Shuru
Apke Nagar Ki App…
सुगौली पुलिस सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को एलर्ट। विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर जप्त किया 5 डीजे सेट। कहा गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई।
Shambhu sharan
सुगौली पुलिस सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को एलर्ट। विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर जप्त किया 5 डीजे सेट। कहा गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई।
More news from बिहार and nearby areas
- अरविंद कुमार अनुमंडल अग्नि के पदाधिकारी पकड़ीदयाल एवं चनर देवी माई पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ बिगन सहनी के नेतृत्व में सिरहा चनर देवी माई मंदिर का हुआ छत ढलाई। --सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच एवं प्रदेश सरपंच संघ के प्रवक्ता डॉक्टर मुकेश कुमार एवं सिरहा पंचायत के प्रैक्टिशनर डॉक्टर कमलदेव प्रसाद साह के द्वारा चनर देवी माई मंदिर निर्माण में किया गया सहयोग। (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 21 जनवरी 2026-सिरहाकोठी:-आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को सिरहा पंचायत में स्थित चनर देवी माई स्थान पर अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एवं चनर देवी माई पूजा समिति सिरहा के माननीय अध्यक्ष डॉक्टर बिगन सहनी के उपस्थिति में आज की शुभ मेला में 1 साल पूर्व से बना रहे मंदिर का छत ढलाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। छत ढलाई कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान अनुमंडल अग्नि पदाधिकारी अरविंद कुमार के द्वारा विधिवत मशीन का पूजन किया गया एवं चनर देवी माई का पूजन किया गया तब कार्य शुरू कराई गई। दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के द्वारा समाचार संकलन किए जाने के क्रम में अनुमंडल अग्नि पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस जमीन की स्थान पर दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव के साथ पहली बार आने का अवसर मिला था, जब कोई पूजा हो रहा था। शाम को भी आने का निमंत्रण मिला, मैं शाम को भी आया। मेरे हृदय में एकाएक इस बात का विचार उत्पन्न हुआ कि यहां मंदिर बनना चाहिए। हमने पहल शुरू किया और आज सफलता आप सबों के सामने हैं। सभी ग्रामीणों के सहयोग से सभी गणमान्यों की सहयोग से आज इस मंदिर का छत ढलाई कार्यक्रम विधिवत्त पूर्ण हो गए। इस अवसर पर सिरहा पंचायत के सरपंच एवं बिहार राज्य प्रदेश सरपंच संघ के प्रवक्ता डॉक्टर मुकेश कुमार कुशवाहा ने मंदिर निर्माण में सहायता राशि प्रदान करते हुए कहा कि दान की गई राशि का उल्लेख करना उचित नहीं होता है। हमारे पंचायत के सभी लोगों ने अपनी सहयोग से इस मंदिर का निर्माण कराया इसके लिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं। इस अवसर पर सिरहा पंचायत में निजी प्रैक्टिस कर रहे प्रैक्टिशनर डॉक्टर चंद्र किशोर प्रसाद साह उर्फ डॉक्टर कमल देव प्रसाद साह ने सात बोरा सीमेंट का सहयोग राशि प्रदान किया।चनर देवी माई मंदिर की मान्यता बहुत पूर्व काल से रहा है कि माई की कृपा से इस क्षेत्र में कोई अनहोनी अप्रिय घटना नहीं हो पाती है। जो व्यक्ति मन्नत मांग लेता है और मन्नत पूरा हो जाता है ऐसा इस देवी के बारे में बुजुर्गों पुरनियों के द्वारा कहा जाता है। यहां तक की डॉक्टर कमलदेव प्रसाद ने बताया कि हमारे पूर्वज यहां खेत का रखवाली करने आते थे तो उन लोगों ने बताया है कि एक दिन ऐसा लगा कि इस स्थान पर भजन कीर्तन हो रहा है। जब हमारे पूर्वज वहां आए तो सब कुछ समाप्त हो गया और उन्हें चेतावनी देकर देवी में छोड़ दिए। वही राजदेव साह ने कहा कि हमारे बड़का बाबू जनक साह और सिरहा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया स्वर्गीय चरित्र प्रसाद खेत की रखवाली कर रहे थे तो उस क्रम में एक औरत जाकर रहती है कि इस बिछावन पर हमको भी सोने का अवसर दीजिए क्योंकि हम बहुत दूर से आ रहे हैं और हमें फैलाने अमुक व्यक्ति इटवा के यहां जाना है डुबारवाना में। हमारे बड़का बाबू ने देखे कि यह नदी किनारे से आ रही है और कह रही है इस तरह की बात उनको शक हुआ तो उन्होंने उनका स्थान नहीं दिया और कहा कि आप आगे से चले जाइए डुमरबाना नजदीक में है। परीक्षा लेने के बाद 10 कदम आगे बढ़ाने के बाद वह औरत लुप्त हो गई। यहां तक लोगों ने बताया है की इस क्षेत्र में जितने लोग खेती करते हैं या रहते हैं उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना नहीं घाट पाती है और आज तक नहीं घटी है। ऐसी मान्यता इस चनर देवी माई के प्रति लोगों के हृदय में छाया हुआ है। यह बात बिल्कुल सत्य है कि जो भी व्यक्ति हृदय से सच्चे मन से जो मन्नत मांगता है वह निश्चित पूरा हो जाता है। दूर-दूर से यहां तक की विदेश से भी लोग आकर इनकी पूजा अर्चना करके जाते हैं। दूसरी तरफ कुछ एक दो परिवार भक्तिन के नाम पर वहां पर कच्ची टीना का घर बनाकर कुछ बरसों से रहते आ रहे हैं जो चनर देवी माई मंदिर परिसर के अधीन आता है। उसे हटवाने के लिए कई बार प्रयास किया गया है किंतु वह अभी तक जाता नहीं है। अब जब मंदिर निर्माण हो गया है तो पूजा मंडल और स्थानीय प्रशासन को चाहिए की मंदिर परिसर से अवैध रूप से टीना की कच्ची मकान बनाकर कब्जाए हुए व्यक्ति को वहां से हटाए।2
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र में एक सडक हादसे में युवक की मौत हो गई। यह घटना रामपुर कला राधागंज के पास हुई, जहां एक बेकाब् ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सडक पर लोगों की भीड जमा हो गर्ई। मृतक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के जगदारी बनकटा गांव निवासी रमेश भगत (23) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर फुलवरिया पुलिस मौके पर पहंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनसार, रमेश भगत अपने रिश्तेदारी में फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला टोला भरपूरवा स्थित सुभाष भगत के घर जा रहे थे। इसी दौरान भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रमेश भगत की मौके पर ही मौत हो गर्ई। शव को गोपालगंज मॉडल अस्पताल भेज दिया...1
- समय कब किसका बदल जाय किसी को नहीं पता1
- जीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी, सवाल पूछने पर मरीज के परिजनों को लात-घूंसे-जूते से पीटा, वीडियो वायरल1
- बगहा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार के साथ दो अपराधी को प्रशासन ने किया गिरफ्तार1
- विश्व के सबसे बड़े मंदिर विराट रामायण मंदिर में आज 21 जनवरी 2026 को विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग को शीशे के स्ट्रक्चर से कवर किया जा रहा है1
- UP के आज़मगढ़ मे कॉलेज से E रिक्शा मे सवार होकर लौट रही छात्राओं के साथ बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ करते हुए.. I LOVE U ऑफर किया.. छात्राएं कई दिन तक झेलती रही.. अब हदे पार हुई तो लड़की ने E रिक्शा रुकवाया.. उसे TO YOU कहा.. और चप्पल से जमकर धुनाई की। इस पिटाई की वीडियो वायरल हो गई है।1
- घमंड किस बात साहब, यहां तो हर कोइ किराएदार है1
- jabalpur bhawar tal garden ke samne ruki hui car me achanak lagi ag1