*नवाचार और सकारात्मक शिक्षण पद्धतियों का अपनाया जाना समय की मांग है – मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत* जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत आज पुष्कर स्थित हृदयांगन होटल में राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) अजमेर जिला शाखा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस सम्मेलन में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, विद्यालय प्रबंधन, नवाचार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। शिक्षा जगत से जुड़े अनुभवी प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने अपने-अपने सुझाव साझा किए। मंत्री श्री रावत ने अपने संबोधन में कहा कि – “विद्यालय शिक्षा ही वह आधार है जिस पर राष्ट्र का भविष्य टिका है। शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का अनुभव व मार्गदर्शन शिक्षा जगत को नई दिशा देने वाला है। इस प्रकार के सम्मेलन निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होंगे।” उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचार और सकारात्मक शिक्षण पद्धतियों का अपनाया जाना समय की मांग है। मंत्री श्री रावत ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी और सार्थक बताते हुए परिषद के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और नवाचार को प्राथमिकता देती है और इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपनी भूमिका को और प्रभावी बनाते हुए विद्यार्थियों को जिम्मेदार, जागरूक और सशक्त नागरिक बनाने में योगदान दें। सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य, शिक्षा विशेषज्ञ उपस्थित रहे और सभी ने शिक्षा सुधार की दिशा में इस पहल को ऐतिहासिक बताया।
*नवाचार और सकारात्मक शिक्षण पद्धतियों का अपनाया जाना समय की मांग है – मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत* जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत आज पुष्कर स्थित हृदयांगन होटल में राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) अजमेर जिला शाखा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस सम्मेलन में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, विद्यालय प्रबंधन, नवाचार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। शिक्षा जगत से जुड़े अनुभवी प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने अपने-अपने
सुझाव साझा किए। मंत्री श्री रावत ने अपने संबोधन में कहा कि – “विद्यालय शिक्षा ही वह आधार है जिस पर राष्ट्र का भविष्य टिका है। शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का अनुभव व मार्गदर्शन शिक्षा जगत को नई दिशा देने वाला है। इस प्रकार के सम्मेलन निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होंगे।” उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचार और सकारात्मक शिक्षण पद्धतियों का अपनाया जाना समय की मांग है। मंत्री श्री रावत ने इस पहल को अत्यंत
उपयोगी और सार्थक बताते हुए परिषद के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और नवाचार को प्राथमिकता देती है और इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपनी भूमिका को और प्रभावी बनाते हुए विद्यार्थियों को जिम्मेदार, जागरूक और सशक्त नागरिक बनाने में योगदान दें। सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य, शिक्षा विशेषज्ञ उपस्थित रहे और सभी ने शिक्षा सुधार की दिशा में इस पहल को ऐतिहासिक बताया।
- Ajmer news aapka bhai2
- Big Braking news मात्र 590 लगाकर आप भी जॉइन करें ! YOUTAG Business और अपनी फॅमिली को सिक्योर करें और 👇अपने मोबाइल से घर बैठे डेली 2,000 से 5,000 की इन्कम करें 📲 👉 {क्या आप ऐसी कम्पनी में काम करना चाहते हैं } 👉 जो 100% गवर्नेंमेंट की गाईड लाईन को फॉलो करती है 👇 आ गया है YOUTAG हिन्दुस्तान का पहला ऐसा एप्लीकेशन जो देता गारंटेड कैश बैक इन्कम के साथ साथ रेफरल इन्कम प्रत्येक रैफर👇करने पर 1 Leval👉200 2 Leval👉40 3 Leval👉30 4 Leval👉10 { 5 से 20👉 5 } ➡️ बीना टर्म & कंडीशन का 20 लेवल का प्लान 👉सिंगल लेग प्लान👈 ⬇️ { काम एक बार और इन्कम बार बार } एक एसा बिजनैस जहां 👉अप्लाईन से भी इन्कम आती है 👉क्रॉस लाईन से भी इन्कम आती है 👉डेली रॉयल्टी इन्कम आती है वो भी कम्पनी के टर्न ऑवर में से 👉काम का पेसा तुरंत हाथो हाथ वीड्रॉल 👉 ना कोई लेग मेंटेन करनी है 👉 ना कोई पेयर मैच करना है 👉 ना कोई बिजनैस मैच करना 👉 ना कोई कैपिंग का नहीं 👉 ना कोई क्लोजिंग का लफड़ा 👉 ना कोई बाउंडेशन 👉 जहां इंस्टेंट विड्रोल होता है 👉 फैमिली सिक्योरिटी मिलती 👉 जहाँ कोई एडमिन चार्ज नहीं 👉 जहां खर्चा करने पर भी इनकम आती है ⬇️सर्विस⬇️इन्कम आती है ⬇️ 👉 मोबाईल का रिचार्ज करने पर 👉 पेट्रोल- डीज़ल भरवाने पर 👉 बीजली का बिल भरने पर 👉 डिश tv का रीचार्ज करने पर 👉 गैस बुक करवाने पर 👉 LIC की किश्त भरने पर 👉 लोन की किश्त भरने पर 👉 फास्टग का रीचार्ज करने पर 👉 एज्युकेशन फीस भरने पर 👉 म्युनिसिपलटी का टेक्स भरने पर 👉यह सारी सर्विस यूज करने पर भी इन्कम आती है 👉Tipe of income { 1 } कैश बेक इन्कम { 2 } रेफरल इन्कम { 3 } री-पर्चेज इन्कम { 4 } टीम परफॉर्मेंस बोनस इन्कम { 5 } टीम सुपर परफॉर्मेंस बोनस इन्कम { 6 } परफॉर्मेंस क्लब बोनस इन्कम { 7 } सात प्रकार की रॉयल्टी इन्कम { 8 } सेकेंड लेवल से रॉयल्टी स्टार्ट { 9 } मोबाईल रिवार्ड फंड {10} बाईक रिवार्ड फंड {11} कार रिवार्ड फंड {12} हाऊस रिवार्ड फंड 2.50cr. {13} स्टार्ट अप बोनस इन्कम {14} आत्म निर्भर स्टार्ट अप बोनस {15} मेक ईन इंडिया स्टार्ट अप बोनस {16} डिजिटल DP बोनस इन्कम IDरजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन https://play.google.com/store/apps/details?id=com.youtagindia.business&referrer=utm_source%3Dgoogle%26utm_campaign%3D1323481 या प्ले स्टोर से { YOUTAG Business } एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और Registered पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें My Sponsore ID-1323481 Saleem Mohammed Silver Director YOUTAG INFOTACH PVT.LTD Wats Ap-79764401122
- Post by Osho rajneesh1
- Post by रमेश सिंह1
- Post by Nandram1
- आँखों में जलन महसूस होने पर एक महिला डॉक्टर के पास गई -और उन्होंने जो पाया उससे सभी हैरान रह गए उसकी आँख के अंदर 28 रंगीन कॉन्टैक्ट लेंस थे, जिन्हें बिना निकाले एक के ऊपर एक रखा गया था। उसे लगा कि ये "खुद ही घुल जाएँगे", क्योंकि उसकी एक दोस्त ने उसे बताया था कि आँखें रगड़ने पर जेल लेंस गायब हो जाते हैं। लेकिन यह पूरी तरह से गलत था-और बेहद जोखिम भरा भी। जमा हुए लेंस ऑक्सीजन को रोक सकते हैं, बैक्टीरिया को फँसा सकते हैं, कॉर्निया को खरोंच सकते हैं, और यहाँ तक कि स्थायी दृष्टि हानि का कारण भी बन सकते हैं। अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करते हैं, तो एक बात याद रखें: इन्हें रोज़ाना साफ़ करना, निकालना और सावधानी से इस्तेमाल करना ज़रूरी है1
- mobile hardware software course in jaipur Rajasthan contact 9982055449#hkitjaipur1
- Ajmer news Ajmeri Khan ham Chishti deewane Hain1