विराटनगर के रा. बालिका उच्च प्रा. विद्यालय बागावास चौरासी में बूधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानव जन जागृति संस्थान की ओर से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वेटर और शिक्षण सामग्री वितरित किए,इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि मानव जन जागृति संस्थान का सदैव यही प्रयास रहता है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग तक हर संभव सहयोग और सहायता पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि संस्थान मानवता को समर्पित कार्य करता है तथा जाति-पाति से ऊपर उठकर मानव सेवा को ही सर्वोपरि मानता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित प्रधानाचार्य महेंद्र ककड़,प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल ,प्रधानाचार्य शीला मीणा एवं शिक्षक राजीव वर्मा ने संस्थान द्वारा किए गए इस पुनीत एवं सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे बड़ा सहयोग जरूरतमंद की सहायता करना और मानव जन जागृति संस्थान इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान की ओर से रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल, राजेश सोगण, अर्जुन यादव निर्देशक जेपीएस स्कूल , बाबूलाल बुनकर वरिष्ठ अध्यापक, जयराम वर्मा,विशाल कांदेला सहित कई सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विराटनगर के रा. बालिका उच्च प्रा. विद्यालय बागावास चौरासी में बूधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानव जन जागृति संस्थान की ओर से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वेटर और शिक्षण सामग्री वितरित किए,इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि मानव जन जागृति संस्थान का सदैव यही प्रयास रहता है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग तक हर संभव सहयोग और सहायता पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि संस्थान मानवता को समर्पित कार्य करता है तथा जाति-पाति से ऊपर उठकर मानव सेवा को ही सर्वोपरि मानता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित प्रधानाचार्य महेंद्र ककड़,प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल ,प्रधानाचार्य शीला मीणा एवं शिक्षक राजीव वर्मा ने संस्थान द्वारा किए गए इस पुनीत एवं सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे बड़ा सहयोग जरूरतमंद की सहायता करना और मानव जन जागृति संस्थान इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान की ओर से रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल, राजेश सोगण, अर्जुन यादव निर्देशक जेपीएस स्कूल , बाबूलाल बुनकर वरिष्ठ अध्यापक, जयराम वर्मा,विशाल कांदेला सहित कई सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
- Janta Seva84Alwar, Rajasthan🙏1 day ago
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- सरकारी स्कूल में स्वेटर व शिक्षण सामग्री वितरित विराटनगर में मानव जन जागृति संस्थान की ओर से बुधवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बागावास चौरासी में जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला ने कहा कि संस्थान का निरंतर प्रयास रहता है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग तक हर संभव सहयोग पहुंचे। उन्होंने बताया कि संस्थान मानवता को समर्पित कार्य करता है तथा जात-पात से ऊपर उठकर मानव सेवा को सर्वोपरि मानता है। प्रधानाचार्य महेंद्र कक्कड़, प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल, प्रधानाचार्य शीला मीणा एवं शिक्षक राजीव वर्मा ने संस्थान के इस पुनीत एवं सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्थान की ओर से रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल, राजेश सोगण, अर्जुन यादव बाबूलाल बुनकर, जयराम वर्मा, विशाल कांदेला सहित कई लोग उपस्थित रहे।1
- कैसे मिटेगी जातिवाद 😢😢1
- अलवर टाइगर मैराथन के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने क्या कहा सुनिए1
- विराटनगर के स्थित बागावास चौरासी प्रजापति जागृति मंच सेवा समिति विराटनगर द्वारा 11 जनवरी को आयोजित होने वाले भामाशाह सम्मान समारोह व विराट टैलेंट सर्च एग्जाम 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं के पारितोषिक वितरण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया,बैठक की अध्यक्षता हरि सिंह प्रजापत ने की।1
- चुनाव से संबंधित मुद्दे आम नागरिक के लिए1
- डीग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र सिंहफौजदार का स्वागत सम्मान इस अवसर पर GNM ANM पैथोलॉजी स्टाफड् DTC फार्मासिस्ट सभी ने मिलकर माला फेटा दुप्पट्टा प्रतीक राधा कृष्ण की मनोहरी तस्वीर भेट की वह मिठाई खिलाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र सिंहने कहा स्टाफ में कार्य के प्रति लापरवाही नहीं होनी चाहिए सभी मिलकर एक दूसरे का साथ दे मरीजो के साथ मधुर व्यवहार बनाकर उनकी सेवा करें इस अवसर पर डाँ निर्मला सिंह डाँ सुभान खान अनिल शर्मा विजय शर्मा राजेश गुर्जर बच्चू सिंह प्रमोद सिंह रेखा ओमवती सैनी मोनिका सिंह योगेश कुमारी निकिता शर्मा संगीता सीमा शर्मा बीना शर्मा हरिओम मनीष विनोद विष्णु रवि मनीषा सोहनपूर्व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा2
- दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर जाम,शाहपुरा में सर्विस लाइन पर जाम,वाहन चालकों को समस्या और ज्यादा बढ़ गई। सर्विसलाइन पर गड्ढे और ज्यादा खतरनाक हो जाने से हाइवे पर दिनभर जाम की स्थिति बनी1