गौ वंश के कटे सिर व गौ संरक्षण के संबंध में ज्ञापन गाय व बेटियां सनातन धर्म का मूल आधार - मुकेश बसेड़िया विगत दिवस नगर परिषद साईंखेड़ा के वार्ड क्रमांक 8 विवेकानंद वार्ड में गौमाता के बछड़े का सिर कटा हुआ शव मिलने पर क्षेत्र के समस्त गौ सेवको तथा सनातन धर्म अनुयायियों में आक्रोश व्याप्त है उक्त घटना के संबध व गौ माता के संरक्षण व संवर्धन हेतु परशुराम सेना मप्र के तत्वावधान में सेना के जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने आज पुनः प्रदेश पदाधिकारियो की अनुशंसा पर गौ संरक्षण व संवर्धन के साथ गौ वंश के साथ इस प्रकार का अमानवीय व जघन्य अपराध करने वाले को पकड़ने व दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु माननीय मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम महोदया श्री मति कलावती ब्यारे को ज्ञापन सौपकर निष्पक्ष जांच की मांग की तथा प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी व परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजौरिया जी को मेल कर सतत पीड़ित गौ वंश की सूचना अग्रेषित की। बसेड़िया का कहना है कि गाय व बेटिया सनातन धर्म का मूल आधार है , इनकी रक्षा व संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है
गौ वंश के कटे सिर व गौ संरक्षण के संबंध में ज्ञापन गाय व बेटियां सनातन धर्म का मूल आधार - मुकेश बसेड़िया विगत दिवस नगर परिषद साईंखेड़ा के वार्ड क्रमांक 8 विवेकानंद वार्ड में गौमाता के बछड़े का सिर कटा हुआ शव मिलने पर क्षेत्र के समस्त गौ सेवको तथा सनातन धर्म अनुयायियों में आक्रोश व्याप्त है उक्त घटना के संबध व गौ माता के संरक्षण व संवर्धन हेतु परशुराम सेना मप्र के तत्वावधान में सेना के जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने आज पुनः प्रदेश पदाधिकारियो की अनुशंसा पर गौ संरक्षण व
संवर्धन के साथ गौ वंश के साथ इस प्रकार का अमानवीय व जघन्य अपराध करने वाले को पकड़ने व दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु माननीय मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम महोदया श्री मति कलावती ब्यारे को ज्ञापन सौपकर निष्पक्ष जांच की मांग की तथा प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी व परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजौरिया जी को मेल कर सतत पीड़ित गौ वंश की सूचना अग्रेषित की। बसेड़िया का कहना है कि गाय व बेटिया सनातन धर्म का मूल आधार है , इनकी रक्षा व संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है
- जामगढ़ जिला रायसेन को मध्य प्रदेश सरकार ध्यान से देखें,, पुरानी प्राचीन चीज टूट रहे आप दूसरी जगह पैसा लगा रहे,, ध्यान दें इधर मुख्यमंत्री जी मंत्री जी1
- धान खरीदी केन्द्रों में तय मानक अधिक धान तौल1
- देखिए इस प्रकार एक माह 5 हजार से अधिक दलित बीपीएल धारी को दुर्भाग्य इस देश का बात राम राज्य की करते हैं और काम रावण के करते हैं वा करवाते हैं अभी भी वक्त है भगवान ऊपर वाले को डरो सत्ता के दरिंदो 👏🕉️☪️✝️ सर इस प्रकार मध्य प्रदेश में तबाही मची हुई है बिजली कंपनी की लूट के कारण।1
- Post by User33591
- शाहपुर पुलिस ने चोरों को भेजा जेल।।1
- – गाजियाबाद से सनसनीखेज वारदात फ्लैट का किराया मांगने पहुंचीं मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार दंपति ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद शव को लाल रंग के बैग में भरकर बेड बॉक्स में छुपा दिया गया। पुलिस ने आरोपी किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दंपति पिछले 6 महीनों से किराया नहीं दे रहा था, इसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की जांच जारी है।।1
- हालात शोभापुर के ।।।। नायरा पेट्रोल पंप ।।।1
- करणी सेवा का आंदोलन 21 दिसंबर को चल रहा तैयारी को लेकर कार्य। प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती हरदा में1