परियोजना अधिकारी को सेवा निवृत्ति पर निवाली व बडवानी कलेक्ट्रेट मे बिदाई समारोह हुआ निवाली 1 अगस्त (सुनील सोनी)आज निवाली नगर परिषद के प्रथम सीएमओ तथा परियोजना अधिकारी बडवानी (duda ) के पद से सेवानिवृत हुए श्री शिवजी आर्य का बडवानी कलेक्टर कार्यालय में भी स्वागत एवं शुभकामनाएं देते हुए नीवाली खेतिया कुक्षी अंजड़ महेश्वर मंडलेश्वर के भी परिषद के अध्यक्ष सी एम ओ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। वही श्री शिवजी आर्य मूल निवासी निवाली के ही है व नगर परिषद निवाली के गठन के बाद पहले सीएमओ आर्य ही बने थे नगर परीषद निवाली मे भी सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें सीएमओ श्री आर एस सोलंकी अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिसोदिया उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सोनी, भाजपा के वरिष्ठ एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल सिसोदिया,पाषर्दगण, जनप्रतिनिधि गण , तथा स्टाफ, उपस्थिति मैं संपन्न हुआ। निवाली से सुनील सोनी व्दारा
परियोजना अधिकारी को सेवा निवृत्ति पर निवाली व बडवानी कलेक्ट्रेट मे बिदाई समारोह हुआ निवाली 1 अगस्त (सुनील सोनी)आज निवाली नगर परिषद के प्रथम सीएमओ तथा परियोजना अधिकारी बडवानी (duda ) के पद से सेवानिवृत हुए श्री शिवजी आर्य का बडवानी कलेक्टर कार्यालय में भी स्वागत एवं शुभकामनाएं देते हुए नीवाली खेतिया कुक्षी अंजड़ महेश्वर मंडलेश्वर के भी परिषद के अध्यक्ष सी एम ओ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। वही श्री शिवजी आर्य मूल निवासी निवाली के ही है व नगर परिषद निवाली के गठन के बाद पहले सीएमओ आर्य ही बने थे नगर परीषद निवाली मे भी सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें सीएमओ श्री आर एस सोलंकी अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिसोदिया उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सोनी, भाजपा के वरिष्ठ एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल सिसोदिया,पाषर्दगण, जनप्रतिनिधि गण , तथा स्टाफ, उपस्थिति मैं संपन्न हुआ। निवाली से सुनील सोनी व्दारा
- 63 की उम्र में पूर्व मंत्री की शादी पर बोलेंगे1
- सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी की वारदात करने वाले उदघोषित इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- जिले की सतवास में मोबाइल टावर पर प्रेमी को बुलाने की जीत को लेकर युवती चढ़ी टावर प्रेमी को बुलाने पर उतरी टावर से वीडियो वायरल देवास जिले के सतवास क्षेत्र में रविवार सुबह 11 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गई। जिसका विडिओ सोशल मिडिया पर रविवार शाम 4 बजे से तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे युवती मोबाइल टावर से उतरने हेतु प्रेमी युवक को बुलाने की मांग करती रही मोबाइल टावर के समीप खबर वायरल होते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और प्रशासन को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं थी और बार-बार अपने प्रेमी को मौके पर बुलाने की मांग कर रही थी। युवती का कहना था कि जब तक उसका प्रेमी वहां नहीं आएगा, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगी। इस घटनाक्रम को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए, वहीं कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक समझाइश का दौर चला, लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। बाद में प्रेमी को बुलाया गया, जिसके बाद काफी मान-मनौव्वल के बाद युवती सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतरी।1
- श्री मेवाड़ पर्नतीय दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुर महासभा बैठक हुई जिसमें दहेज प्रथा की चर्चा और संकल्प की चर्चा समाज सेवा की चर्चा की गई बांसवाड़ा खांडू कॉलोनी जैन मंदिर1
- Post by Bharat katara9
- मिस्त्री ही निकला चोर,48 लाख रुपए की चोरी का हुआ खुलासा, सीहोर के जावर स्थित ग्राम कजलास में हुई थी चोरी,30 तोला सोना, 3 किलो चांदी व 2 लाख नगद की चोरी का एसपी ने किया खुलासा *1 . घटना का विवरण :-* दिनांक 06 दिसंबर को फरियादी अतुल जैन निवासी ग्राम कजलास, थाना जावर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह दिनांक 02 दिसंबर को ग्वालियर शादी में गया था। वापस लौटने पर घर का सामान बिखरा पड़ा था तथा अज्ञात आरोपियों द्वारा अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नगद राशि चोरी कर ली गई थी। थाना जावर में अपराध क्रमांक 400/25 धारा 331(4), 305(ए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *2 .पुलिस टीम का गठन :-* पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना जावर की विशेष टीम गठित की गई। *3.जांच की कार्यवाही एवं खुलासे का आधार :-* जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, साइबर साक्ष्य एवं स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम कजलास का मजदूर शादाब शाह घटना के बाद अत्यधिक खर्च कर रहा है तथा बाजार से नया मोबाइल एवं अन्य सामान खरीदता पाया गया, जबकि पहले उसकी आर्थिक स्थिति सामान्य थी। आरोपी का यह अचानक बदला हुआ रहन–सहन एवं खर्च ही पुलिस के लिए अहम सुराग बना, जिसके आधार पर उसे चिन्हित कर थाना लाकर पूछताछ की गई। *4 .आरोपियों की गिरफ्तारी :-* संदेह के आधार पर शादाब शाह को थाना लाकर पूछताछ की गई, जिसने अपने मामा के बेटे सलमान उर्फ सुल्तान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद उन्होंने माल और नगद राशि को आपस में बांट लिया था। आरोपियों के नाम:- 1.शादाब शाह पिता वाहिद शाह, उम्र 26 वर्ष निवासी कजलास थाना जावर जिला सीहोर 2.सलमान उर्फ सुल्तान पिता पप्पू शाह, उम्र 27 वर्ष, निवासी पोलाय कलॉ, जिला शाजापुर, हाल निवासी इटावा, जिला देवास *5.वारदात का तरीका :-* पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शादाब मिस्त्री का कार्य करता था और फरियादी अतुल जैन के घर का निर्माण कार्य उसी ने किया था। अतुल जैन ने उसे बताया था कि वह चार दिन के लिए शादी में बाहर जा रहा है। इसी जानकारी का फायदा उठाकर दिनांक 03/04 दिसंबर की रात दोनों आरोपियों ने घर की नीची दीवार से चढ़कर छत पर लगे टिन शेड को हटाकर अंदर प्रवेश किया और लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की। *6.जप्त मशरूका :-* 🔸 सोना (21 आभूषण): 3 सोने के हार 5 मंगलसूत्र पेंडेंट 5 पुरुष अंगूठी 4 महिला अंगूठी 3 झुमकी/टॉप्स 1 हाय व ओम पेंडेंट 🔸 चांदी: 1 पुश्तैनी चांदी की सिल्ली (वजन 2.4 किग्रा) 5 जोड़ पायल 5 जोड़ बिछिया 1 चांदी सिक्का 1 चांदी अंगूठी 🔸 नगद राशि: ₹ 1,24,000/- रूपये ➡️ कुल जप्ती: लगभग 30 तोला (300 ग्राम) सोना, लगभग 2.9 किलोग्राम चांदी एवं ₹1,24,000 नगद, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹48 लाख है। *07. सराहनीय भूमिका :-* श्री आकाश अमलकर (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा ), निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक अजय जोझा, HC 419 सुरेश परमार, HC 668 सुनील, आर 55 अनिल, आर 156 राहुल, आर 278 पवन, आर 624 मनोज, सैनिक 168 राहुल, साइबर सेल सीहोर से प्र.आर. 262 सुशील साल्वे ,प्र.आर. 258 शैलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।1
- सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी की वारदात करने वाले उदघोषित ईनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा उदघोषित 1,000-1,000/- के ईनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार लगभग 6.50 लाख रुपये कीमत का चोरी गया संपूर्ण मश्रुका बरामद देवास। 05.06.2025 को फरियादी आरिफ ने थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत कालकापुरी देवास में उसकी दुकान से स्क्रेप का सामान, तांबे का तार एवं इलेक्ट्रिक मोटर कुल कीमती लगभग 60,000 रुपये चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 281/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था एवं 17.06.2025 को फरियादी रोहित के घर से सोने-चांदी की इस्तेमाली जेवरात, भगवान की छोटी मूर्ति, दो लैपटॉप (एक एचपी व एक डेल कंपनी का), दो कैमरे, हाथ घड़ियां, पीतल व तांबे के भगवान के बर्तन तथा नगद राशि चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर इटावा देवास एवं अरशद उर्फ अदनान पिता अकरम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी आर.के. होटल के पास शास्त्री नगर देवास को कमला नगर रोड़ बायपास से दोनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य अपराधों में संलिप्तता की जांच जारी है। *जप्त मश्रुका* - •चांदी की मूर्तियां,चांदी का तवा,पीतल के बर्तन एवं मूर्तियां,चांदी के सिक्के,02 लैपटॉप,02 कैमरे,हाथ घड़ियां,50 किलोग्राम तांबे का तार एवं अन्य सामान कुल मश्रूका कीमत लगभग 6.50 लाख रुपये का जप्त किया गया है। *गिरफ्तार आरोपी के नाम*- 1.शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर इटावा देवास 2.अरशद उर्फ अदनान पिता अकरम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी आर.के. होटल के पास शास्त्री नगर देवास *सराहनीय कार्य*-उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल,सउनि राकेश तिवारी,परवेज़ खान,आरक्षक मातादीन,राहुल परमार,अंतर सिंह का सराहनीय योगदान रहा। रिपोर्टर : साजिद पठान1
- Post by Bharat katara8
- अलीपुर चौराहे पर विवाद पत्थरबाजी व गाड़िया तोड़ फोड़1