Shuru
Apke Nagar Ki App…
*थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी* *लैपटॉप प्राप्त कर छात्र के चेहरे पर आई प्रसन्नता* दिनांक 31.12.2024 को आईआईटी बीएचयू के छात्र तनिष्क अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी किशनगंज जयपुर राजस्थान अपने घर से आईआईटी बीएचयू आ रहे थे कि रास्ते में ऑटो पर उनका बैग जिसमें लेपटॉप रखा था छूट गया तनिष्क अग्रवाल आईआईटी बीएचयू में बीटेक थर्ड ईयर इलेक्ट्रिक के छात्र हैं लैपटॉप छूट जाने से तनिष्क को काफी परेशानी थी जिसकी सूचना थाना लंका पर उनके द्वारा दिया गया लैपटॉप को खोजने के लिए लंका पुलिस द्वारा विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को देखते हुए ऑटो का नंबर प्राप्त किया गया जिससे प्रयास कर छात्र का लैपटॉप प्राप्त कर उन्हें प्रदान किया गया ।
गजेन्द्र कुमार सिंह
*थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी* *लैपटॉप प्राप्त कर छात्र के चेहरे पर आई प्रसन्नता* दिनांक 31.12.2024 को आईआईटी बीएचयू के छात्र तनिष्क अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी किशनगंज जयपुर राजस्थान अपने घर से आईआईटी बीएचयू आ रहे थे कि रास्ते में ऑटो पर उनका बैग जिसमें लेपटॉप रखा था छूट गया तनिष्क अग्रवाल आईआईटी बीएचयू में बीटेक थर्ड ईयर इलेक्ट्रिक के छात्र हैं लैपटॉप छूट जाने से तनिष्क को काफी परेशानी थी जिसकी सूचना थाना लंका पर उनके द्वारा दिया गया लैपटॉप को खोजने के लिए लंका पुलिस द्वारा विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को देखते हुए ऑटो का नंबर प्राप्त किया गया जिससे प्रयास कर छात्र का लैपटॉप प्राप्त कर उन्हें प्रदान किया गया ।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- छत्तीसगढ़ - सच्चाई को उजागर करने वाला एक और पत्रकार चढ़ा बलि ।। मामला छत्तीसगढ़ का है ! वहां के स्थाई पत्रकार ने सड़क निर्माण में हुए धांधली को सबके सामने ला दिया जिससे नाराज़ ठेकदार और उसके भाई ने बीते 1 जनवरी 2025 पत्रकार की हत्या कर उसकी लाश को सेफ्टीटैंक में डलवा दिया ।। ##Mukeshchandrakar1
- *जगदलपुर में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाल कर बीजापुर के दबंग पत्रकार स्वर्गीय चंद्राकर को दी गई श्रद्धांजलि*1
- 15000 किलोग्राम (कीमती लगभग 1.5 करोड़ रूपये) जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित माँझा थाना सिगरा पुलिस द्वारा बरामद व 04 अभियुक्त गिरफ्तार । श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों/ प्रतिबंधित माँझा के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी की टीम द्वारा दिनांक 03.01.2025 को 15000 किलोग्राम (कीमती लगभग 1.5 करोड़ रूपये) जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित माँझा अलग-अलग स्थानों से बरामद कर अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र कुशवाहा उम्र-31 वर्ष पुत्र राधेश्याम कुशवाहा- 2. कुंदन कुशवाहा-उम्र-23 पुत्र राधेश्याम कुशवाहा निवासीगण हरिनगर कालोनी चंदुआ छित्तुपुर थाना सिगरा वाराणसी 3. मो0 आजम-उम्र-28 वर्ष पुत्र मो0 अशलम 4. मो0 अफजल-उम्र-33 वर्ष पुत्र मो0 अशलम निवासीगण माताकुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी को गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना का विवरणः- दिनांक 03.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक सिगरा की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हरिनगर कालोनी चंदुआ छित्तुपुर थाना सिगरा के अंतर्गत अभियुक्तगण जितेन्द्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा के घर पर बने नीचे गोदाम से (लगभग 20 कुण्टल) तथा अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर अभियुक्तगण मो0 आजम व मो0 अफजल उपरोक्त के घर माताकुण्ड लल्लापुरा से (लगभग-130 कुण्टल) प्रतिबंधित माँझा लगभग कुल-15000 किग्रा बरामद किया गया । जिसके संबंध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियोग का विवरणः- उक्त गिफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिगरा द्वारा अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । अभियुक्त का विवरण: - 1. जितेन्द्र कुशवाहा-उम्र-31 वर्ष पुत्र राधेश्याम कुशवाहा 2. कुंदन कुशवाहा उम्र-23 पुत्र राधेश्याम कुशवाहास- निवासीगण हरिनगर कालोनी चंदुआ छित्तुपुर थाना सिगरा वाराणसी 3. मो0 आजम-उम्र-28 वर्ष पुत्र मो0 अशलम 4. मो0 अफजल-उम्र-33 वर्ष पुत्र मो0 अशलम निवासीगण माताकुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः- दिनांक-03-01-2025 को हरिनगर कालोनी चंदुआ छित्तुपुर थाना सिगरा व माताकुण्ड ललापुरा से बरामदगी का विवरणः- प्रतिबंधित माँझा लगभग कुल-15000 किग्रा ( अनुमानित मुल्य करीब-1.5 करोड़ रूपये ) गिरफ्तार करने वाली टीम: - श्री संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । व.उ.नि. इन्द्रकांत मिश्रा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । उ0नि0 प्रेमलाल सिंह चौ.प्र. काशी विद्यापीठ थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । उ.नि. पंकज पाण्डेय चौ.प्र. लल्लापुरा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । म0उ0नि0 काजोल सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । हे0का0 धीरेन्द्र दीक्षित थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । हे0का0 मनोज मौर्या थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । हे0का0 जटाशंकर पाण्डेय थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । का0 अखिलेश गिरी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । का0 चिंताहरण तिवारी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । का0 नीरज मौर्या थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । का0 अमित यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । म0का0 पूजा शुक्ला थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । का0 मृत्युंजय सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।1
- Trending song ❤️👍🥰…1
- बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर1
- 🙏Har har mahadev 🙏1
- श्रृंगार आरती1