Shuru
Apke Nagar Ki App…
यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुखिया डां मोहन यादव के आवाहन पर हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है इसी श्रृंखला में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तहसील मुख्यालय हटा में बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर आयोजन किया गया।
Pushpendra hatta Press reporter
यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुखिया डां मोहन यादव के आवाहन पर हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है इसी श्रृंखला में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तहसील मुख्यालय हटा में बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर आयोजन किया गया।
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- https://youtube.com/shorts/ZXQcgkrn5NE?si=ZRZ5YpOBVscRmFr8 👆👆👆👆👆👆👆👆 👉,,छतरपुर जिला जेल में अवैध वसूली का वीडियो वायरल, प्रशासन पर सवाल छतरपुर। छतरपुर जिला जेल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैदियों से गुटखा, खाना व अन्य सामग्री देने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह पूरा तंत्र कुछ कर्मचारियों की कथित मिलीभगत से संचालित हो रहा है। कैंटीन कर्मचारी पुष्पा अहिरवार पर एजेंट की भूमिका निभाने का आरोप है। वसूली की कथित रेट लिस्ट भी सामने आई है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है। 👍 लाईक करे सब्सक्राइब करें बैल आइकन अवश्य दबाए 👍 👇👇👇👇 🙏, चैनल हेड 👉 भूपेंद्र राय 👉 विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें 👉 9981 76 2213,,🙏1
- 1.पन्ना का 'पावर प्ले': 1.28 लाख खिलाड़ियों का सैलाब। 2.बुंदेलखंड ने रचा नया इतिहास! 3.सांसद खेल महोत्सव का हुआ भव्य समापन । 4.हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद हुए शामिल। एंकर :- कहते हैं कि हीरे की परख जोहरी को होती है, लेकिन बुंदेलखंड की धरती पन्ना ने आज दिखा दिया कि यहाँ का हर युवा खुद में एक चमकता हीरा है। सांसद खेल महोत्सव के समापन पर महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में वो मंजर दिखा जिसने देश के पुराने सारे रिकॉर्ड्स को धुआं-धुआं कर दिया। कल्पना कीजिए, एक-दो नहीं बल्कि पूरे 1 लाख 28 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन! इस आंकड़े ने पन्ना का नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा दिया है। बीओ :-1 बतादें कि जब हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद ने मैदान में हुंकार भरी, तो युवाओं का जोश सातवें आसमान पर था। खजुराहो सांसद बीडी शर्मा के विजन ने गांव-गली की प्रतिभाओं को वो मंच दिया है, जहाँ से अब सीधे ओलंपिक का रास्ता निकलता दिख रहा है। मंत्रियों और दिग्गजों की मौजूदगी में जब पदकों की बारिश हुई, तो खिलाड़ियों के गगनभेदी जयकारों ने बता दिया कि बुंदेलखंड अब रुकने वाला नहीं है। यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि बुंदेलखंड के सपनों की उड़ान है। पन्ना से निकले ये 'खिलाड़ी लाल' अब दुनिया के मैदानों पर तिरंगा लहराने को तैयार हैं!" बाईट :-1 अशोक ध्यानचंद (मेजर ध्यानचंद के बेटे)2
- भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सुनील टाइगर पन्ना का बड़ा बयान पन्ना में शिक्षा का अपमान: सगरा विद्यालय में OBC–SC–ST बच्चों से कराया जा रहा अमानवीय व्यवहार1
- छतरपुर कलयुगी माँ ने नवजात बच्ची को फेंक पुलिया के नीचे बमीठा!कलयुगी माँ ने नवजात बच्ची को नीलम दाबा के पास जन्म के बाद मय नरा के पुलिया के नीचे शाल मे लिपेटकर फैका बमीठा टी आई श्री अशतोष श्रोतीय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बमीठा प्रथम उपचार के बाद 108 की मदद से जिला अस्पताल1
- इस प्रकार करती है बिजली कंपनी अवैध प्रकार से गरीबों दलितों आदिवासियोकी कुर्की..?1
- 🍽️ कटनी को मिली स्वाद और सुविधा की नई पहचान रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा बना लोगों की पहली पसंद कटनी जिले में स्वाद, स्वच्छता और सुविधा का नया अध्याय जुड़ गया है। NH-30 बायपास स्थित रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा अब न केवल भोजन का केंद्र बन चुका है, बल्कि यह स्थान उत्तम स्वास्थ्यवर्धक भोजन और शांत, आकर्षक वातावरण के लिए तेजी से पहचान बना रहा है। यहां मिलने वाला हर व्यंजन शुद्धता, स्वाद और सेहत का बेहतरीन संगम है। शहर के सबसे महत्वपूर्ण और सुकून भरे वातावरण में तैयार किया गया स्पेशल मेनू हर वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। 🎉 उत्सव हो या खास मौका — रसोई रेस्टोरेंट है परफेक्ट चॉइस रसोई रेस्टोरेंट में शादी समारोह जन्मदिन पार्टी पारिवारिक व सामाजिक आयोजन के लिए बुकिंग सुविधा उपलब्ध है। आधुनिक साज-सज्जा, उत्तम बैठने की व्यवस्था और मेहमानों के लिए विशेष सेवाएं इसे आयोजनों के लिए आदर्श स्थल बनाती हैं। ⏰ 24 घंटे सेवा, हर सुविधा एक ही स्थान पर रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा की खासियत है— 24×7 भोजन सेवा विशाल पार्किंग व्यवस्था इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा हाईवे यात्रियों के लिए आरामदायक ठहराव वहीं दूसरी ओर, मिश्रा ढाबा वर्षों से स्वादिष्ट और भरपूर भोजन के लिए जाना-पहचाना नाम है, जो अब रसोई रेस्टोरेंट के साथ मिलकर ग्राहकों को एक कम्प्लीट फूड एक्सपीरियंस दे रहा है। 🥗 स्वाद भी, सेहत भी — यही है रसोई रेस्टोरेंट की पहचान स्वच्छ रसोई, गुणवत्तापूर्ण सामग्री और अनुभवी कुक्स की टीम के कारण यह स्थान अब कटनी ही नहीं, बल्कि हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है। रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा ➡️ स्वाद, सुविधा और विश्वास का नया नाम1
- जिला कटनी। विलायतकला स्थित रेत जांच नाका भी हुआ बंद, कर्मचारी हुए गायब, नाके के चारों ओर पसरा सन्नाटा1
- शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एकजुट हुआ शिक्षक संघ संवाददाता बालकिशन नामदेव मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला कटनी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न कटनी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला कटनी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न शासकीय उच्चतर माध्यमिक, हाईस्कूल, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों से आए शिक्षकों ने सहभागिता की। बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की लंबित मांगों, वेतन विसंगति, पदोन्नति, स्थानांतरण एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करना रहा। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संगठन को आंदोलनात्मक रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शीघ्र ही ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षक— संदीप चौबे (CHSS जोबीकलां), विनोद कुमार (GHSS बरहटा), जीतेन्द्र पाण्डेय (G.G.M.S. विजयराघवगढ़), कैलाश प्रसाद तिवारी (GMS रकही), संतोष कुमार तिवारी, अनुपम सिंह, जितेन्द्र कुशवाह, आशीष पोरसिया (P.S. मनपुरी), कपिल काल मिश्र, रामेश्वर हटकर, रामकिशोर शर्मा, विनय कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र तिवारी (GMS जबराही), प्रमोद दुबे, कमलेश कुमार नामदेव, राजेन्द्र गुप्ता, योगेन्द्र तिवारी, प्रदीप तिवारी, युवना लोधी, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, गणेश शंकर गर्ग, प्रमोद मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने संगठन की एकता पर बल देते हुए शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों की रक्षा हेतु संघ के साथ मजबूती से जुड़े रहें।1