*लोकेशन कटनी* *हाइवे पर मिले डीजल चोर* *पेट्रोलिंग पार्टी ने दबोचा* *माधवनगर क्षेत्र की घटना* *कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ संतोष डेहरिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में तथा माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने नेतृत्व में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। दिनांक 08/08/2025 को हाइवे पेट्रोलिंग के दौरानं पुलिस ने डीजल चोरो को गिरफ्तार किया है। उक्त प्रकरण में माधवनगर पुलिस द्वारा आऱोपी रघुवीर कोल पिता राममनोहर कोल उम्र 24 साल निवासी चाँदपुर थाना चंदिया जिला उमरिया,प्रवेश राज कोल पिता राममनोहर कोल उम्र 21 साल निवासी चाँदपुर उमरिया,संजीत उर्फ शनि कोल पिता देवीदीन कोल उम्र 24 साल निवासी चाँदपुर जिला उमरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 08/08/25 को रात मे अपनी कार मे डिब्बे एवं पाईप रखकर अपने साथीयो के साथ मिलकर वर्ना कार मे डीजल चोरी करने के लिये कटनी तरफ आये थे जो पीरबाबा बायपास कटनी के पास एक 12 चका ट्रक एवं जेसीबी रोड किनारे अंधेरे मे खडी देखे तो अपनी वर्ना कार को 12 चका ट्रक से सटाकर खडी कर दिया और लोहे की राड से डीजल बाक्स का ताला तोडा तथा पाईप निकालकर गाडी की डिग्गी मे रखे डिब्बो मे लगा दिया तभी पुलिस की गाड़ी आ जाने से हम लोग वहाँ से अपनी कार मे जबलपुर तरफ भाग रहे थे कि एक ढाबे के सामने पुलिस वालो ने हमारी कार को रोक लिया और हम पकड़े गये। आरोपियो द्वारा कुछ दिनो पहले ग्राम मझगवां कोयला प्लांट के सामने एवं दाल मिल के पास लमतरा मे भी इसी कार से डीजल चोरी किया था। आऱोपी के पास से वर्ना कार क्रमांक 20 सीजी 1348, डीजल के डिब्बे, पाईप एवं लोहे की राड जप्त की गई है। आरोपियो से पूछताछ जारी है और भी गटनाओ के खुलासा होने की संभावना है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उनि दिनेश करोसिया, उनि राजकुमार झारिया (यातायात), प्रआर 536 अखिलेश दीक्षित, आर आकाश रावत, आर. चालक सत्येन्द्र ठाकुर पुलिस लाइन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*लोकेशन कटनी* *हाइवे पर मिले डीजल चोर* *पेट्रोलिंग पार्टी ने दबोचा* *माधवनगर क्षेत्र की घटना* *कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ संतोष डेहरिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में तथा माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने नेतृत्व में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। दिनांक 08/08/2025 को हाइवे पेट्रोलिंग के दौरानं पुलिस ने डीजल चोरो को गिरफ्तार किया है। उक्त प्रकरण में माधवनगर पुलिस द्वारा आऱोपी रघुवीर कोल पिता राममनोहर कोल उम्र 24 साल निवासी चाँदपुर थाना चंदिया जिला उमरिया,प्रवेश राज कोल पिता राममनोहर कोल उम्र 21 साल निवासी चाँदपुर उमरिया,संजीत उर्फ शनि कोल पिता देवीदीन
कोल उम्र 24 साल निवासी चाँदपुर जिला उमरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 08/08/25 को रात मे अपनी कार मे डिब्बे एवं पाईप रखकर अपने साथीयो के साथ मिलकर वर्ना कार मे डीजल चोरी करने के लिये कटनी तरफ आये थे जो पीरबाबा बायपास कटनी के पास एक 12 चका ट्रक एवं जेसीबी रोड किनारे अंधेरे मे खडी देखे तो अपनी वर्ना कार को 12 चका ट्रक से सटाकर खडी कर दिया और लोहे की राड से डीजल बाक्स का ताला तोडा तथा पाईप निकालकर गाडी की डिग्गी मे रखे डिब्बो मे लगा दिया तभी पुलिस की गाड़ी आ जाने से हम लोग वहाँ से अपनी कार
मे जबलपुर तरफ भाग रहे थे कि एक ढाबे के सामने पुलिस वालो ने हमारी कार को रोक लिया और हम पकड़े गये। आरोपियो द्वारा कुछ दिनो पहले ग्राम मझगवां कोयला प्लांट के सामने एवं दाल मिल के पास लमतरा मे भी इसी कार से डीजल चोरी किया था। आऱोपी के पास से वर्ना कार क्रमांक 20 सीजी 1348, डीजल के डिब्बे, पाईप एवं लोहे की राड जप्त की गई है। आरोपियो से पूछताछ जारी है और भी गटनाओ के खुलासा होने की संभावना है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उनि दिनेश करोसिया, उनि राजकुमार झारिया (यातायात), प्रआर 536 अखिलेश दीक्षित, आर आकाश रावत, आर. चालक सत्येन्द्र ठाकुर पुलिस लाइन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में अब लगभग एक माह 10 दिन का समय शेष है। हर वर्ष अंतिम समय में तैयारियां करने की स्थिति से बचने के लिए इस बार पहले से ही तैयारियों का जायजा लेने और कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, ताकि गणतंत्र दिवस तक सभी व्यवस्थाएं बेहतर स्वरूप में पूर्ण हो सकें।1
- – गाजियाबाद से सनसनीखेज वारदात फ्लैट का किराया मांगने पहुंचीं मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार दंपति ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद शव को लाल रंग के बैग में भरकर बेड बॉक्स में छुपा दिया गया। पुलिस ने आरोपी किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दंपति पिछले 6 महीनों से किराया नहीं दे रहा था, इसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की जांच जारी है।।1
- IPL Auction Ka Sach Paise se zyada rules chalte hain IPL auction samjho 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLRules #CricketFacts1
- Post by Ankit Raikwar1
- *युवक कांग्रेस ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का किया पुतला दहन* युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद फैयाज के नेतृत्व में आज दोपहर पुरानी कचहरी के बाहर तीखी नारे बाजी करते हुए राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का पुतला दहन किया गया उल्लेखनीय है कि विगत दिनों राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का बागरी नशे का कारोबार करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में राज्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया है, और इस्तीफे की मांग भी की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मति रमा बुंदेला, शशिकांत दीक्षित, रेहान मोहम्मद, जगत पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरदार यादव, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, वैभव थापक, कदीर खान, सत्यजीत परमार, सुरेंद आदिवासी, सौरभ पटेरिया, दीपू दीक्षित, अमित शर्मा, अंकित शर्मा, आस्था तिवारी, अनीश पिंकू सिद्दीकी, देबू गौंड, पिंटू खान, अनुज श्रीवास, नसीम मोहम्मद, नदीम मोहम्मद, यूनिस खान, युसूफ खान, सिराज मोहम्मद, जीशान मोहम्मद, शमशाद राइन, इमरान राइन मोहम्मद फ़ैज़ सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। ।4
- चित्रकूट अब तक एक भी अलावा की व्यवस्था नहीं की है1
- IPL Auction ka sach 😳 Kya IPL me sirf naam chalta hai? Is video me jawab milega 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLFacts1
- Post by Ankit Raikwar1
- गौराधान खरीदी केंद्र में आज से खरीदा शुरू बराछ खरीदी केंद्र में आज से शुरू हुआ खरीदी किसानों के मन में खुशी पहले किशन संतोष उपाध्याय जी ने ग्रेडिंग करवा कर निर्धारित नियमों की केंद्र प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के नियम अनुसार एवं पारदर्शी तरीके से धान खरीदी की जाएगी1