उत्तर प्रदेश जिला मुख्यालय संवाददाता लव कुश की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज कानपुर नगर उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के निर्देशन अनुसार पुलिस प्रशासन को दिया गया सख्तआदेश विशाल पैदल कावर डाक कांवर,बैंकूठी श्रद्धालु कमरिया को किसी तरीके की परेशानी अनहोनी ना हो पुलिस प्रशासन उच्च अधिकारी का सहयोग करें पैदल कावर यात्रा को सफल बनाएं श्री धर्मगढ़ बाबा के पावन स्थल पर विशाल पैदल काँवर मेला अरौल थाना क्षेत्र के ग्राम आँकिन गंगा घाट से विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री भगत सिंह कुशवाह जी के द्वारा आँकिन घाट पर आये हुए सभी माँ गंगा के भक्तों को सरबत, जलपान तथा जगह-जगह विशाल भंडारे का भी आयोजन चला रहा घाट पर लाईट की उच्च विवस्था उपलब्ध कराने का कार्य किया गया l कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की चूक न होने पाए इसके लिए अरौल थाना प्रभारी श्री जनार्दन यादव जी ने आँकिन गंगा घाट का जायजा लिया l मकनपुर चौकी इंचार्ज ककवन थाना क्षेत्र के विषधन चौकी इंचार्ज रसूलाबाद थाना पुलिस फोर्स मौजूद रहा भोले कांवरियों ने जल भरकर पैदल कावड़ लेकर अपने देव देव भोलेनाथ के बम भोले बम भोले हजारों लाखों की तादात में श्रद्धालु भक्तों ने मां खेरापति इलियासपुर मकनपुर की समिति कार्यकर्ताओं ने जम के कांवरियों का स्वागत किया जलपान कराया गया झांकियां का आयोजन कावरियां बम भोले बम भोले जयकारे लगाते हुए अपने आराध्य याद करते हुए जयकारे लगाते हुए चलने लगे जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन जहां पर श्रद्धालु भक्तों ने कमरियों ने प्रसाद लेकर जलपान किया डीजे बैंड पर बम भोले बम भोले गाने बजते हुए कमरियों ने जमके खुशी हुलास नाचते झुमते मनाते हुए बम भोले बम भोले जय घोष मगन कांवरियों ने धर्मगढ़ बाबा के दर्शन पाने के लिए चलते रहे धरमगढ़ भोलेनाथ के जल चढ़कर दर्शन पाकर भोलेनाथ से लगाकर मेले में घूम कर श्रद्धालुओं ने आनंद लिया
उत्तर प्रदेश जिला मुख्यालय संवाददाता लव कुश की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज कानपुर नगर उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के निर्देशन अनुसार पुलिस प्रशासन को दिया गया सख्तआदेश विशाल पैदल कावर डाक कांवर,बैंकूठी श्रद्धालु कमरिया को किसी तरीके की परेशानी अनहोनी ना हो पुलिस प्रशासन उच्च अधिकारी का सहयोग करें पैदल कावर यात्रा को सफल बनाएं श्री धर्मगढ़ बाबा के पावन स्थल पर विशाल पैदल काँवर मेला अरौल थाना क्षेत्र के ग्राम आँकिन गंगा घाट से विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री भगत सिंह कुशवाह जी के द्वारा आँकिन घाट पर आये हुए सभी माँ गंगा के भक्तों को सरबत, जलपान तथा जगह-जगह विशाल भंडारे का भी आयोजन चला रहा घाट पर लाईट की उच्च विवस्था उपलब्ध कराने का कार्य किया गया l कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की चूक न होने पाए इसके लिए अरौल थाना प्रभारी श्री जनार्दन यादव जी ने आँकिन गंगा घाट का जायजा लिया l मकनपुर चौकी इंचार्ज ककवन थाना क्षेत्र के विषधन चौकी इंचार्ज रसूलाबाद थाना पुलिस फोर्स मौजूद रहा भोले कांवरियों ने जल भरकर पैदल कावड़ लेकर अपने देव देव भोलेनाथ के बम भोले बम भोले हजारों लाखों की तादात में श्रद्धालु भक्तों ने मां खेरापति इलियासपुर मकनपुर की समिति कार्यकर्ताओं ने जम के कांवरियों का स्वागत किया जलपान कराया गया झांकियां का आयोजन कावरियां बम भोले बम भोले जयकारे लगाते हुए अपने आराध्य याद करते हुए जयकारे लगाते हुए चलने लगे जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन जहां पर श्रद्धालु भक्तों ने कमरियों ने प्रसाद लेकर जलपान किया डीजे बैंड पर बम भोले बम भोले गाने बजते हुए कमरियों ने जमके खुशी हुलास नाचते झुमते मनाते हुए बम भोले बम भोले जय घोष मगन कांवरियों ने धर्मगढ़ बाबा के दर्शन पाने के लिए चलते रहे धरमगढ़ भोलेनाथ के जल चढ़कर दर्शन पाकर भोलेनाथ से लगाकर मेले में घूम कर श्रद्धालुओं ने आनंद लिया
- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर एक की मौत एक को मामूली छोटे आयी1
- भारतीय जनता पार्टी कन्नौज आई टी सेल जिला अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कन्नौज पुलिस अधीक्षक को सौंपा प्रार्थना पत्र जयपुर में महिला कांग्रेस नेत्री के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री जी को कह गए थे अब शब्द कार्रवाई की की माग1
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक आज तीसरा दिन हो गया है आशाओं की अनशन का पल्स पोलियो का कार्य भी रुका हुआ पड़ा है1
- गुरुत्वाकर्षण का अनुभव1
- कानपुर देहात के शिवली थाना अंतर्गत अरुणा देवी 85 वर्ष की वृद्ध महिला है उनकी कुछ जमीन का विवाद था जिसके बाद उन्होंने माती कलेक्ट्रेट मे वाद दाखिल किया था इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बिना मुझे सुने एकपक्षीय आदेश दे दिया गया। उस आदेश के बाद 12-12-2025 को फिर से उस आदेश के खिलाफ उन्होंने अर्जी दाली लेकिन इस बीच पुलिस को मिलाकर दूसरा पक्ष कब्जा करने पर तुला है। दूसरा पक्ष उपद्रवी है हम उनसे लड़ नहीं सकते इसका फायदा उठा रहे। बुजुर्ग महिला और परिवार का कहना है कि इस मामले पर एक विधायक उनके खिलाफ पैरवी कर रहे है इसलिए कोई सुनने को तैयार नही है नोट - बच्चे इस वीडियो सेदूर रहे। #viral #public #uppolice #breaking1
- Post by Anoopshukla1
- प्रदूषण को लेकर एयर प्यूरीफायर का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।https://www.facebook.com/share/r/17heZJDiaF/ वहीं दिल्ली मे AQI 400 के पार पहुंचने के बाद CAQM ने GRAP के सबसे सख्त चरण-4 को लागू कर दिया है। #Delhi #NCR #pollution #AQI #AirPollution #airpollutioncontrol #AirPollutionCrisis #AirPollutionAlert #airpollutionnews @topfans1
- 🙏🚩श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग🙏🚩1