Shuru
Apke Nagar Ki App…
जांजगीर नैला दुर्गा पंडाल
Nirmalkarr
जांजगीर नैला दुर्गा पंडाल
- NirmalkarrJanjgir👏on 30 September
More news from Bilaspur and nearby areas
- संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सोढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शनिवार की रात 9:55 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोढ़ी में गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की इस गरिमामय अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय के साथ मिलकर महापुरुष के विचारों एवं आदर्शों का स्मरण करना उनके लिए सौभाग्य का विषय है। श्री कौशिक ने बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल एक जाति या समुदाय का नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़वासियों का पर्व है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारा जन्म बाबा गुरु घासीदास जी कि जन्मभूमि छत्तीसगढ़ पर हुआ है। बाबा गुरु घासिदास जी का मुख्य उपदेश ही सेवा, करुणा, चैतन्य, परम, संयम, शील, चरित्र आदि का प्रतिक है सत्य ही मानव का आभूषण है। उन्होंने "मनखे- मनखे एक् समान" का संदेश देकर समाज में व्याप्त भेदभाव, एवं असमानता को दूर कर समतमूलपूर्वक समाज स्थापित करने पर बल दिया है। श्री कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, सम्मान एवं सामाजिक एकता की भावना से ओतप्रोत रहा है इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।1
- आखिर बजरंग दल क्यों है संत रामपाल जी महाराज का विरोधी1
- gandhinager ambikapurward kramank-7 ka adrsh anganbadi kendr ki samshya byan karti sahayika .plz watch my news.himanshu raj patrkar ambikapur cg.7805838076.2
- लालजी बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मानवाधिकार रिडेप्शन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से बिजली विहीन 17 पंचायत के हड़ताल कर्ताओं के बिजली विस्तार के उचित मांग पर लिखित समर्थन दिया गया और छत्तीसगढ़ सरकार को आह्वान किया गया है कि जल्द से जल्द मांग को पूरा किया जाए9
- बिना पानी का कांक्रीट, भ्रष्टाचार की पक्की ईंट पानी नहीं, फिर भी बिल पूरा—घटिया काम जारी सूखा कांक्रीट, कमजोर निर्माण कांक्रीट में पानी गायब, मजबूती लापता नियम तोड़े, जनता ठगी#नहरनालीभ्रष्टाचार #कांक्रीटघोटाला #घटियानिर्माण #जनताकापैसालूटा #भ्रष्टाचारबंदकरो #विकासकेनामपरलूट #जांचकराओ #दोषीपरकार्रवाई1
- Post by SAMBHU RAVI1
- बिल्हा के केसला में कार गैरेज से नई बैटरी लगाकर लौट रहे कार चालक की कर में लगी आग, कार जलकर हुआ खाक शनिवार की रात 10:30 बजे कालर कार चालक नाम मोहर सिंह पता ग्राम ऊटगन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7:00 बजे के करीब कालर कार चालक मोहर सिंह बिल्हा के केसला के पास स्थित एक कार गैरेज से अपनी सेकेंड हैंड कार में नई बैटरी लगवा कर अपने गांव की और लौट रहे थे वह कार गैरेज से कुछ दूर आगे ही निकले थे कि अचानक से उनकी कार में सॉर्ट सर्किट हुई और कर में आग लग गई मोहर सिंह ने कर में आग लगाता देख बाहर निकल कर अपनी जान बचाई मोहर सिंह बताते हैं कि वह किसान है बड़ी मुश्किल से 2014 मॉडल की कार सीजी cg 04 एचडी 0908 को 185000 में लिए थे कार को खरीदे अभी 1 वर्ष नहीं हुवे है कार में बैटरी प्रॉब्लम थी इसलिए उन्होंने केसला के एक कार गेराज में नई बैटरी लगवाई जो पावर जोन कंपनी की थी नई बैटरी लगाने के बाद अचानक से कार में आग लगी है उन्हें बैटरी में खराबी का संकेत लग रहा है घटना के तुरंत बाद कालर मोहर सिंह के द्वारा डायल 112 को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की वाहन और डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और कार को बुझाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी कालर ने घटना की शिकायत बिल्हा थाना में दर्ज कराने की बात कही है और कार में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने गैरज संचालक और पावर जोन बैटरी कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही है फिलहाल जली हुई कार अब तक घटना स्थल पर ही मौजूद है1
- विधानसभा में चर्चा संत रामपाल जी महाराज का1
- लांजी। रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डंफर को पकड़कर मामले में अपराध दर्ज किया गया है, बता दें कि रात के दौरान अवैध रेत के परिवहन के मामलो को रोकने की कवायद के तहत मामला सामने आया है, जानकारी मुताबिक रविवार 21 दिसंबर को रात्रि करीबन 12.30 बजे के दरम्यानी रेत का अवैध परिवहन कर रहे डंफर को कारंजा में पकड़ा गया, जिसके बाद फरियादी ने उक्ताशय की सूचना पुलिस को दी और आखिरकार उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाया गया जहां मामले मे ंपुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय फरियादी ने बताया कि कारंजा चौराहे पर एक डम्फर क्र. एमएच 35/एजे 2041 मिला जिसमे रेत भरी हुई थी जिसके ड्रायवर प्रकाश बघाडे पिता अरूण बघाडे जाति अहिर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घंसा से रेत के परिवहन संबंधी वैध कागजात (रायल्टी) पूछने पर वह उक्ताशय के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद रेत से भरे उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाकर खड़ा कर दिया गया, जहां मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 326/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस एवं धारा 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन अधिनियम 1957) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है, पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार किया, जानकारी अनुसार आरोपित को माननीय न्यायालय से जेल भेज दिया गया।1