कौशाम्बी..समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सख़्त व संवेदनशील पहल जनपद कौशाम्बी के सभी तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज प्रशासनिक सक्रियता और जनसुनवाई की अनूठी मिसाल देखने को मिली। तहसील मंझनपुर में जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने स्वयं जनता की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने कहा कि— “हर शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी पीड़ित को अनावश्यक दौड़-भाग न करनी पड़े, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने विशेष रूप से राजस्व संबंधी मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को तुरंत मौके पर जाकर सत्यापन कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े प्रार्थना-पत्रों पर पात्र लोगों को ऑनलाइन आवेदन कराकर शीघ्र लाभान्वित करने के भी सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी अधिकारियों को चेताया कि शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस जनता के विश्वास को मजबूत करने का माध्यम है और इसका असर जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए। शिकायतों की स्थिति — प्रभावी निस्तारण की झलक तहसील मंझनपुर: कुल 39 शिकायतें, जिनमें से 05 का निस्तारण मौके पर ही। तहसील सिराथू: कुल 81 शिकायतें, जिनमें से 05 शिकायतें मौके पर निस्तारित। तहसील चायल: कुल 22 शिकायतें, 01 शिकायत का तत्काल निस्तारण। जनता से सीधा संवाद, तत्काल राहत और पारदर्शी प्रशासनिक शैली—इन सबने समाधान दिवस को बेहद प्रभावी और सफल बनाया। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की यह संयुक्त पहल न सिर्फ प्रशासनिक तत्परता को दर्शाती है, बल्कि आमजन के प्रति उनकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। कौशाम्बी में बेहतर शासन का यह प्रयास लोगों में भरोसा और उम्मीद दोनों मजबूत कर रहा है।
कौशाम्बी..समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सख़्त व संवेदनशील पहल जनपद कौशाम्बी के सभी तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज प्रशासनिक सक्रियता और जनसुनवाई की अनूठी मिसाल देखने को मिली। तहसील मंझनपुर में जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने स्वयं जनता की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने कहा कि— “हर शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी पीड़ित को अनावश्यक दौड़-भाग न करनी पड़े, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने विशेष रूप से राजस्व संबंधी मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को तुरंत मौके पर जाकर सत्यापन कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े प्रार्थना-पत्रों पर पात्र लोगों को ऑनलाइन आवेदन कराकर शीघ्र लाभान्वित करने के भी सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी अधिकारियों को चेताया कि शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस जनता के विश्वास को मजबूत करने का माध्यम है और इसका असर जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए। शिकायतों की स्थिति — प्रभावी निस्तारण की झलक तहसील मंझनपुर: कुल 39 शिकायतें, जिनमें से 05 का निस्तारण मौके पर ही। तहसील सिराथू: कुल 81 शिकायतें, जिनमें से 05 शिकायतें मौके पर निस्तारित। तहसील चायल: कुल 22 शिकायतें, 01 शिकायत का तत्काल निस्तारण। जनता से सीधा संवाद, तत्काल राहत और पारदर्शी प्रशासनिक शैली—इन सबने समाधान दिवस को बेहद प्रभावी और सफल बनाया। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की यह संयुक्त पहल न सिर्फ प्रशासनिक तत्परता को दर्शाती है, बल्कि आमजन के प्रति उनकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। कौशाम्बी में बेहतर शासन का यह प्रयास लोगों में भरोसा और उम्मीद दोनों मजबूत कर रहा है।
- सूरत के पालनपुर जकात नाकामें काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है , #KashiVishwanath #Vishwanath #Surat #Kemcho #viral #Trending1
- राष्ट्रीय लोकदल से जुड़ने के कौशांबी जनपद के किसान, नौजवान,दलित, शोषित, वंचित सभी वर्गों के बड़े भाई छोटे भाई बड़े बुजुर्ग व बहने फोन कर जुड़ सकते है और समाज की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक हर विषयों पर अपनी आवाज उठा सकते हैं और लोगो की समस्या का निदान इस दल के माध्यम से कर सकते है विनय पासी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कौशांबी मोबाइल नंबर 70800293971
- अरे जान ए हमको गुलाब है कि रात के अंधेरों में भी महकने का हुनर जानते हैं1
- *ब्रेकिंग_कौशाम्बी* 📹📹📹📹📹📹📹📹📹 *स्वच्छ_भारत मिशन से कोसों ऐडाहरा_गांव* 📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺 *सड़कों में भरा_गंदा_पानी आने जाने में हो रही दिक्कत फैल रही बीमारी* 📡📡📡📡📡📡📡📡📡📡 *विभागीय अधिकारी कर रहे अनदेखा* ======================= *कौशाम्बी से अनिल_कुमार यादव*1
- ऊर्जा‑प्रधान ब्रह्मांड सिद्धांत — संजय सोनी1
- टेक्नोलॉजी ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया! अमेरिका के The Cosm में दिखा Daytona 500 का नज़ारा लोगों को इतना रियल लगा कि किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि ये सब सिर्फ एक 8K स्क्रीन थी। 87 फुट के इस कर्व्ड LED डोम ने दर्शकों को ऐसा भ्रम दिया जैसे वे सच में रेस ट्रैक के बीच खड़े हों। लाइव स्पोर्ट्स का भविष्य यहीं से बदल रहा है! #Daytona500 #NASCAR #TheCosm #Texas #Innovation #SportsTech #Experience #Racing1
- रायबरेली हनुमंत तपोभूमि मंदिर सुखईखेड़ा में 1008 परमपूज परमहंस महाराज तपोभूमि नगरी अयोध्या से आए हुए आचार्य जी ने रायबरेली के तपोभूमि स्थल पर 1008 बार हनुमान चालीसा का किया भव्य पाठ परमहंस महाराज के बेबाक बोल बेबाक कवरेज एस न्यूज़ यूपी के साथ देखना ना भूले #सनातन #धर्म #पर #उमड़ा #जनसैलाब #मंदिर #महंत #अयोध्या Jagadguru Rambhadracharya Ji Paramhans Shukla @jagadguru paramhans acharya #jagadguruparamhansacharya Jagadguru Paramhans Acharya paramhans.guruji.3 @jagadguru param Rakesh Singh Ankit Singh Rathore1
- महाकाल के अदभुत स्वरूप श्रृंगार😳😱| प्राचीन कैसाल वाला शिव मंदिर। रायपुर रानी जिला पंचकुला हरियाणा Temple Name - Svayam Shambhu Kaisail Wala Mandir, Raipur Rani, District -Panchkula (Haryana) #Haryana #MahadevShringar #MahakalShringar #mahakal #shringar #mahakaldarshan1