*भाकियू अखंड प्रदेश ने फर्रुखाबाद जिले की तीनों तहसीलों में किया विशाल आंदोलन कई बड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री को संबोधित दिए गए ज्ञापन* फर्रुखाबाद* अमृतपुर तहसील में ट्रैक्टर गाड़ियों और किसने की भारी भीड़ के साथ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने उप जिला अधिकारी अमृतपुर को मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन सोपा और उन्होंने किसानों की आवाज उठाते हुए कहा की अमृतपुर तहसील क्षेत्र गंगा और रामगंगा के बीच का क्षेत्र है और यहां पर हर बरस बाढ़ का पानी आ जाता है जिससे किसानों की फैसले पूरी तरह नष्ट हो जाती है और गंगा राम गंगा के दोनों तरफ तटबंध बन जाए तो किसानों को बाढ़ की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी के साथ-साथ उन्होंने किसानों के हित में कहा कि जब तक किसने की दूसरी फैसले तैयार नहीं हो जाती तब तक उन पर बैंक द्वारा वसूली न की जाए और बिजली विभाग के द्वारा लगातार किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उनकी कैबिनेट काटी जा रही है उनको भी कब तक परेशान ना किया जाए जब तक कि वह अपनी फसल दोबारा पूरी तरह तैयार न कर ले इसी के क्रम में उन्होंने किसने की समस्याएं उप जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के सामने रखें इस दौरान भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे। वहीं फर्रुखाबाद तहसील में भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के जिला अध्यक्ष क्रांति पाठक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ और मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन सौंपें गए जहां पर भारी संख्या में किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा इस धरना प्रदर्शन में लिया क्रांति पाठक के साथ भारी मात्रा में भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही तहसील कायमगंज में राजेश उर्फ बबलू दीक्षित के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ जहां पर भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के पदाधिकारी देवेंद्र राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे और उपजिला अधिकारी कायमगंज को मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन दिया और किसने को मुआवजा दिलाने की मांग की गई इसी के साथ-साथ कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन अखण्ड प्रदेश का धरना हुआ संपन्न। अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। तहसील अमृतपुर क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (अखण्ड प्रदेश) आगामी 10 अक्टूबर से धरना-प्रदर्शन करेगी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोमवंशी ने बताया कि पिछले चार दिनों से तहसील और अन्य विभागों के भ्रष्टाचार को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन उचित कार्रवाई न होने पर संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो तहसील अमृतपुर परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सोमवंशी, प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोमवंशी, प्रदेश सचिव सुनील गिरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं किसान नेता मौजूद रहेंगे। भारतीय किसान यूनियन (अखण्ड प्रदेश) ने चेतावनी दी है कि किसानों के हक की लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी।
*भाकियू अखंड प्रदेश ने फर्रुखाबाद जिले की तीनों तहसीलों में किया विशाल आंदोलन कई बड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री को संबोधित दिए गए ज्ञापन* फर्रुखाबाद* अमृतपुर तहसील में ट्रैक्टर गाड़ियों और किसने की भारी भीड़ के साथ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने उप जिला अधिकारी अमृतपुर को मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन सोपा और उन्होंने किसानों की आवाज उठाते हुए कहा की अमृतपुर तहसील क्षेत्र गंगा और रामगंगा के बीच का क्षेत्र है और यहां पर हर बरस बाढ़ का पानी आ जाता है जिससे किसानों की फैसले पूरी तरह नष्ट हो जाती है और गंगा राम गंगा के दोनों तरफ तटबंध बन जाए तो किसानों को बाढ़ की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी के साथ-साथ उन्होंने किसानों के हित में कहा कि जब तक किसने की दूसरी फैसले तैयार नहीं हो जाती तब तक उन पर बैंक द्वारा वसूली न की जाए और बिजली विभाग के द्वारा लगातार किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उनकी कैबिनेट काटी जा रही है उनको भी कब तक परेशान ना किया जाए जब तक कि वह अपनी फसल दोबारा पूरी तरह तैयार न कर ले इसी के क्रम में उन्होंने किसने की समस्याएं उप जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के सामने रखें इस दौरान भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे। वहीं फर्रुखाबाद तहसील में भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के जिला अध्यक्ष क्रांति पाठक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ और मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन सौंपें गए जहां पर भारी संख्या में किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा इस धरना प्रदर्शन में लिया क्रांति पाठक के साथ भारी मात्रा में भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही तहसील कायमगंज में राजेश उर्फ बबलू दीक्षित के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ जहां पर भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के पदाधिकारी देवेंद्र राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे और उपजिला अधिकारी कायमगंज को मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन दिया और किसने को मुआवजा दिलाने की मांग की गई इसी के साथ-साथ कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन अखण्ड प्रदेश का धरना हुआ संपन्न। अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। तहसील अमृतपुर क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (अखण्ड प्रदेश) आगामी 10 अक्टूबर से धरना-प्रदर्शन करेगी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोमवंशी ने बताया कि पिछले चार दिनों से तहसील और अन्य विभागों के भ्रष्टाचार को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन उचित कार्रवाई न होने पर संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो तहसील अमृतपुर परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सोमवंशी, प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोमवंशी, प्रदेश सचिव सुनील गिरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं किसान नेता मौजूद रहेंगे। भारतीय किसान यूनियन (अखण्ड प्रदेश) ने चेतावनी दी है कि किसानों के हक की लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी।
- फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में एक 10 वर्षीय बच्चे का शव आलू के खेत में मिला है, जो कुछ दिनों से लापता था और हत्या की आशंका जताई जा रही है; पुलिस जांच कर रही है, जबकि कुछ समय पहले इसी क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत और प्रेम प्रसंग के चलते महिला को जिंदा जलाने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं, जो इलाके में तनाव का माहौल है, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई व्हाइट1
- फर्रुखाबाद में पुलिस ने ईरानी बस्ती में छापा मारा, जहां लगभग 22 परिवार रहते फर्रुखाबाद में पुलिस ने ईरानी बस्ती में छापा मारा, जहां लगभग 22 परिवार रहते हैं। ये परिवार 50-60 साल से यहां रह रहे हैं और उन्हें सरकारी अनाज और राशन कार्ड जैसी सुविधाएं मिलती हैं। पुलिस ने इन परिवारों के दस्तावेजों की जांच की, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड और पासपोर्ट शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और कई थानों का पुलिस बल मौजूद था। उनका कहना है कि अगर कोई अवांछित व्यक्ति पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी #farrukhabadउत्तरप्रदेश#गुना फर्रुखाबाद#कानपुर#आगरा#बरेली#शाहजहांपुर#मैनपुरी #इटावा#रामपुर#मथुरा#कन्नौज#बाराबंकी#भिंड#मुंबई #गुजरात#जालौन#पंजाब#दिल्ली#highlight #गुना#शाहजहांपुर#उत्तराखंड#रायबरेली#रूद्रपुर#फरीदाबाद #गाजियाबाद#भरथना#एटा#कासगंज#रामपुर#गोहाटी #दीमापुर#उज्जैन#जाबरा#नीमच#औरैया#लखनऊ #गंजडुंडवारा#जैथरा#अलीगढ़#आगरा#महाराष्ट्र#फरीदपुर#झांसी#नोएडा#ग्रेटर नोएडा#स्वर्णनगरी#बदायूं#मिर्जापुर#अमेठी#ऊसराहार#बिधूना#सिकंदरा#भरतपुर#कासगंज #अलीगंज#कुराओली#करहल#जालंधर#जलालाबाद #हरदोई#उन्नाव#खुर्जा#शिकोहाबाद#फिरोजाबाद#मेंहदीपुर#जयपुर#राजस्थान1
- जलालाबाद तहसील के चौरसिया गांव में बीती रात बिजली की चिंगारी से भीषण आग लग गई। इस घटना में बठिया (गोबर के उपले), यूकेलिप्टस की लकड़ियां और पुआल के ढेर जलकर राख हो गए। यह सारा सामान सूखे पड़े एक तालाब में रखा हुआ था, जिससे कई ग्रामीणों को हजारों का नुकसान हुआ है1
- Sardi jukham bukhar ka special upay1
- सड़क हादसे में बीएससी छात्र की मौत शाहजहांपुर। गंगा एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर शनिवार सुबह हुए हादसे में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र रतनपाल की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार उसके दो दोस्त घायल हो गए। मदनापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ। रतनपाल फर्रुखाबाद परीक्षा देने जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।1
- फर्जी आधार व जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 02 अभियुक्त गिरफ्तार1
- Gram pritam nangla pausth gautra jila Budaun. Beache sarak par aag jalaak.kar rasta bandh.kar deti hi in par kanoon kaarrvyi ki ja1
- फर्रुखाबाद कायमगंज रोड पर हुआ अचानक हादसा स्विफ्ट दजीरे कर के दो व्यक्ति को बाल बाल बच्चे हो सकती थी बड़ी घटना ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिजाइनर जीरे की भिड़ंत3