Shuru
Apke Nagar Ki App…
छत्तीसगढ़:दुर्ग के मदर टेरेसा स्कूल में नर्सरी की 3.5 साल की शर्मीली बच्ची ने क्लास में "राधे राधे" कहा तो प्रिंसिपल इला कोल्विन ने उसे थप्पड़ मारा और मुंह पर टेप चिपका दिया। मासूम बच्ची सदमे में है। परिजनों की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से लोगों में गुस्सा है और स्कूल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।#radheradhe #chattisgarh #viral #durg #school #CGNews
द संक्षेप
छत्तीसगढ़:दुर्ग के मदर टेरेसा स्कूल में नर्सरी की 3.5 साल की शर्मीली बच्ची ने क्लास में "राधे राधे" कहा तो प्रिंसिपल इला कोल्विन ने उसे थप्पड़ मारा और मुंह पर टेप चिपका दिया। मासूम बच्ची सदमे में है। परिजनों की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से लोगों में गुस्सा है और स्कूल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।#radheradhe #chattisgarh #viral #durg #school #CGNews
More news from Gumla and nearby areas
- सिसई : *सिसई प्रखण्ड के पोटरो गांव में योग शिविर के पांचवे और अंतिम दिन; ध्यान व योग साधना के साथ हुआ समापन, साधकों के बीच कई प्रकार के औषधीय पौधों का किया गया वितरण* सिसई (गुमला)। भदौली पंचायत अंतर्गत पोटरो भंडार टोली में पांच दिनी योग शिविर के अंतिम दिन विभिन्न आसनों द्वारा कराया गया योगाभ्यास। पतंजलि योग समिति के प्रखण्ड योग प्रचारक सह योग गुरु गजराज महतो के सानिध्य में सभी ग्रामीणों ने योग किया। वहीं ग्रामीणों ने प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व उठकर सपरिवार योग के विभिन्न आसन व प्राणायाम का अभ्यास करने की बातें कही। शिविर के अंतिम सत्र में प्रतिदिन की तरह ध्यान मुद्रा में बैठने की विधि बताई गई और कहा गया कि सुबह दैनिक क्रिया से निवृत्त होकर इस मुद्रा में बैठने से मन संयमित व एकाग्रचित होता है ध्यान शक्ति का विकास होता है। नकारात्मक विचार दूर होते हैं और स्मरण शक्ति का विकास होता है। योग गुरु जी ने पुनः सभी जीवनदायिनी प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए सभी योग साधकों से कहा कि आपके अंदर के प्राण शक्ति को विकसित करने का उत्तम व सरल माध्यम है, ये प्राणायाम इनके निरंतर अभ्यास से तन मन की शुद्धि होती है तन के सभी नस- नाड़ियां सक्रिय रहती हैं जिससे कभी भी ब्रेन स्ट्रोक, पैरालाइसिस (लकवा) जैसे असाध्य रोग नहीं होते हैं साथ ही शरीर से वात, पित्त, कफ का नाश होता है जिसके कारण हमें कोई भी रोग जल्दी नहीं होते हैं हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है आगे बैठकर करने वाले आसनों में मुख्यतः वज्रासन, मंडुकासन,शशकासन, वक्रासन, अर्द्धमक्षिंद्रासन का अभ्यास कराया गया जिससे सुगर, बीपी जैसी असाध्य बीमारी से निजात मिलता है। मन की शुद्धि एवं प्रभु शरणागति के लिए योग भजन कराया गया और फिर पीठ के बल लेटकर श्वासन का अभ्यास कराया गया और बताया गया कि इस आसान को हमें सप्ताह या फिर 15 दिनों के अंतराल में अवश्य करना चाहिए ताकि इस अभ्यास से शरीर के सभी अंगों में सक्रियता बनी रहे। संयमित मन के साथ गहरी नींद भी आती है और अपने आप से साक्षात्कार हो जाती है। शिविर के समापन पर सभी योग साधकों के बीच औषधीय गुणों से युक्त पौधों का वितरण किया गया। साथ ही इनके सेवन विधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इनमें गिलोय, जिसे गुडुची व अमृता के नाम से भी जाना जाता है,पुनर्नवा जिसे स्थानीय भाषा में (खपड़ा साग) कहा जाता है, तुलसी एवं पत्थर चटा पौधा शामिल हैं तुलसी पौधा का वितरण करते हुए पूजनीय एवं इसके औषधीय गुणों को बताया और सभी साधकों से कहा कि तुलसी के पवित्र पौधे को अपने अपने आंगन में जरूर लगाएं। योग शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों ने योग को अपनाकर निरोगी व आनंदमय जीवन जीने का संकल्प को दोहराया। शिविर में कृष्णा कुमार साहु, ओमप्रकाश साहु, शिवपूजन साहु, संदीप साहु, सत्यम साहु कमलेश साहु, अर्जुन उरांव, रीता देवी, दीपा अनुराधा कुमारी, मालती कुमारी, छोटी कुमारी, लालधर साहु, महावीर साहु, रामेश्वर साहु, राजू साहु सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।4
- तालीम-ए-निसवां कॉन्फ्रेंस में गूंजी लड़कियों की शिक्षा की अहमियत __ मुल्क भर के मशहूर उल्मा-ए-कराम ने कुरआन व सुन्नत की रोशनी में पेश किया पैग़ाम ___ हजारीबाग। हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत रोमी पंचायत के अलगडिहा (पबरा रोड) में शनिवार देर रात जामिया गौसिया लिलबनात के उद्घाटन समारोह के मुबारक मौके पर तालीम-ए-निसवां कॉन्फ्रेंस का भव्य और रूहानी आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कॉन्फ्रेंस में मुल्क भर से तशरीफ़ लाए मशहूर उल्मा-ए-कराम ने शिरकत कर मजहब-ए-इस्लाम में लड़कियों की तालीम की अहमियत पर कुरआन व हदीस की रोशनी में असरदार बयान फरमाए। कॉन्फ्रेंस की सरपरस्ती पीर-ए-तरीकत अल्लामा व मौलाना इमरान रजा खान उर्फ समनानी मियां बरेली ने की, जबकि मंच संचालन हज़रत हसन रजा अतहर बोकारवी ने अपने खूबसूरत इस्लामी अंदाज में किया। सभी वक्ताओं ने अपने खिताब में कहा कि इस्लाम में औरतों की तालीम को बुनियादी अहमियत हासिल है और एक तालीमयाफ्ता बेटी ही एक बेहतर घर, बेहतर समाज और बेहतर मुल्क की बुनियाद रखती है। कॉन्फ्रेंस में बयान फरमाने वालों में मुफ्ती महबूब आलम मिस्बाही, कारी शाहिद अंजुम, कारी महमूद रजा नूरी, हाफिज अहमद शाह नवाज आलम, कारी सादिक रजा, कारी अब्दुल गफ्फार, कारी शमशेर रिजवी, कारी अशफाक हशमति, कारी इकराम, कारी निसार (कोलकाता), शायर-ए-इस्लाम दिलबर शाही, कारी मुबारक हुसैन, कारी आसिफ रजा सादी, कारी अब्दुल गफ्फार हशमति, सदर-ए-जलसा मौलाना गुलाम वारिस हशमति, मौलाना मुमताज नजमी, मौलाना जलालुद्दीन चिश्ती, कारी समसुद्दीन, मौलाना अब्दुल सलाम, मौलाना अब्दुल शकूर सहित कई नामवर उल्मा-ए-कराम शामिल रहे। इस रूहानी और इल्मी कॉन्फ्रेंस का आयोजन जामिया गौसिया लिलबनात एकेडमी के निदेशक नौशाद आलम, मोहम्मद नसीम रजा और उमर नूरानी के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत कर तालीम-ए-निसवां के पैग़ाम को दिल से कुबूल किया। अंत में मुल्क की तरक्की, अमन-ओ-अमान और कौम की बेहतरी के लिए दुआएं की गईं।4
- Post by Abhay Ahir kumar Yadav2
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- Post by Omprakash Yaduwanshi1
- गोला DVC चौक और रजरप्पा मोड़ में रोड के किनारे गाड़ी खड़ा ना करे1
- ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की अहम बैठक संपन्न ___ गरीब, शोषित और असहाय वर्ग की निःस्वार्थ सेवा के लिए संकल्प दोहराया ____ हजारीबाग। ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हजारीबाग शहर स्थित पूजा रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक में संस्था के उद्देश्यों, कार्यों और भावी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संस्था के अध्यक्ष राजा मोहम्मद ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन गरीब, शोषित, पीड़ित एवं असहाय वर्ग के लोगों की निःस्वार्थ सेवा के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक संस्था से लगभग 400 लोग जुड़ चुके हैं। संस्था का केंद्रीय कार्यालय हजारीबाग शहर के नवाबगंज, लक्ष्मी पेट्रोल पंप के सामने स्थित झील टावर के पांचवीं मंजिल पर है, जहां आम लोग आकर संस्था की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा अधिक से अधिक लोग संस्था से जुड़ सकते हैं। संस्था के सचिव आशीष चंदन ने कहा कि गरीबी उन्मूलन, मजदूरों के पलायन को रोकना, बेरोजगार युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना संस्था का अहम मकसद है। वहीं उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना ही संस्था का मूल लक्ष्य है। कहा कि नशा मुक्त समाज का निर्माण करना भी ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। कोषाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने को संस्था की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं वस्त्र उपलब्ध कराना तथा सस्ते दर पर खाद्यान्न मुहैया कराना संस्था के प्रमुख कार्यों में शामिल है। संस्था से जुड़े सदस्य सह जन कल्याण हॉस्पिटल के निदेशक राजकुमार मेहता ने बताया कि जो लोग ऑलवेज फाउंडेशन संस्था से जुड़े हैं उन लोगों को हमारे हॉस्पिटल में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा और पैथोलॉजी जांच जो लाइफ केयर पैथोलॉजी में किया जाएगा सभी पर 25% की डिस्काउंट की सुविधा दी जाएगी ताकि उन लोगों की इलाज में सहायता मुहैया कराया जाए। इस मौके पर अजय कुमार सिन्हा, नईम राही, इम्तियाज हसन विक्की, निसार अहमद, खलील अंसारी जमाल अहमद हीरो, सरफराज अहमद, मोहम्मद मुर्तजा, कमरूजमां, मोकीम खान, शमीम खान, मोहम्मद फैज, श्वेता दुबे, निक्की सिन्हा, राखी, शबनम, परवीन, शमा सितारा, फरजाना खुशबू, रेहाना, मंजू सहित अन्य शामिल थे। 👇 https://youtu.be/AKcu_DxE7E4?si=Ha_WAHTAlEj5IQwb1
- Post by Abhay Ahir kumar Yadav1
- जशपुर न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने लंबे समय से लंबित मामलों का आपसी सहमति से निपटारा कराया। शनिवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई की गई। विभिन्न मामलों में पक्षकारों के बीच समझौते के माध्यम से विवादों का समाधान किया गया, जिससे लोगों को न्यायालयी प्रक्रिया से राहत मिली। लोक अदालत के माध्यम से समय और खर्च दोनों की बचत हुई।1