Shuru
Apke Nagar Ki App…
सादपुरी रोशनपुर जागीर पोस्ट ऑफिस हसूपुरा यह गांव नूरपुर जिला बिजनौर 24 विधानसभा सादपुरी रोशनपुर जागीर पोस्ट ऑफिस हसूपुरा यह गांव नूरपुर जिला बिजनौर 24 विधानसभा में पड़ता है ग्राम प्रधान से लेकर विधायक सांसद किसी भी प्रतिनिधि का कोई भी किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं इस गांव के अंदर आने जाने के दो रास्ते हैं दोनों रास्ते पर ही गारा है इलेक्शन आएगा लोकसभा का हो विधानसभा का हो ग्राम पंचायत का हो सब बातें करेंगे लेकिन किसी का इस वक्त कोई ध्यान नहीं यह एक बीमारी का कारण भी बन सकता है इससे कोई हादसा भी हो सकता है
Hariom Singh
सादपुरी रोशनपुर जागीर पोस्ट ऑफिस हसूपुरा यह गांव नूरपुर जिला बिजनौर 24 विधानसभा सादपुरी रोशनपुर जागीर पोस्ट ऑफिस हसूपुरा यह गांव नूरपुर जिला बिजनौर 24 विधानसभा में पड़ता है ग्राम प्रधान से लेकर विधायक सांसद किसी भी प्रतिनिधि का कोई भी किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं इस गांव के अंदर आने जाने के दो रास्ते हैं दोनों रास्ते पर ही गारा है इलेक्शन आएगा लोकसभा का हो विधानसभा का हो ग्राम पंचायत का हो सब बातें करेंगे लेकिन किसी का इस वक्त कोई ध्यान नहीं यह एक बीमारी का कारण भी बन सकता है इससे कोई हादसा भी हो सकता है
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- क्राइम मीटिंग में एसपी ने अपने अधीनस्थो के पेंच कसे बढ़ती अपराधी घटनाओं पर एस पी ने चिंता जताई एसपी ने अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रहे थाना प्रभारियों की जमकर क्लास लगाई Mashkoor Amrohi JPN7 NEWS 86304422011
- मीरापुर पुलिस ने एक किसान के नलकूप से सोलर प्लेट चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ जानसठ रूपाली राय के निर्देश पर मीरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि यह घटना क्षेत्र के गांव चुड़ियाला, कुतुबपुर के जंगल में हुई थी। अज्ञात चोरों ने किसान सुखबीर पुत्र फत्तू को बंधक बनाकर उनके नलकूप से सरकारी सोलर पैनल प्लेट चोरी कर ली थी। किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुतुबपुर-सोहजनी मार्ग पर चेकिंग के दौरान इन चारों चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की गई सोलर प्लेट, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। यह सोलर प्लेट पास के गन्ने के खेत में छिपाई गई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा पुत्र मदनपाल (ग्राम मवई, थाना बलेनी, जनपद बागपत), रमनदीप पुत्र यशपाल (ग्राम कुतुबपुर, थाना मीरापुर), मोनू पुत्र मंसाराम (ग्राम मीरपुर, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ) और कपिल पुत्र जयभगवान (ग्राम डांडूपुर, थाना फलावदा, मेरठ) के रूप में हुई है3
- ताजा खबर1
- Moradabad:अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी गर्दन पर बार से हत्या की आशंका | मर्डर न्यूज |1
- मेरठ व्यूरो रिपोर्ट प्रेमी ने प्रेमिका की मां को मारी गोली किया अगवा1
- मेरठ:- मेरठ पुलिस ने हरिद्वार से अपहरण के आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया है और अपहृत युवती को सुरक्षित बरामद किया है। यह कपसाड़ गांव के सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता है, जहां युवती की मां की हत्या भी हुई थी। घटना का विवरण मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव से 20 वर्षीय दलित युवती का अपहरण कर लिया गया था। आरोपी पारस सोम ने युवती को हरिद्वार ले जाकर एक होटल में छिपाया था। मेरठ और सहारनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर सूचना और सर्विलांस की मदद से दबिश देकर दोनों को पकड़ा पुलिस कार्रवाईपुलिस ने युवती को सुरक्षित रेस्क्यू कर मेडिकल जांच कराई और परिजनों को सौंप दिया। आरोपी से गहन पूछताछ चल रही है, जिसमें अपहरण के पीछे की मंशा और अन्य संभावित आरोपी उजागर हो सकते हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने पुष्टि की कि कानून-व्यवस्था बनी रहेगी और किसी भी उपद्रव की कोशिश पर सख्त कार्रवाई होगी। आगे की जांच युवती और आरोपी एक ही गांव के परिचित बताए जा रहे हैं, लेकिन पूरे नेटवर्क की पड़ताल जारी है। मामला अपहरण और हत्या से जुड़ा होने से गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।1
- मारपीट के बाद धक्का देकर घायल करने का आरोप जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर क़स्बा के मौहल्ला सरफपुरा निवासी बंटी ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर मीरापुर लाइन पर एक प्राइवेट बस पर हेल्परी का काम करता है रोज की भाती वह बस में सवारी लेकर मुजफ्फरनगर की और जा रहा था गाड़ी में किराया मागने पर बस में बैठे गुड्डू निवासी गांव कुतुबपुर ने किराया देने से मना करने मारपीट कर दी और गाड़ी में खड़े बंटी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है ख़बर लिखें जानें तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी1
- ताजा खबर1
- नजीबाबाद नांगल न्यूज1