ऐलनाबाद में सड़क सुरक्षा हेतु सराहनीय पहल सरदार न्यूज/परविंदर सिंह ऐलनाबाद धुंध के मौसम में बढ़ते सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा ऐलनाबाद द्वारा आज सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि कम दृश्यता के दौरान भी वाहन दूर से दिखाई दें और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी ने कहा कि धुंध के मौसम में सावधानी और जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे बड़ा उपाय है। शाखा सचिव विनोद जी विक्टर ने बताया कि संगठन द्वारा आगे भी इस तरह के जनहितकारी कार्यक्रम लगातार किए जाएंगे। अभियान में ट्रेजरार रणजीत जी सिद्धू, रामकिशन जी कम्बोज, सुल्तान जी हरडू, सचिन जी जांगड़ा, हैप्पी जी मैहता, अनिल जी लढ़ा, रवि जी गर्ग, कुलवंत जी कम्बोज, डॉ. मुकेश जी चौधरी, राजकुमार जी बजाज तथा ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष जी बिश्नोई सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने संगठन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सड़क सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
ऐलनाबाद में सड़क सुरक्षा हेतु सराहनीय पहल सरदार न्यूज/परविंदर सिंह ऐलनाबाद धुंध के मौसम में बढ़ते सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा ऐलनाबाद द्वारा आज सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए
गए, ताकि कम दृश्यता के दौरान भी वाहन दूर से दिखाई दें और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी ने कहा कि धुंध के मौसम में सावधानी और जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे बड़ा उपाय
है। शाखा सचिव विनोद जी विक्टर ने बताया कि संगठन द्वारा आगे भी इस तरह के जनहितकारी कार्यक्रम लगातार किए जाएंगे। अभियान में ट्रेजरार रणजीत जी सिद्धू, रामकिशन जी कम्बोज, सुल्तान जी हरडू, सचिन जी जांगड़ा, हैप्पी जी मैहता, अनिल जी लढ़ा, रवि जी
गर्ग, कुलवंत जी कम्बोज, डॉ. मुकेश जी चौधरी, राजकुमार जी बजाज तथा ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष जी बिश्नोई सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने संगठन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सड़क सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
- गुड़ और शक्कर लेने के लिए संपर्क करे भुपिंद्र सिंह गांव ठोबरिया 83074714371
- श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन ठाकुर जी को लगाए छप्पन भोग #newsjanawaz #jodhpurnews #barmernews1
- पूर्व विधायक Ramniwas Ghorela ने बिना नाम लेकर हार का ठिकरा फोड़ा2
- Mgsu सेमेस्टर III & V दिसम्बर 2025 परीक्षा फॉर्म शुरू पूरी जानकारी देखें शेयर करें @भानु ई मित्र चूरू1
- प्राचीन शिव धानक धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में जिला सचिव पिंकी नागर ने बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ भाग लिया और कार्यक्रम को और भी समृद्ध बनाया। 🎉👏💐 #नमस्तेभिवानीन्यूज़1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- अब 150 में पथरी बाहर1
- #होटल सम्राट एंड गेस्ट हॉउस में पहुंचे फिल्मों के कलाकार #हरियाणवी फ़िल्म "लुटेरी" के ऑडिशन में1