*24 घंटे में हत्या के प्रयास के अज्ञात आरोपी को मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार* दिनेश धनगर अपने मित्र पंजाब सिंह जाति गुर्जर निवासी मुरार ग्वालियर के साथ इंदौर जा रहा था कि चौपाल सागर के पास एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा उन्हें रुकवाया गया व पंजाब सिंह पर लोहे की राड से हमला कर मौके से फरार हो गया। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा थाना प्रभारी मंडी एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में अलग अलग टीन गठित की गई।एफ एस एल टीम, फिंगर प्रिंट टीम एवं सायबर सेल पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं सी सी टीव्ही फुटेज के आधार पर ग्राम बिरगढी तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ हाल कुरावर निवासी आरोपी को गठित पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया। जिस ने बताया कि उसे नौकरी से बर्खास्त करवा देने की बात पर से पंजाब सिंह द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था इस कारण आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। आरोपी से मोटर सायकल, वेन्यू कार व राड़ जप्त किया।
*24 घंटे में हत्या के प्रयास के अज्ञात आरोपी को मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार* दिनेश धनगर अपने मित्र पंजाब सिंह जाति गुर्जर निवासी मुरार ग्वालियर के साथ इंदौर जा रहा था कि चौपाल सागर के पास एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा उन्हें रुकवाया गया व पंजाब सिंह पर लोहे की राड से हमला कर मौके से फरार हो गया। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा थाना प्रभारी मंडी एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में अलग अलग टीन गठित की गई।एफ एस एल टीम, फिंगर प्रिंट टीम एवं सायबर सेल पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं सी सी टीव्ही फुटेज के आधार पर ग्राम बिरगढी तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ हाल कुरावर निवासी आरोपी को गठित पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया। जिस ने बताया कि उसे नौकरी से बर्खास्त करवा देने की बात पर से पंजाब सिंह द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था इस कारण आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। आरोपी से मोटर सायकल, वेन्यू कार व राड़ जप्त किया।
- film the ptrakar4
- कौन कहता है गधे में दिमाग नहीं होता बिना सोचे समझे दूसरो के बारे में कुछ ना बोले1
- भोपाल मेट्रो शुरु कमर्शियल रन कल से ही1
- पिपरिया में घने जंगलों कठिन रास्तों को पार कर पहुंची अमृत सेवा समिति नादिया गांव के ग्रामीणों को बांटे 500 गर्म कपड़े1
- Post by Patrakar Guddu Kirar Bidisha Network 102
- अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर आलोट1
- पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से लगा जाम एंबुलेंस भी फसी राहगीर हुए परेशान वीडियो होगा वायरस पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने आज शनिवार को शाम 5:00 बजे जाम लग गया जिसमें मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी कड़ी नजर आई हम आपको बता दें कि नर्मदापुरम जिले के सभी वेयरहाउसों पर धान खरीदी बड़े जोरों पर चल रही है जिसमें धान खरीदी जिला प्रशासन की ओर से सोमवार से शुक्रवार तक ही वेयरहाउस संचालकों द्वारा की जा रही है वहीं किसानों द्वारा स्टॉल बुकिंग से पहले ही ट्रैक्टर ट्रोलिया वेयरहाउस के सामने रोड पर खड़े कर दिए जा रहे हैं जिसके चलते आज शनिवार को शाम 5:00 बजे पिपरिया संडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने रोड पर अवस्थित तरीके से खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से एक लंबा जाम लग गया जो की घंटे तक लग रहा जिसमें एक एक एंबुलेंस जो कि मरीज को ले जा रही थी वह भी जाम में फंसी नजर आई है वही किसी राहगीर नया वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर वायरल किया है1
- alote mandi mp1
- कलाकार शिवम दुबलिया की कलाकारी देखिए ढोलक बजाते हुए1