*महुआ डाबर क्रांतिस्थल में ऐतिहासिक आयोजन* बस्ती। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर क्रांतिस्थल महुआ डाबर में विविध ऐतिहासिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली अध्याय को समर्पित इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को नेताजी के विचारों, आदर्शों और बलिदान से जोड़ना रहा। कार्यक्रमों में स्वास्थ्य सेवा, इतिहास बोध और जनसंवाद को विशेष महत्व दिया गया। प्रातः 11:00 बजे से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव निगम के नेतृत्व में अमित मणि पांडेय की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में रक्तचाप, शुगर, सामान्य जांच एवं परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध रहीं। इस पहल से स्थानीय समाज को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिला और सेवा भाव को मजबूती मिली। दोपहर 2:00 बजे अतिथियों ने महुआ डाबर क्रांतिस्थल एवं संग्रहालय का भ्रमण किया। इस दौरान संग्रहालय में संरक्षित ऐतिहासिक दस्तावेजों, चित्रों और स्मृतिचिह्नों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों को जीवंत रूप में देखा गया, जिससे देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हुई। दोपहर 3:00 बजे महुआ डाबर तिराहा पर “आज़ाद हिन्द फ़ौज और बस्ती” विषय पर विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. वीरेंद्र श्रीवास्तव ने नेताजी के योगदान और आज़ाद हिन्द फ़ौज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए महुआ डाबर को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थान दिलाने की मांग की। उन्होंने बस्ती जनपद के क्रांतिकारियों के संरक्षण और लेखन से जुड़े अपने 30 वर्षों के अनुभव साझा करते हुए आज़ाद हिन्द फ़ौज के रणबांकुरों को नमन किया। मुख्य अतिथि के रूप में आज़मगढ़ निवासी, 1857 के महानायक अमर शहीद शेख रज्जब अली के प्रपौत्र शेख जावेद नवाब ने कहा कि महुआ डाबर की क्रांतिकारी विरासत को जन-जन तक पहुंचाने से युवा पीढ़ी ऐतिहासिक रूप से समृद्ध हो रही है। इस अवसर पर डॉ. रितेश आर्य, महेश कुमार, गौहर अली, विनय कुमार सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन क्रांतिकारी लेखक एवं महुआ डाबर के निदेशक डॉ. शाह आलम राणा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में फकीर मोहम्मद खान, अतुल सिंह, मोहम्मद कैफ, रामकेश गौतम, मोहम्मद रईस सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा। सुनील दूबे की रिपोर्ट
*महुआ डाबर क्रांतिस्थल में ऐतिहासिक आयोजन* बस्ती। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर क्रांतिस्थल महुआ डाबर में विविध ऐतिहासिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली अध्याय को समर्पित इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को नेताजी के विचारों, आदर्शों और बलिदान से जोड़ना रहा। कार्यक्रमों में स्वास्थ्य सेवा, इतिहास बोध और जनसंवाद को विशेष महत्व दिया गया। प्रातः 11:00 बजे से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव निगम के नेतृत्व में अमित मणि पांडेय की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में रक्तचाप, शुगर, सामान्य जांच एवं परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध रहीं। इस पहल से स्थानीय समाज को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिला और सेवा भाव को मजबूती मिली। दोपहर 2:00 बजे अतिथियों ने महुआ डाबर क्रांतिस्थल एवं संग्रहालय का भ्रमण किया। इस दौरान संग्रहालय में संरक्षित ऐतिहासिक दस्तावेजों, चित्रों और स्मृतिचिह्नों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों को जीवंत रूप में देखा गया, जिससे देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हुई। दोपहर 3:00 बजे महुआ डाबर तिराहा पर “आज़ाद हिन्द फ़ौज और बस्ती” विषय पर विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. वीरेंद्र श्रीवास्तव ने नेताजी के योगदान और आज़ाद हिन्द फ़ौज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए महुआ डाबर को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थान दिलाने की मांग की। उन्होंने बस्ती जनपद के क्रांतिकारियों के संरक्षण और लेखन से जुड़े अपने 30 वर्षों के अनुभव साझा करते हुए आज़ाद हिन्द फ़ौज के रणबांकुरों को नमन किया। मुख्य अतिथि के रूप में आज़मगढ़ निवासी, 1857 के महानायक अमर शहीद शेख रज्जब अली के प्रपौत्र शेख जावेद नवाब ने कहा कि महुआ डाबर की क्रांतिकारी विरासत को जन-जन तक पहुंचाने से युवा पीढ़ी ऐतिहासिक रूप से समृद्ध हो रही है। इस अवसर पर डॉ. रितेश आर्य, महेश कुमार, गौहर अली, विनय कुमार सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन क्रांतिकारी लेखक एवं महुआ डाबर के निदेशक डॉ. शाह आलम राणा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में फकीर मोहम्मद खान, अतुल सिंह, मोहम्मद कैफ, रामकेश गौतम, मोहम्मद रईस सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा। सुनील दूबे की रिपोर्ट
- #4yearlost #4yearlostbookpublishing #4yearlostartandcraftgalary #4yearlostproduction #authorsujeet #sujeetsaras #saras #sujeet1
- जैसलमेर में मौसम बहुत है सुहाना1
- कानपुर– गर्लफ्रेंड से मिलने चोरी-छिपे खाली घर पहुंचे युवक की हालत तब पतली हो गई घबराई प्रेमिका ने तुरंत प्रेमी को बक्से में ठूंसकर ताला जड़ दिया।।1
- खुश रहें-मस्त रहें1
- दिल्ली: दिल्ली के शालीमार बाग में 300 मकान पर चिन्हित करके निशान लगाया गया वहां की जनता ने जो कहा इस वीडियो में। कई सालों से रह रहे परिवार के लोगों के सर पर से छत हटाने का खतरा मंडरा रहा है माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से निवेदन कर रहे हैं कि इस ठंड के मौसम में बच्चे लेकर कहां जाएंगे तमाम जनता का आक्रोश वीडियो में देखें1
- यह कथन सबको सुनना चाहिए।1
- थाना सुरियावां कस्बा क्षेत्र के वार्ड नं0 1 अम्बेडकर नगर सुरियावां में आवेदिका सोनी देवी पत्नी राजू गौतम निवासी वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर थाना सुरियावां जनपद भदोही व विपक्षी सबीना बेगम पत्नी लाला जुगनू पुत्र लाल कल्लू उर्फ अनवर आदि के मध्य दिनांक 17/01/2026 को आवेदिका की बकरी विपक्षी के दरवाजे पर चली गई थी जिस पर विपक्षी ने आवेदिका की बकरी को मार-पीट दिया। आवेदिका द्वारा पूछने पर विपक्षी आवेदिका से गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर विपक्षी ने आवेदिका व आवेदिका के बच्चों को लात घुसो व डंडे से मारना-पीटना चालू कर दिया जिससे आवेदिका व आवेदिका के बच्चों को काफी चोट आयी। उक्त के सम्बन्ध मे आवेदिका द्वारा प्रा0पत्र दिया गया प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 22/26 धारा- 115(2)/352/351(3) बी.एन.एस बनाम 1.कल्लू अनवर पुत्र अज्ञात 2.सबिना बेगम पत्नी लाला 3.जूगनू पुत्र लाला निवासीगण वार्ड नं0 1 अम्बेडकरनगर सुरियावां थाना सुरियावां जनपद भदोही पंजीकृत किया गया। उक्त के दृष्टिगत विपक्षीगण के परिवार से अभियुक्त राजू पुत्र कल्लू उर्फ अनवर उर्फ शहजादे उर्फ डंगर निवासी वार्ड नं0 6 कस्बा सुरियावा थाना सुरियावा जनपद भदोही को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस मे का0 आशीष कुमार व का0 शशिकान्त के साथ मा0न्यायालय भेजा गया था मा0न्यायालय द्वारा रिमाण्ड प्राप्त होने पर अभियुक्त उपरोक्त को जिला जेल ज्ञानपुर मे दाखिल करने हेतु लेकर जाते समय रास्ते मे अभियुक्त राजू उपरोक्त के परिवार वालों द्वारा कर्मचारीगण से उनके कार्य मे बाधा बहुचाने का प्रयास किया गया तथा जेल मे दाखिल करने से रोकने का प्रयास भी किया गया। किसी भी तरह कर्मचारीगण द्वारा अभियुक्त राजू उपरोक्त को जेल मे दाखिल किया गया। बाद दाखिला कर्मचारीगण वापस आते समय लखनो तिराहा ज्ञानपुर के पास अभियुक्त राजू के परिवार वालो द्वारा पुनः रोककर कर्मचारीगण से विवाद करने लगे मना करने पर ईंट से सरपर वार किया गया जिससे का0 शशिकान्त को सर मे गम्भीर चोटे आयी तथा का0 आशीष को भी कमर व हाथ पैर मे चोट आई। उक्त घटना के क्रम में थाना ज्ञानपुर मे मु0अ0सं0 16/2026 धारा 121(1)/132/126/191(2)/109(1)/352/351(3) बीएनएस व 7 सीएल एक्ट बनाम 1.कल्लू उर्फ अनवर उर्फ सहजादे पुत्र जौहर उर्फ जलालुद्दीन 2.सोनू पुत्र लाले 3.जूगनू पुत्र लाले 4.भाई जान पुत्र पप्पू निवासीगण अम्बेडकर नगर सुरियावां 5.प्रदीप सरोज बीडीसी मनापुर पुत्र अज्ञात निवासी मनापुर थाना सुरियावां जनपद भ दोही 6.धीरज पुत्र बब्लू पत्थरकट निवासी शिवपुर मडियाहू जौनपुर के विरुध्द पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना अभियुक्तगण 1.भाई जान पुत्र पप्पू निवासीगण अम्बेडकर नगर सुरियावां 2.प्रदीप सरोज बीडीसी मनापुर पुत्र अज्ञात निवासी मनापुर थाना सुरियावां जनपद भदोही 3.धीरज पुत्र बब्लू पत्थरकट निवासी शिवपुर मडियाहू जौनपुर को गिरफ्तार का मा0 न्यायालय भेजा गया। शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दबिश दिया जा रहा है। *श्री शुभम अग्रवाल,* अपर पुलिस अधीक्षक भदोही की बाइट~1
- #4yearlost #4yearlostbookpublishing #4yearlostartandcraftgalary #4yearlostproduction #authorsujeet #sujeetsaras #saras #sujeet1
- फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 26 जनवरी की तैयारी1