Shuru
Apke Nagar Ki App…
जनहित के संघर्षों का मोल यूपीएससी की तैयारी कर रहे मेरे बच्चों के कैरियर को दांव पर लगाकर चुकाना चाहते हैं कूचरचित षड़यंत्रकारी,शोशल आईडी को ही इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य माना जाए।
अनिल कुमार प्रजापति
जनहित के संघर्षों का मोल यूपीएससी की तैयारी कर रहे मेरे बच्चों के कैरियर को दांव पर लगाकर चुकाना चाहते हैं कूचरचित षड़यंत्रकारी,शोशल आईडी को ही इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य माना जाए।
- अनिल कुमार प्रजापतिGhanghata, Sant Kabeer Nagarगरीब कमजोरों के प्रतिभाओं को योजनाबद्ध कूचरचित तरीके से कुचलने का खेल सामंतवादियो द्वारा सदियों से खेला जा रहा है। कोई स्वाभिमानी व्यक्ति यदि सर उठाकर लड़ना भी चाहता है तो उसे लचर कानून व्यवस्था एवं भ्रष्ट कार्यप्रणाली से टकराना पड़ता है, जिससे पर्याप्त सामाजिक ताकत न मिलने से न्याय दम तोड़ देती है फलस्वरूप धनबली प्रभावशालियों की तानाशाही हुकुमत बदस्तूर कायम है। अतः जिन्हें तनिक भी महसूस होता है कि अनिल प्रजापति जनहित के मद्देनजर सामूहिक विकास की धारणा से संघर्षरत है तो कृपया यथासंभव तन मन धन से सपोर्ट करें।🙏on 4 November
More news from Sant Kabeer Nagar and nearby areas
- गर्भगृह मंदिर में चोरी का वीडियो2
- गोरखपुर में आवासीय विकास का नया अध्याय पहली बार निजी क्षेत्र विकसित करेगा इंटीग्रेटेड टाउनशिप, खिचड़ी तक लॉन्च की तैयारी गोरखपुर में शहरी विकास के क्षेत्र में पहली बार बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब तक जहां इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने की जिम्मेदारी सिर्फ गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) के पास थी, वहीं अब निजी क्षेत्र को भी इसका लाइसेंस दे दिया गया है। खिचड़ी (मकर संक्रांति) तक शहर में तीन गेटेड इंटीग्रेटेड टाउनशिप लॉन्च करने की तैयारी है। अब तक GDA के अलावा जो भी कालोनियां विकसित हुई थीं, वे अवैध थीं। इन कालोनियों में सड़कें तो दिखाई देती थीं, लेकिन उनका अधिकृत नक्शा पास नहीं होता था, जिससे जमीन खरीदने के बाद लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 241 एकड़ में विकसित होंगी 3 टाउनशिप निजी क्षेत्र की ओमेक्स, ऐश्प्रा समूह और जीत एसोसिएट्स को इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने का लाइसेंस जारी कर दिया गया है। 1..ओमेक्स: सोनौली मार्ग पर ताल जहदा के पास करीब 120 एकड़ में टाउनशिप 2..ऐश्प्रा समूह: देवरिया बाईपास के पास ताल कंदला में 75 एकड़ 3..जीत एसोसिएट्स: रामनगर कड़जहा में लगभग 46 एकड़ तीनों परियोजनाओं को मिलाकर कुल 241 एकड़ क्षेत्र में टाउनशिप विकसित की जाएंगी। ये सभी पूरी तरह गेटेड और सुरक्षित होंगी। लाइसेंस जारी, DPR और RERA की प्रक्रिया शुरू तीनों कंपनियों को लाइसेंस जारी हो चुका है। अब कंपनियां डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) और लेआउट प्लान जमा करेंगी। इसके बाद रेरा से अनुमोदन मिलने पर इनकी औपचारिक लॉन्चिंग होगी। डीपीआर के बाद ही प्लॉट और फ्लैट की दरें सार्वजनिक की जाएंगी। GDA में समीक्षा बैठक, खिचड़ी तक लॉन्च का भरोसा GDA में तीनों कंपनियों के साथ बैठक हुई। विशेष कार्याधिकारी प्रखर उत्तम ने परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। ओमेक्स के प्रतिनिधियों ने एक सप्ताह में डीपीआर जमा करने और नए साल में खिचड़ी तक योजना लॉन्च करने का भरोसा दिया। ऐश्प्रा समूह और जीत एसोसिएट्स ने भी इसी समयसीमा में डीपीआर और लॉन्च का आश्वासन दिया। बैठक में जीत एसोसिएट्स के एमडी दीपक सिंह और ओमेक्स के महाप्रबंधक आशीष उपाध्याय मौजूद रहे। क्या-क्या सुविधाएं होंगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप में आधुनिक शहरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी— पूरी तरह गेटेड और सुरक्षित कॉलोनी आवासीय के साथ कमर्शियल एरिया स्कूल और अस्पताल की सुविधा पर्याप्त पार्क और हरियाली मानक के अनुसार सड़क, नाली और बिजली व्यवस्था इसके साथ ही भूमि उपयोग परिवर्तन, सरकारी जमीन समायोजन और स्टांप शुल्क में छूट जैसी सहूलियतें भी मिलेंगी। जरूरतमंदों को भी मिलेगा आवास नियम के अनुसार, किसी भी निजी टाउनशिप में करीब 10 प्रतिशत हिस्सा EWS और LIG वर्ग के लिए आरक्षित किया जाता है। इन टाउनशिप में भी जरूरतमंदों को प्लॉट या फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे, वह भी अन्य निवासियों जैसी सुविधाओं के साथ। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी शहर में सुरक्षित और व्यवस्थित आवास मिल सकेगा। GDA उपाध्यक्ष ने कहा GDA के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि तीनों इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। कंपनियों ने 15 दिन के भीतर डीपीआर दाखिल करने का आश्वासन दिया है। रेरा से लेआउट अनुमोदन के बाद टाउनशिप लॉन्च की जाएगी। इन परियोजनाओं से गोरखपुर में नियोजित विकास को गति मिलेगी और जरूरतमंदों को भी आवास का अवसर मिलेगा।2
- परिवहन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में सड़क हादसों में टॉप 20 में गोरखपुर, 2025 सड़क हादसे में 648 लोगों की गई जान.....1
- अगर आप भी करना चाहते हैं खुद का रोजगार तो मिल रहा है बड़ा मौका, वीडियो को अंत तक देखें।1
- अब बस्ती में भी नाचे के मौका, खुलल आधुनिक डांस क्लास1
- भीषण सड़क हादसा - पिता - पुत्र और चालक की हुई दर्दनाक मौत - सात लोग बुरी तरह से घायल #azamgarh1
- मनोरंजन में बुढ़ऊ कहां का है सबसे आगे दांत1
- महिला पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश, महिला की शोर सुनकर के इकट्ठा हुए लोग, जान से मारने की धमकी देकर भागे बदमाश...1
- खुल गया बेहतरीन डांस क्लास – अब बस्ती में डांस सीखना हुआ आसान #BastiDanceClass #DanceInBasti #BastiTalent #DanceLovers #ABS_TV_Samachar #BastiNews #DanceLife1