*भोपाल छोला मंदिर थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी बनीं भरोसे की मिसाल पुलिस तत्परता से दो बच्चे सकुशल बरामद* मात्र एक घंटे में लापता दो नाबालिग बच्चों को सकुशल खोज निकाला “सिंघम” अंदाज़ में त्वरित कार्रवाई, परिजनों के चेहरे पर लौटी सुकून की मुस्कान लोकेशन : भोपाल भोपाल। छोला मंदिर थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता, संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता से पुलिसिंग की एक मिसाल पेश की है। घर से नाराज होकर लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने मात्र एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जैसे ही बच्चों के माता-पिता थाना छोला मंदिर पहुंचे और बच्चों के लापता होने की सूचना दी, थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बिना किसी देरी के तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। पुलिस टीम को आसपास के इलाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और संभावित ठिकानों पर भेजा गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में चली सघन तलाश के दौरान पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित ढूंढ निकाला। बच्चों के मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। बच्चों को सकुशल पाकर परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। अपनी सख्त कार्यशैली और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस के चलते “सिंघम” के नाम से पहचानी जाने वाली थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी की इस मानवीय पहल की क्षेत्रवासियों ने जमकर सराहना की। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया कि भोपाल पुलिस न सिर्फ कानून का पालन कराती है, बल्कि जरूरतमंदों के लिए भरोसे का सहारा भी बनती है। विशेष अपडेट*
*भोपाल छोला मंदिर थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी बनीं भरोसे की मिसाल पुलिस तत्परता से दो बच्चे सकुशल बरामद* मात्र एक घंटे में लापता दो नाबालिग बच्चों को सकुशल खोज निकाला “सिंघम” अंदाज़ में त्वरित कार्रवाई, परिजनों के चेहरे पर लौटी सुकून की मुस्कान लोकेशन : भोपाल भोपाल। छोला मंदिर थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता, संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता से पुलिसिंग की एक मिसाल पेश की है। घर से नाराज होकर लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने मात्र एक घंटे के
भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जैसे ही बच्चों के माता-पिता थाना छोला मंदिर पहुंचे और बच्चों के लापता होने की सूचना दी, थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बिना किसी देरी के तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। पुलिस टीम को आसपास के इलाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और संभावित ठिकानों पर भेजा गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में चली सघन तलाश के दौरान पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित ढूंढ निकाला। बच्चों के मिलने की सूचना मिलते
ही परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। बच्चों को सकुशल पाकर परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। अपनी सख्त कार्यशैली और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस के चलते “सिंघम” के नाम से पहचानी जाने वाली थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी की इस मानवीय पहल की क्षेत्रवासियों ने जमकर सराहना की। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया कि भोपाल पुलिस न सिर्फ कानून का पालन कराती है, बल्कि जरूरतमंदों के लिए भरोसे का सहारा भी बनती है। विशेष अपडेट*
- Post by शाहिद खान रिपोर्टर1
- Post by राकेश जैन1
- सिलवानी में यूरिया न मिलने से परेशान किसान के पेड़ पर चढ़ने की घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा कि किसानों पर एहसानदारी थोपी जा रही है और बदमाशी चल रही है। किसान मजबूर है, सिस्टम बेनकाब।1
- Post by सत्य एक्सप्रेस न्यूज1
- 22 जनवरी 2026 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया 2 वर्ष पहले आज ही के दिन 500 वर्ष के तप त्याग और संघर्ष के बाद अयोध्या में रामलाल विराजे, अयोध्या सहित देश भर में श्रद्धा और भक्ति के साथ राम मंदिर प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया। श्री गणेश आचार्य मां राजराजेश्वरी के अनुसार माघ शुक्ल की चतुर्थी तिथि के साथ ही गुfरु तत्व सूर्य उत्तरायण और शुभ योग में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ है। नगर में श्री राम मंदिर बुधवारा में भजन संध्या, बंजारी माता मंदिर कन्नौद रोड पर चलित भंडारे के साथ भजन संध्या मनाई गई।1
- आष्टा के मंदिर मामले में SDM नितिन टाले का बयान, सकल समाज हिन्दू समाज को आश्वत किया है कोई गलत कार्यवाही नहीं होगी, जो भी दोषी होगा न्याय संगत कार्यवाही की जाएगी, गौरतलब है कि सकल हिंदू ने तहसीलदार रामलाल पगारे पर मंदिर निर्माण में रुकावट डालने के आरोप लगाए हैं #ashta #sehore #radhakrishnmandir #राधाकृष्णमंदिर1
- देवघर में ट्रेन और ट्रक में टक्कर. रेलवे फाटक खुला था इस बीच आ गयी ट्रेन, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, लापरवाही का जिम्मेदार कौन? 2 बाइक सवार घायल है1
- Post by शाहिद खान रिपोर्टर1
- Post by राकेश जैन1