Shuru
Apke Nagar Ki App…
"रिश्ता निभाना मुश्किल नहीं… समझना मुश्किल है।" 💔
Guru Reality Show
"रिश्ता निभाना मुश्किल नहीं… समझना मुश्किल है।" 💔
More news from Jharkhand and nearby areas
- Post by Omprakash Yaduwanshi1
- जशपुर न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने लंबे समय से लंबित मामलों का आपसी सहमति से निपटारा कराया। शनिवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई की गई। विभिन्न मामलों में पक्षकारों के बीच समझौते के माध्यम से विवादों का समाधान किया गया, जिससे लोगों को न्यायालयी प्रक्रिया से राहत मिली। लोक अदालत के माध्यम से समय और खर्च दोनों की बचत हुई।1
- ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कम्हरियां नगवा में हुआ सम्पन्न खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम1
- बिकाऊ जमीन है सम्पर्क 92382100141
- भारती जी संगीत कला केंद्र ने मृतक के परिजनों को किया मदद https://youtube.com/shorts/XUD9wv_9y6M?si=yt5uhlPxH_O8v2Fo1
- संविदा का कलंक मिटाने उठी सुरों की आवाज़: नईगढ़ी सीएससी के प्रवर्तक का गीत वायरल, सीएम मोहन यादव से रेगुलर करने की भावुक अपील1
- जशपुर जिले के धान खरीदी केंद्रों ने सर्वर फेल होने से दिनभर किसान होते रहे परेशान, धान खरीदी ठप—किसान रहे परेशान। जशपुर जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में पूरे दिन सर्वर फेल रहने से धान खरीदी व्यवस्था प्रभावित रही। सुबह से शाम तक सर्वर में बार-बार तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण किसान खरीदी केंद्रों पर भटकते रहे। शनिवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार मनोरा धान खरीदी केंद्रों पर सर्वर डाउन रहने से न तो पंजीयन संबंधी कार्य हो सका और न ही धान खरीदी की प्रक्रिया आगे बढ़ पाई। इससे किसानों के साथ-साथ समिति प्रबंधक और कर्मचारी भी परेशान नजर आए। धान खरीदी समितियों ने बताया कि लगातार तकनीकी समस्याओं के चलते खरीदी कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने व्यवस्था सुधारने के लिए शीघ्र तकनीकी हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि किसानों को अनावश्यक परेशानी से राहत मिल सके।1
- श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह मे अचानक हार्ड अटेक आने से कर्मचारी की हुई मौत हिर्री पुलिस जांच मे जुटी शनिवार की रात 10 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम सूचक - धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश मृतक का नाम - राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन पता ग्राम जरही थाना राजेन्द्र नगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश विवरण- सूचक धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश हमराह नफिस खान पिता स्व. मिराज खान उम्र 29 साल साकिन राज नगर कालोनी थाना रामनगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश के साथ शनिवार की सुबह 11.20 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह चौक में काम करने वाला राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन ग्राम जरही थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश का दिनांक 12.12.2025 के रात्रि को मेस में खाना खा कर अपने साथीयों के साथ रूम में सो गये थे कि दिनांक 13.12.2025 के रात्रि 01.30 बजे राजेश कुमार उठ कर बताये कि मेरे सिने में दर्द हो रहा है और बोला कि मुझे ईलाज कराने कही ले चलो तो हम लोग उसको पानी पिलाये फिर ज्यादा दर्द होने से उसको ईलाज कराने के लिये मै एवं मेरे साथी अलाम असारी ड्रायवर प्रकाश शुक्ला के साथ फोर वीलर वाहन से बिलासपुर के लाईफ केयर अस्पताल ले गये जहाँ डांक्टर द्वारा चेक करने पर डांक्टर साहब ने मृत होना बताया तब हम लोग उसके शव को श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह वापस ले आये वहां उसके रूम के सामने शव को रखे है फिर उसके बाद फोन से घटना कि सूचना उसके परिजन को दिये है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 50/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है जिसके बाद परिजनों के आने के बाद शव को बिल्हा के चिर घर ले जा कर पी एम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक के दो बेटे और एक पत्नी हैं जिनके खातिर मृतक राजेश मध्यप्रदेस से बिलासपुर कमाने खाने आया हुवा था उसे भी पता नहीं था की उसकी मौत अचानक हार्ड अटेक से हों जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1
- शिक्षा के मंदिर के दरवाज़े पर नशे और गंदगी का कब्ज़ा! मऊगंज के खटखरी कन्या हाई स्कूल की भयावह हकीकत—मेन गेट पर पेशाब, शराब की बोतलें और कोरेक्स की शीशियाँ, डरी-सहमी बच्चियाँ पूछ रही हैं: क्या यही है “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” और स्वच्छ भारत की ज़मीनी सच्चाई? रिपोर्ट—दीपक सिंह गहरवार मो.8965074130 विस्तार न्यूज़ मऊगंज1