प्रेस विज्ञप्ति - 05/08/2025 रीठी, जिला कटनी *रीठी बायपास में भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला पन्ना, दमोह ,कटनी के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 4 पेटी अवैध शराब* मध्यप्रदेश सरकार का नशामुक्ति अभियान पूरी तरह फ़ैल | भगवती मानव कल्याण संगठन ने फिर पकड़ी अवैध शराब धर्मसम्राट परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में नशामुक्ति जनांदोलन चलाया जा रहा है । आज मध्यप्रदेश के कटनी जिले के रीठी थानांतर्गत बायपास पर 4 पेटी ( कुल 196 पाव जिसमें 150 पाव प्लेन 46 पाव लाल मसाला) अवैध शराब पुलिस को सूचना देकर पकड़ी | 2 व्यक्ति जिनके नाम राजेश राय निवासी दमोह,दूसरा जितेन्द्र यादव निवासी टीकमगढ़ एक मोटरसाइकिल hfdelux MP 35ZD9873 नंबर की 4 पेटी अवैध शराब ले जा रहे थे | संगठन ने अवैध शराब रीठी पुलिस को सौंपी व एफआईआर दर्ज कराई । भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का मुख्य उद्देश्य नशें-मांस, भय-भूख-भ्रष्टाचार, जातिवाद-छुआछूत , सांप्रदायिकता से मुक्त चेतनावान-चरित्रवान समाज के निर्माण करना।
प्रेस विज्ञप्ति - 05/08/2025 रीठी, जिला कटनी *रीठी बायपास में भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला पन्ना, दमोह ,कटनी के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 4 पेटी अवैध शराब* मध्यप्रदेश सरकार का नशामुक्ति अभियान पूरी तरह फ़ैल | भगवती मानव कल्याण संगठन ने फिर पकड़ी अवैध
शराब धर्मसम्राट परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में नशामुक्ति जनांदोलन चलाया जा रहा है । आज मध्यप्रदेश के कटनी जिले के रीठी थानांतर्गत बायपास पर
4 पेटी ( कुल 196 पाव जिसमें 150 पाव प्लेन 46 पाव लाल मसाला) अवैध शराब पुलिस को सूचना देकर पकड़ी | 2 व्यक्ति जिनके नाम राजेश राय निवासी दमोह,दूसरा जितेन्द्र यादव निवासी टीकमगढ़ एक मोटरसाइकिल hfdelux MP 35ZD9873 नंबर की 4 पेटी अवैध
शराब ले जा रहे थे | संगठन ने अवैध शराब रीठी पुलिस को सौंपी व एफआईआर दर्ज कराई । भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का मुख्य उद्देश्य नशें-मांस, भय-भूख-भ्रष्टाचार, जातिवाद-छुआछूत , सांप्रदायिकता से मुक्त चेतनावान-चरित्रवान समाज के निर्माण करना।
- अमानगंज को नशामुक्त बनाने भगवती मानव कल्याण संगठन ने ब्लॉक स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा पाठ कर निकाली नशामुक्ति रैली2
- राहवीर योजना में युवाओं व आम नागरिकों से आगे आकर सहयोग करना न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि समाज में गरिमा और सम्मान का विषय भी है-कलेक्टर श्री कोचर कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने राहवीर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने वाले नागरिकों को शासन द्वारा सम्मानित किया जाता है। योजना के अंतर्गत पात्र राहवीर को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।1
- Post by User42881
- Post by User50841
- कटनी। नगरी सीमा में बड़े पैमाने में हो रहा अवैध प्लाटिंग1
- घर के बाहर आग सेक रहे युवक की निर्मम हत्या जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के सेमरा मडिया गांव का मामला1
- रिपोर्ट - पुष्पेंद्र रैकवार ग्रामीण क्षेत्रों अंचल की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सभी की नज़रें जांच रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई है CBMO doctor Umashankar Patel Kya kahate Hain1
- यह बिल्कुल सहन करने योग्य नहीं है, दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी – कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर = रनेह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता को प्रवेश से रोके जाने की गंभीर घटना पर कलेक्टर श्री कोचर ने तत्काल संज्ञान लिया। = सूचना मिलते ही एम्बुलेंस व चिकित्सा टीम भेजकर महिला को भर्ती कराया गया। = वर्तमान में माँ और बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। = घटना में लापरवाही बरतने वाले चौकीदार, संबंधित स्वास्थ्यकर्मी एवं डॉक्टरों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। = दोषियों के वेतन रोकने, सेवा समाप्ति एवं डॉक्टर का बॉन्ड पीरियड बढ़ाने जैसी सख्त कार्यवाही की जाएगी।1