Shuru
Apke Nagar Ki App…
Hello
Rambali Gupta
Hello
More news from Bahraich and nearby areas
- Post by Sadaf khatoon1
- बहराइच में पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी अपराधी हुआ गिरफ्तार । रामगांव से नेपाल भाग रहे देवरिया के कर्जून सिंह नामक अभियुक्त बने लंगड़े केपीएम बाइक सहित पिस्टल और गोली बरामद दर्ज़नो केस दर्ज होने के लगे सुराग स्वाट टीम और पुलिस से हुई थी मुठभेड़ पहुँचे हास्पिटल,,,,,,1
- आज जनपद बलरामपुर के गन्ना किसानों के बकाया मूल्य के भुगतान व समय से गन्ने की पर्ची न देने की मांग को लेकर सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक गैसड़ी माननीय राकेश यादव के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । जय भीम जय समाजवाद जय संविधान जय भारत #samajwadiparty #AkhileshYadav #ShyamLalPal #RamShiromaniVerma1
- सिरोंज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। ग्राम सुगना खेड़ी से सब्जी मंडी की ओर जा रहे एक मोटरसाइकिल की सिरोंज से भोपाल जा रही पाटीदार बस से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे शासकीय राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे में सड़क पर चर रही चार-पांच गायें भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और एक भैंस की भी मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए पहुंचकर घायलों को निकाला। सिरोंज थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना का सही कारण जांच का विषय है।1
- वन माफियाओं में नहीं वन संरक्षण का डर कट रहे प्रतिबंधित पेड़1
- मा.हाईकोर्ट केआदेश(डायरेक्शन )को नहीं मानते तहसीलदार( न्यायिक) - गोण्डा-ग्राम सालपुर सेमरा निवासी अरूणकुमार ने बताया कि हमारे चक के बगल गाटा सं.542 चकमार्ग के रूप में स्थित है।जिसको ग्राम के मलखान पुत्र तिलक राम व मालिक राम पुत्र बैज्जू ने पक्का मकान बनवाकर चकमार्ग पर अतिक्रमण कर लिया। के विरुद्ध चकमार्ग गाटा संख्या 542 /0.032 हेक्टर स्थित ग्राम सालपुर सेमरा परगना तहसील गोंडा तहसीलदार न्यायिक गोंडा सदर के यहां 67(1) / 115C की कार्यवाही का मुकदमा विचाराधीन है । जिसमें हाईकोर्ट का डायरेक्शन (Direction)लगा हैं। डायरेक्शन की अवधि समाप्त हुए डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी तहसीलदार न्यायिक द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश नहीं किया गया। तथा अवैध कब्जेदारो से अनुचित लाभ लेकर विवादित गाटा संख्या 542 पर अवैध निर्माण नहीं हटवाया गया। जिसमें ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल संदीप वर्मा की भी संलिप्तता है। जिसमें ग्राम प्रधान मुन्नालाल तिवारी द्वारा खङंजा निर्माण कराया जा रहा है। मा. हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन जानबूझकर तहसील न्यायिक व सम्बंधित हल्का लेखपाल संदीप वर्मा आदि मिलकर कर रहे हैं। रिपोर्टर अजीत यादव4
- प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका का प्रेमी के घर में ही क़त्ल जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी जनपद के मसौली थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध के विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। शहाबपुर चौराहे पर एक विवाहिता महिला की हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देर तक लोगों की भीड़ जुटी रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली बताई जा रही है। वह अपने प्रेमी संदीप कुमार से मिलने मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर चौराहे स्थित उसके घर आई थी। महिला के विवाहित होने की बात सामने आई है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है। मृतक के प्रेमी संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार ने गंभीर आरोप लगाएं है। संदीप का कहना है कि महिला देर रात उससे मिलने उसके घर पहुंची थी।इसी दौरान घर के अंदर किसी बात को लेकर विवाद हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और मौके से जरुरी साक्ष्य जुटाए गए4
- Post by Sadaf khatoon1