Shuru
Apke Nagar Ki App…
ambikapur nager nigam chetr antergat ward kramank-24 ki mahilaye apne ward ki samshya media k samachh batate.khas report himanshu raj patrjtar ambikapur cg.7805838076.
Himanshu raj
ambikapur nager nigam chetr antergat ward kramank-24 ki mahilaye apne ward ki samshya media k samachh batate.khas report himanshu raj patrjtar ambikapur cg.7805838076.
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- *बांकीमोंगरा क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म – मुख्य आरोपी तरुण व एक सहयोगी हिरासत में अन्य की तलाश जारी।* बांकीमोंगरा :– प्रार्थी पीड़िता लड़की ने जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराया कि बीते दिनांक 08/01/26 देर रात तरुण श्रीवास नामक युवक ने मुझे गजरा स्थित SECL के क्वार्टर में लेकर गया और जबरन संबंध बनाया फिर कुछ देर बाद युवक के कुछ दोस्त भी वहां पहुंचे और सभी ने शराब का सेवन किया फिर उस युवक के साथियों ने भी युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती के मना करने और नाराजगी दिखाने पर युवकों ने पीड़िता के मोबाइल छीनी और पटक के तोड़ दिया और टूटे हुए मोबाइल को वही दरवाजे के बाहर आंगन में फेक दिया और मारपीट करने लगे। पीड़िता किसी तरह वहां से देर रात सुबह में बीते दिनांक 9 जनवरी को साईं मोहल्ला तरुण श्रीवास के घर गई और तरुण के बारे में पूछा । तरुण के घरवालों ने बताया कि वो कहा है पता नहीं जिसके बाद पीड़िता अपने घर जहां वह किराए के मकान में रहती है वहां पहुंची और अपनी मकान मालकिन को सारी घटना की जानकारी दी जिसके बाद सुबह सुबह लगभग 6 और 7 बजे के बीच थाना बाँकी मोगरा पहुंच अपने साथ हुए घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराना चाही पर उस वक्त पीड़िता को 11 बजे आना कह भेज दिया गया जिसके बाद पीड़िता ने अपनी शिकायत लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और बताया कि तरुण श्रीवास और उसके अन्य 4 साथियों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया और मारपीट किया है जिसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता लड़की को उपचार के लिए चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल कोरबा में भेजा गया। यह मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का होने के कारण आनन फानन में वहीं सिविल लाइन थाना रामपुर में इस मामले का प्रकरण जीरो में दर्ज कर संबंधित थाना बांकीमोंगरा में भेजा गया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तुरंत जांच के आदेश देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए । जिसके बाद बाँकी मोंगरा पुलिस विभाग हरकत में आ गई और मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच प्रारंभ की गई युवकों की पतासाजी शुरू कर दी गई जिसमें से दो युवक को हिरासत में ले लिया गया । वरिष्ठ अधिकारी सीएसपी दर्री के निगरानी में पीड़िता के शिकायत पर थाना बाकी मोगरा पुलिस के साथ मिलकर विवेचना कर अपराध दर्ज करते हुए वर्तमान में दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय को भेज दिया जहां से दोनों को जेल दाखिल करा दिया गया है । आरोपी – 1. तरुण श्रीवास उम्र 19 वर्ष पिता बेदी श्रीवास 2. भुवन साहू उम्र 27 वर्ष पिता रामप्रसाद साहू4
- Post by Men of jharkhand1
- Post by Gautam karsh1
- https://youtube.com/shorts/NVW6gDJAZYo?si=kBfuKmaT4Cm_mTrs1
- राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, परमवीर अल्बर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी में साफ-सफाई के निर्देश** झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के 15 जनवरी के प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर आज चैनपुर अनुमंडल की एसडीओ पूर्णिमा कुमारी एवं अंचलाधिकारी दिनेश गुप्ता ने परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद अल्बर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परमवीर अल्बर्ट एक्का की समाधि स्थल एवं उनके पैतृक आवास परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित कर्मियों को दिया। अधिकारियों ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुव्यवस्थित तरीके से पूरी की जाएं। प्रशासन द्वारा यह पहल शहीद के सम्मान और गौरव को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।2
- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी अध्यक्ष रोहित कुमार पटेल के द्वारा नशा मुक्ति रैली में जांजगीर में रैली के माध्यम से लोगों को क्या कुछ कहा 👍👍👍1
- Post by Gautam karsh1
- नशा मुक्ति संकल्प पद यात्रा जिला जांजगीर में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा 11 जनवरी 2026 को 12:00 बजे से 2:00 बजे तक रैली के माध्यम से कचहरी चौक से नेताजी चौक भीमा तालाब शिव प्रारंभ किया गया था पुर जांजगीर में भ्रमण किया गया1
- भारत की आवाज़ - सिंगरौली - जयंत एन सी एल के निगाही परियोजना के जमीन पर नेहरू हास्पिटल के चौराहे के पास अवैध निर्माण।1