आपरेशन ईगल क्ला बेअसर, पुलिस थाने की दहलीज पर बिक रहा नशा, गर्त में जा रही युवा पीढ़ी नशे की मंडी में तब्दील हुआ नया बाजार, आम नागरिकों में रोष व्याप्त गोटेगांव : नरसिंहपुर जिले में नशा माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन ईगल गोटेगांव नगर में पूरी तरह विफल नजर आ रहा है। विडंबना की बात यह है कि गोटेगांव थाना परिसर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित साप्ताहिक नया बाजार क्षेत्र में स्मैक और गांजे जैसे घातक मादक पदार्थों का कारोबार निर्बाध रूप से चल रहा है। पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे चल रही इन अवैध गतिविधियों ने न केवल कानून-व्यवस्था को सीधी चुनौती दी है, बल्कि पूरे नगर की शांति और भविष्य को भी दांव पर लगा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे के सौदागरों ने कानून से बचने के लिए अब छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों और युवतियों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिससे अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म होता नजर आ रहा है। नया बाजार जैसे व्यस्ततम क्षेत्र का नशे की मंडी में तब्दील होना स्थानीय नागरिकों के लिए गहरी चिंता और असुरक्षा का विषय बन गया है। नशे की इस भयावह असर अब आम परिवारों के भीतर देखने को मिल रहा है, जहां स्मैक और गांजे की गिरफ्त में आए नव युवक अपनी तलब मिटाने के लिए अपराध की राह पर चल पड़े हैं। नशे की खुराक जुटाने के लिए ये युवक अपने ही घरों में मारपीट, गाली-गलौज और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आलम यह है कि नशे के आदि युवा अपने घरों के जेवर, बर्तन और यहाँ तक कि राशन का सामान तक बेच रहे हैं, जिसके चलते कई हंसते-खेलते परिवार पूरी तरह उजड़ चुके हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए मांग की है कि केवल दिखावे की कार्रवाई के बजाय नशे के मुख्य सरगनाओं पर शिकंजा कसा जाए। *इनका कहना है* इस गंभीर मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया का कहना है कि प्रकरण की सघन जांच कराई जाएगी और नया बाजार सहित नगर के अन्य हिस्सों में सक्रिय अवैध नशे के कारोबारियों को चिन्हित कर उन पर कठोरतम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
आपरेशन ईगल क्ला बेअसर, पुलिस थाने की दहलीज पर बिक रहा नशा, गर्त में जा रही युवा पीढ़ी नशे की मंडी में तब्दील हुआ नया बाजार, आम नागरिकों में रोष व्याप्त गोटेगांव : नरसिंहपुर जिले में नशा माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन ईगल गोटेगांव नगर में पूरी तरह विफल नजर आ रहा है। विडंबना की बात यह है कि गोटेगांव थाना परिसर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित साप्ताहिक नया बाजार क्षेत्र में स्मैक और गांजे जैसे घातक मादक पदार्थों का कारोबार निर्बाध रूप से चल रहा है। पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे चल रही इन अवैध गतिविधियों ने न केवल कानून-व्यवस्था को सीधी चुनौती दी है, बल्कि पूरे नगर की शांति और भविष्य को भी दांव पर लगा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे के सौदागरों ने कानून से बचने के लिए अब छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों और युवतियों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिससे अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म होता नजर आ रहा है। नया बाजार जैसे व्यस्ततम क्षेत्र का नशे की मंडी में तब्दील होना
स्थानीय नागरिकों के लिए गहरी चिंता और असुरक्षा का विषय बन गया है। नशे की इस भयावह असर अब आम परिवारों के भीतर देखने को मिल रहा है, जहां स्मैक और गांजे की गिरफ्त में आए नव युवक अपनी तलब मिटाने के लिए अपराध की राह पर चल पड़े हैं। नशे की खुराक जुटाने के लिए ये युवक अपने ही घरों में मारपीट, गाली-गलौज और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आलम यह है कि नशे के आदि युवा अपने घरों के जेवर, बर्तन और यहाँ तक कि राशन का सामान तक बेच रहे हैं, जिसके चलते कई हंसते-खेलते परिवार पूरी तरह उजड़ चुके हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए मांग की है कि केवल दिखावे की कार्रवाई के बजाय नशे के मुख्य सरगनाओं पर शिकंजा कसा जाए। *इनका कहना है* इस गंभीर मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया का कहना है कि प्रकरण की सघन जांच कराई जाएगी और नया बाजार सहित नगर के अन्य हिस्सों में सक्रिय अवैध नशे के कारोबारियों को चिन्हित कर उन पर कठोरतम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
- करेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही नरसिंहपुर: नरसिंहपुर जिला के करेली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सुरेंद्र लोधी और सलीम खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब और एक चार पहिया वाहन (थार) जब्त किया गया है।1
- जिला नरसिंहपुर तहसील गाडरवारा जनपद पंचायत चीचली ग्राम पंचायत इमलिया कल्याणपुर में हुई लाखों रुपए की लूट कुछ पत्रकार भाइयों ने इस इस मामले को उजागर करना चाह शासकीय अधिकारियों के मिली भगत से उसे भ्रष्टाचार को लुप्त कर दिया गया है ना कोई कार्यवाही और ना कोई वसूली सिर्फ फाइलों में ही अटका हुआ मामला यहां तक की गौशालाओं को भी नहीं छोड़ा अमृत सरोवर के नाम पर भी लाखों रुपए की लूट मध्य प्रदेश नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा विधानसभा के मंत्री एवं विधायक , और चीचली जनपद पंचायत के अधिकारी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर सो रहे कुंभकरण की नींद,,,,3
- https://youtu.be/65IJnddFpWk?si=RQiSOcpzbgT6z6ne Gadarwara स्वामी वेयर हाउस में वारदाना व स्पेस न होने से किसान हो रहे परेशान,ज़िम्मेदार ध्यान दे1
- प्रदेश के मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विधायक मंत्री उदयपुरा विधानसभा क्षेत्रके जामगढ़ की पुरानी धरोहर को बचाएं।1
- आपका हक आपके घर1
- https://youtu.be/9slbnEpTuxs?si=mgCiy73z7CaCFuPM पूरा वीडियो यूट्यूब चैनल पर... 1 से 3 लाख रुपए तक की यह फसल प्रति एकड़ में निकलती है।1
- ⚠️ जबलपुर में स्वास्थ्य से खिलवाड़! विजयनगर में नकली पानी पाउच फैक्ट्री पकड़ी गई . विजयनगर, जबलपुर में प्रशासन ने एक ऐसी फैक्ट्री पर कार्रवाई की है जो बिना लाइसेंस और बिना फिल्टर सीधे बोरिंग का पानी पाउच में भरकर लोगों को बेच रही थी। . 🏭 कार्रवाई किस पर हुई? ➡️ विजयनगर स्थित पंकज ट्रेडिंग कंपनी . 🔎 छापे में क्या-क्या सामने आया? ❌ तय मानक 120 माइक्रोन की जगह ➡️ सिर्फ 65 माइक्रोन के पाउच ❌ बिना RO/फिल्टर प्रक्रिया ➡️ सीधा बोरिंग का पानी पैक ❌ स्वास्थ्य नियमों का खुला उल्लंघन . 🚨 प्रशासन की कार्रवाई 📦 करीब 500 पानी पाउच जब्त 💰 ₹1 लाख का त्वरित जुर्माना 🔒 पाउच पैकिंग मशीन सील . 👮♂️ अधिकारियों ने स्पष्ट किया— जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर जबलपुर में किसी भी कीमत पर ढील नहीं दी जाएगी। . 📍 विजयनगर, जबलपुर 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News . 👉 सच के साथ खड़ी खबरों के लिए Follow करें: @SachTakPatrikaNews Follow करें: @deepak_vishwakarma_891
- 📍जबलपुर। जबलपुर के विजयनगर क्षेत्र में नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से संचालित पानी पाउच निर्माण इकाई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जनस्वास्थ्य से जुड़े गंभीर उल्लंघन का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पंकज ट्रेडिंग कंपनी नामक फर्म द्वारा बिना किसी वैध मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस के पानी पाउच बनाए जाने की पुष्टि हुई। . ↪️ बिना लाइसेंस चल रहा था प्लांट . जांच में सामने आया कि संबंधित इकाई के पास पानी पाउच निर्माण का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। इसके बावजूद लंबे समय से पानी पाउच का उत्पादन कर उसे बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा है। . ↪️ तय मानकों की अनदेखी . नायब तहसीलदार रमेश कुमार कोष्टी ने बताया कि नियमों के अनुसार पानी पाउच की मोटाई कम से कम 120 माइक्रोन होनी चाहिए, जबकि पंकज ट्रेडिंग कंपनी में केवल 65 माइक्रोन मोटाई वाले पाउच बनाए जा रहे थे। इससे पाउच की गुणवत्ता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। . ↪️ बिना फिल्टर सीधे बोरिंग का पानी . सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि पाउच में भरा जा रहा पानी किसी भी प्रकार की फिल्टर या शुद्धिकरण प्रक्रिया से नहीं गुजर रहा था। पानी सीधे बोरिंग से लिया जा रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। इस तरह का पानी बीमारियों का कारण बन सकता है। . ↪️ 500 पाउच जब्त, ₹1 लाख का जुर्माना . कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम ने मौके से लगभग 500 पानी पाउच जब्त किए, ₹1 लाख का स्पॉट फाइन लगाया और पानी पाउच पैकिंग मशीन को तत्काल सील कर दिया। इसके साथ ही फैक्ट्री का संचालन पूरी तरह बंद करा दिया गया। . ↪️ आगे भी जारी रहेगी सख्ती . प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जबलपुर में जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस, बिना मानक और असुरक्षित तरीके से खाद्य एवं पेय पदार्थ तैयार करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। . स्थान: विजयनगर, जबलपुर रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा स्रोत: Sach Tak Patrika News1