धन्वंतरि शाखा ने मनाया हरियाली तीज उत्सव भारत विकास परिषद धन्वंतरी शाखा झांसी द्वारा होटल बुंदेलखंड प्राईड में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धन्वंतरि शाखा की समस्त पदाधिकारी और सदस्यों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का प्रारंभ शाखा सचिव नीलम रवि कुमार ने शिव जी के भजन गायन से किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से गीत, नृत्य, एक्टिंग, कैटवॉक, की प्रस्तुति दी गई जिसका जजमेंट निवर्तमान अध्यक्ष रजनी गुप्ता द्वारा किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में डॉ केश गुप्ता हरियाली क्वीन चुनी गई तथा रनरअप विजेता श्वेता माहेश्वरी और लवली रही । सभी प्रतिभागियों को शाखा अध्यक्ष डॉ दीपा राय तथा जज के रूप में रजनी गुप्ता ने गिफ्ट और मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया। शाखा की निवर्तमान अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में मीरा वर्मा, शशि गुप्ता, ममता गुप्ता, रजनी गुप्ता, रंजीता तमर, रुक्मणि, प्रियंका यादव , स्नेहा और लवली साहू आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष संगीता गुप्ता तथा अंत में सचिव नीलम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
धन्वंतरि शाखा ने मनाया हरियाली तीज उत्सव भारत विकास परिषद धन्वंतरी शाखा झांसी द्वारा होटल बुंदेलखंड प्राईड में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धन्वंतरि शाखा की समस्त पदाधिकारी और सदस्यों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का प्रारंभ शाखा सचिव नीलम रवि कुमार ने शिव जी के भजन गायन से किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से गीत, नृत्य, एक्टिंग, कैटवॉक, की प्रस्तुति दी गई जिसका जजमेंट निवर्तमान अध्यक्ष रजनी गुप्ता द्वारा किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में डॉ केश गुप्ता हरियाली क्वीन चुनी गई तथा रनरअप विजेता श्वेता माहेश्वरी और लवली रही । सभी प्रतिभागियों को शाखा अध्यक्ष डॉ दीपा राय तथा जज के रूप में रजनी गुप्ता ने गिफ्ट और मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया। शाखा की निवर्तमान अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में मीरा वर्मा, शशि गुप्ता, ममता गुप्ता, रजनी गुप्ता, रंजीता तमर, रुक्मणि, प्रियंका यादव , स्नेहा और लवली साहू आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष संगीता गुप्ता तथा अंत में सचिव नीलम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
- झांसी के गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का निरीक्षण,वीडियो में क्या कहा उपमुख्यमंत्री ने, कौन-कौन सी कमियां है Yogi Adityanath Office We Support Brajesh Pathak Deputy CM DM Jhansi1
- झांसी कोर्ट में सरेंडर के बाद, जेल भेजे गए पूर्व विधायक दीपक1
- लाडली बहनों को 2028 तक पांच हजार भी देने को तैयार हैं : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कही ये बात.........1
- राजापुर से पढ़कर आ रहा है टीचर कि उनाव रोड पर हार्ट अटैक से मौत1
- Post by विकास वर्मा1
- Post by Hrdas Emr tje1
- राजूश्रीवस्तब #🥰😄🤪🤣#हंसते मुस्कुराते रहो1
- टीचर ने दो बोतल दारू पीकर पढ़ाया तुम तो ठहरे परदेसी....मामला अहमदपुर के ग्वारी टोला प्राथमिक शाला का सारांश मंडला जिले के ग्राम पंचायत अहमदपुर स्थित ग्वारीटोला प्राथमिक शाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक महेश कुमार गोठरिया शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शिक्षक पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को फिल्मी गाने सिखाते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में इसी स्कूल को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि लगभग 19 बच्चे कृषि विभाग के गोदाम में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जबकि रिकॉर्ड में स्कूल को पूर्ण दर्शाया गया है। अब सामने आए इस वीडियो से बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ की तस्वीर और स्पष्ट हो गई है। जब शिक्षक से इस बारे में सवाल किया गया तो उसने नशे में पढ़ाने को सही ठहराते हुए कहा कि वह बिना शराब पिए पढ़ा नहीं सकता। यह मामला शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है। #मंडला #शिक्षा_विभाग #शराबी_शिक्षक #प्राथमिक_शाला #ग्वारीटोला #अहमदपुर #बच्चों_का_भविष्य #शिक्षा_से_खिलवाड़ #मप्र_न्यूज़ #सरकारी_स्कूल #टीचर_वायरल_वीडियो #जवाबदेही #शिक्षा_व्यवस्था1