम रैली निकाल कर सरकार के नये मजदूर विरोधी लेबर कोड चारो श्रम सहिताओंके विरोध मे रैली निकाल कर सरकार से चारो श्रम सहिताओं को रद्द कराने के लिए श्रम सहिताओं की प्रतिया जिला कलेक्ट्रेट के गैट सामने जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगेसोमवार को सभी साथी अपने अपने घरो पर सीटू का झण्डा पहनाएंगे। का. हबीब खान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द जे के फैक्ट्री तमाम 4200 मजदूरो का बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक बनता है सरकार से भुगतान करवाया जाये कही ऐसा ना की आपके ओर हमारे बीच टकराव की स्थिति पैदा ना हो अगर ऐसा हुआ तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। का. अली मोहम्मद ने धरने मे उपस्थित मजदूरों को जानकारी देते हुए बताया की जयपुर हो रहे तीन दिवसीय सीटू के 18 वे राज्य सम्मेलन मे हमारे जिले से चार डेलीकेट साथी का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह ओर निर्माण यूनियन से का. मुरारीलाल बैरवा इटावा राज्य सम्मेलन मे भाग लेगे।इनके अलावा आर एम एस यू के साथी भी शामिल होंगे। का. महावीर प्रसाद ने धरने मे उपस्थित जे के मजदूरों ओर महिलाओ की उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की 300 वे दिन धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 613 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे सैकड़ो महिलाए भी शामिल है। 300 वे दिन धरने को का. सतीश चंद त्रिवेदी, का. कालीचरण सोनी, का. लटूरलाल, का. मदन मोहनशर्मा, का. केदार जोशी का. हनुमान सिंह, का. गोपाल शर्मा, महिला मजदूर रेशमा देवी, कैलाशी बाई, रहीसा बानो, निर्मला बाई, आदि ने भी सम्बोधित किया सभी ने प्रशासन ओर सरकार के मजदूर विरोधी रवैये के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग की।इस दौरान धरने मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूरों के साथ सीटू के कार्यकर्ता सरकार से बकाया वेतन भुगतान के धरने मे डट कर संघर्ष कर रहे है। धरने का संचालन का. अशोकसिँह ने किया।4
- पति को जमीन बेचकर घर से बेदखल कर दिया सास ससुर पर गंभीर आरोप1
- osho birthday celebration at katne MP.1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री के दो वर्ष के कार्यकाल का जश्न कल से शुरू। आज प्रगति के रथ कोटा बूंदी झालावाड़ बारा में हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए। कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारत सिंह अडसेला विजई रहे। महासचिव पद पर शंभू सोनी। दिल्ली में होने वाली रैली में कोटा से हजारों कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव अमित धारीवाल शहर अध्यक्ष राखी गौतम ग्रामीण अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में रवाना हुए। कल राहुल गांधी द्वारा आयोजित रैली में शिरकत करेंगे।1