*एसडीएम नानपारा ने किया बूथो का निरीक्षण* बहराइच। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को तहसील नानपारा की विधानसभा-283 नानपारा के सभी मतदेय स्थलों पर मेगा कैंप और खुली बैठक का आयोजन किया जा रहा है। कैंप सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा *भाग संख्या 179 व 180 प्रा0वि0 मेहरबान नगर एवं 156 से 160 कृषि उत्पादन मण्डी समिति नानपारा* का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बी0एल0ओ0 ‚सुपरवाइजर व बी0एल0ए0 और अन्य मतदाता गण उपस्थित मिले। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना है। कैंप में उपस्थित बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली (ड्राफ्ट सूची) को पढ़कर सुनाया गया। छूटे हुए पात्र लोग अपना नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 नाम हटाने के लिए फार्म-7 या किसी संशोधन के लिए फार्म-8 जमा करने हेतु सबको जानकारी दी गई। एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने खुली बैठक में बीएलओ के अलावा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट, लेखपाल, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गए। :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports
*एसडीएम नानपारा ने किया बूथो का निरीक्षण* बहराइच। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को तहसील नानपारा की विधानसभा-283 नानपारा के सभी मतदेय स्थलों पर मेगा कैंप और खुली बैठक का आयोजन किया जा रहा है। कैंप सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी
द्वारा *भाग संख्या 179 व 180 प्रा0वि0 मेहरबान नगर एवं 156 से 160 कृषि उत्पादन मण्डी समिति नानपारा* का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बी0एल0ओ0 ‚सुपरवाइजर व बी0एल0ए0 और अन्य मतदाता गण उपस्थित मिले। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना है।
कैंप में उपस्थित बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली (ड्राफ्ट सूची) को पढ़कर सुनाया गया। छूटे हुए पात्र लोग अपना नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 नाम हटाने के लिए फार्म-7 या किसी संशोधन के लिए फार्म-8 जमा करने हेतु सबको जानकारी दी गई। एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने
खुली बैठक में बीएलओ के अलावा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट, लेखपाल, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गए। :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports
- बेवफाई मे युवती की हुयी हत्या, आशिक भी गया जेल SP श्रावस्ती राहुल भाटी ने दी जानकारी 👇👇👇1
- साप्ताहिक बाजार में जेबकतरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, रूपये व आधार कार्ड बरामद श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के पर्यवेक्षण में थाना सोनवा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष सोनवा विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शाहपुर कठौतिया साप्ताहिक बाजार लक्ष्मननगर से संगठित गिरोह बनाकर जेबकटी करने वाले अभियुक्त काजिम, अरमान उर्फ गुड्डू व अंकुल को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा। अभियुक्तों के पास से ₹22,650 नकद व एक आधार कार्ड बरामद किया गया। घटना 10 जनवरी 2026 की है, जब साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदते समय वादी विद्याराम व उनके साथियों की जेब से रुपये व दस्तावेज चोरी किए गए थे। इस संबंध में थाना सोनवा पर मु0अ0सं0 003/2026 धारा 112(2), 303(2), 317(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में से कुछ का पूर्व आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।1
- ये मेरे दोस्त लौट के आजा acting video 🌹🥀🪻🌱🪴1
- Post by sajdhdk2
- लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील के क्षेत्र मटिया गांव में एक मगरमच्छ को सूखे तालाब मे देखने से हड़कंप मच गया, इसकी सूचना वनविभाग को दी गई इसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को शरदा नदी में छोड़ दिया1
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुर्सी न मिलने पर सदर विधायक योगेश वर्मा नाराज दिखे #सदरविधायक #योगेशवर्मा #प्रेसकॉन्फ्रेंस #राजनीतिकखबर #लखीमपुरखीरी #यूपीपॉलिटिक्स #जनप्रतिनिधि #विधायकनाराज #राजनीति #ब्रेकिंगन्यूज़ सदर विधायक योगेश वर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद कुर्सी न मिलने का मामला लखीमपुर खीरी विधायक उत्तर प्रदेश राजनीति विधायक नाराज राजनीतिक बयान अगर आप चाहें तो मैं YouTube टैग, Facebook पोस्ट कैप्शन या Google News SEO टैग अलग-अलग भी तैयार कर दूँ।2
- बेवफाई मे युवती की हुयी हत्या, आशिक भी गया जेल SP श्रावस्ती राहुल भाटी ने दी जानकारी 👇👇👇1
- मनरेगा बचाओ संग्राम: बजट कटौती के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रतीकात्मक भूख हड़ताल श्रावस्ती।जनपद के पटेल चौराहे पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रतीकात्मक भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कोऑर्डिनेटर अमन पांडे ने किया। इस दौरान मनरेगा योजना में लगातार हो रही बजट कटौती और ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमन पांडे ने कहा कि मनरेगा कोई खैरात नहीं, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों और मजदूरों का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण गांवों में काम बंद हो रहा है, मजदूर पलायन को मजबूर हैं और गरीब परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मनरेगा को कमजोर करने की कोशिशें बंद नहीं की गईं तो कांग्रेस पार्टी सड़कों से लेकर शासन-प्रशासन तक आंदोलन को और तेज करेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा— “काम हमारा हक है, भीख नहीं।” भूख हड़ताल कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, जिला महासचिव असलम (एडवोकेट), सेवा दल जिला अध्यक्ष शिवम पांडे, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, ब्लॉक अध्यक्ष यशोदानंदन शर्मा, जैन खां (जिला उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक), ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा तथा जिला सचिव/कार्यालय प्रभारी मोहम्मद अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मनरेगा को मजबूत करने, पूरा बजट जारी करने तथा मजदूरों को समय पर रोजगार और मजदूरी उपलब्ध कराने की मांग की।1
- लखीमपुर खीरी | कोतवाली सदर (सिंघनिया थाना क्षेत्र) सिंघनिया थाना क्षेत्र में हिंदू परिवारों के घरों पर हमले व उत्पीड़न की गंभीर शिकायत सामने आई है। पीड़ित परिवारों ने आज पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया और दोषियों के विरुद्ध कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रशासन से अपेक्षा है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र में भय का माहौल समाप्त हो और आपसी सौहार्द बना रहे। टैग: @PoliceLakhimpurKheri @SP_LakhimpurKheri @DM_LakhimpurKheri @UPPolice @HomeUPGov हिंदू संगठन: @VishwaHinduParishad @BajrangDal @HinduYuvaVahini @RSS #LakhimpurKheri #Singhaniya #LawAndOrder #निष्पक्ष_कार्रवाई #शांति_व्यवस्था1