रायगढ़, 6 अक्टूबर । अवैध स्क्रैप परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 टन लोहे के स्क्रैप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक माजदा वाहन जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 अक्टूबर की रात्रि थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की माजदा ट्रक भूपदेवपुर की ओर से भारी मात्रा में अवैध कबाड़ लोड कर रायगढ़ की ओर आ रही है। सूचना पर तत्काल थाना स्टाफ के साथ जिंदल पार्किंग पतरापाली के पास घेराबंदी की गई। कुछ ही देर में संदिग्ध माजदा वाहन (क्रमांक CG 10 BV 3447) आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा, जिसे पीछा कर रोक लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें लोहे के एंगल, सरिया, सेंट्रिंग प्लेट, स्टील रॉड, स्क्रैप और विभिन्न वाहनों के कलपुर्जे भरे मिले। वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम ओमप्रकाश लहरे पिता इतवारीराम उम्र 34 वर्ष निवासी डरई थाना सक्ती जिला सक्ती तथा सुभाष कुमार सूर्यवंशी पिता रामरतन सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी जखे थाना सिटी कोतवाली जिला जांजगीर-चांपा बताया। स्क्रैप परिवहन के दस्तावेज प्रस्तुत करने के नोटिस देने पर दोनों कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने जब्त किए गए स्क्रैप का वजन 20,160 किलोग्राम पाया, जिसकी कीमत लगभग ₹6,04,800 है, वहीं माजदा वाहन की कीमत ₹25 लाख समेत कुल जब्ती ₹31,04,800 की गई है। वाहन एवं स्क्रैप को धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत जब्त कर दोनों आरोपी- ओमप्रकाश लहरे और सुभाष कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय और टिकेश्वर यादव की सक्रिय भूमिका रही।
रायगढ़, 6 अक्टूबर । अवैध स्क्रैप परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 टन लोहे के स्क्रैप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक माजदा वाहन जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 अक्टूबर की रात्रि थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की माजदा ट्रक भूपदेवपुर की ओर से भारी मात्रा में अवैध कबाड़ लोड कर रायगढ़ की ओर आ रही है। सूचना पर तत्काल थाना स्टाफ के साथ जिंदल पार्किंग पतरापाली के पास घेराबंदी की गई। कुछ ही देर में संदिग्ध माजदा वाहन (क्रमांक CG 10 BV 3447) आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा, जिसे पीछा कर रोक लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें लोहे के एंगल, सरिया, सेंट्रिंग प्लेट, स्टील रॉड, स्क्रैप और विभिन्न वाहनों के कलपुर्जे भरे मिले। वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम ओमप्रकाश लहरे पिता इतवारीराम उम्र 34 वर्ष निवासी डरई थाना सक्ती जिला सक्ती तथा सुभाष कुमार सूर्यवंशी पिता रामरतन सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी जखे थाना सिटी कोतवाली जिला जांजगीर-चांपा बताया। स्क्रैप परिवहन के दस्तावेज प्रस्तुत करने के नोटिस देने पर दोनों कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने जब्त किए गए स्क्रैप का वजन 20,160 किलोग्राम पाया, जिसकी कीमत लगभग ₹6,04,800 है, वहीं माजदा वाहन की कीमत ₹25 लाख समेत कुल जब्ती ₹31,04,800 की गई है। वाहन एवं स्क्रैप को धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत जब्त कर दोनों आरोपी- ओमप्रकाश लहरे और सुभाष कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय और टिकेश्वर यादव की सक्रिय भूमिका रही।
- *✰संत रामपाल जी महाराज को मिला "किसान मसीहा सम्मान"✰* पूरी वीडियो अवश्य देखिए *SA NEWS* YouTube Channel पर #पूर्ण_गुरु_से_होगा_मोक्ष True Guru Sant Rampal Ji1
- संत रामपाल जी महाराज जी के बारे में भविष्य वाणी1
- hanumaan dhara ki dhukhat ghatna1
- श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह मे अचानक हार्ड अटेक आने से कर्मचारी की हुई मौत हिर्री पुलिस जांच मे जुटी शनिवार की रात 10 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम सूचक - धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश मृतक का नाम - राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन पता ग्राम जरही थाना राजेन्द्र नगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश विवरण- सूचक धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश हमराह नफिस खान पिता स्व. मिराज खान उम्र 29 साल साकिन राज नगर कालोनी थाना रामनगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश के साथ शनिवार की सुबह 11.20 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह चौक में काम करने वाला राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन ग्राम जरही थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश का दिनांक 12.12.2025 के रात्रि को मेस में खाना खा कर अपने साथीयों के साथ रूम में सो गये थे कि दिनांक 13.12.2025 के रात्रि 01.30 बजे राजेश कुमार उठ कर बताये कि मेरे सिने में दर्द हो रहा है और बोला कि मुझे ईलाज कराने कही ले चलो तो हम लोग उसको पानी पिलाये फिर ज्यादा दर्द होने से उसको ईलाज कराने के लिये मै एवं मेरे साथी अलाम असारी ड्रायवर प्रकाश शुक्ला के साथ फोर वीलर वाहन से बिलासपुर के लाईफ केयर अस्पताल ले गये जहाँ डांक्टर द्वारा चेक करने पर डांक्टर साहब ने मृत होना बताया तब हम लोग उसके शव को श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह वापस ले आये वहां उसके रूम के सामने शव को रखे है फिर उसके बाद फोन से घटना कि सूचना उसके परिजन को दिये है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 50/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है जिसके बाद परिजनों के आने के बाद शव को बिल्हा के चिर घर ले जा कर पी एम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक के दो बेटे और एक पत्नी हैं जिनके खातिर मृतक राजेश मध्यप्रदेस से बिलासपुर कमाने खाने आया हुवा था उसे भी पता नहीं था की उसकी मौत अचानक हार्ड अटेक से हों जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10
- जशपुर न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने लंबे समय से लंबित मामलों का आपसी सहमति से निपटारा कराया। शनिवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई की गई। विभिन्न मामलों में पक्षकारों के बीच समझौते के माध्यम से विवादों का समाधान किया गया, जिससे लोगों को न्यायालयी प्रक्रिया से राहत मिली। लोक अदालत के माध्यम से समय और खर्च दोनों की बचत हुई।1
- हरियाणा में संत रामपाल जी महाराज का जलवा बड़े बड़े लगे पोस्टर और प्लेक्स1