रावतभाटा से गये अमरनाथ धाम और माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटे जथे का हुआ जगह-जगह स्वागत। रावतभाटा। 10 दिवस की श्री अमरनाथ धाम और माता वैष्णो देवी की पैदल पैदल चलकर धार्मिक यात्रा कर वापस रावतभाटा लौटने पर 15 सदस्य श्रद्धालुओं के जत्थे का कोटा बोरावास एवं रावतभाटा में जोरदार स्वागत किया गया। कोटा में पंजाबी समाज के पूर्व अध्यक्ष वीर कुमार वधवा ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। बोरावास के सरपंच अर्जुन गुंजल ने बोरावास गांव में स्वागत किया। रावतभाटा पहुंचने पर अनोखेराज हनुमान मंदिर पर रावतभाटा क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने ढोल बाजे के साथ एवं माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा प्रभारी प्रकाश वधवा और बालकिशन गुलाटी ने सभी स्वागत करने वालों का आभार जताया। इस मौके पर पंजाबी समाज और अन्य सभी समाज के को लोग मौजूद रहे। जत्थे में पंजाबी समाज अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी, प्रकाश वधवा, पहलाद बारेशा, दिनेश वधवा, राजेश अरोड़ा, मोहन मानिक, तिलक अरोड़ा, संजय नामा, नरेन्द्र सिंह, सौरव कक्कड़,राहुल ढींगरा, दीपेश सुथार,भानु प्रताप सिंह, राधे नामा, उमेश परमार, नरेन्द्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।
रावतभाटा से गये अमरनाथ धाम और माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटे जथे का हुआ जगह-जगह स्वागत। रावतभाटा। 10 दिवस की श्री अमरनाथ धाम और माता वैष्णो देवी की पैदल पैदल चलकर धार्मिक यात्रा कर वापस रावतभाटा लौटने पर 15 सदस्य श्रद्धालुओं के जत्थे का कोटा बोरावास एवं रावतभाटा में जोरदार स्वागत किया गया। कोटा में पंजाबी समाज
के पूर्व अध्यक्ष वीर कुमार वधवा ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। बोरावास के सरपंच अर्जुन गुंजल ने बोरावास गांव में स्वागत किया। रावतभाटा पहुंचने पर अनोखेराज हनुमान मंदिर पर रावतभाटा क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने ढोल बाजे के साथ एवं माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा प्रभारी प्रकाश वधवा और बालकिशन गुलाटी ने सभी स्वागत
करने वालों का आभार जताया। इस मौके पर पंजाबी समाज और अन्य सभी समाज के को लोग मौजूद रहे। जत्थे में पंजाबी समाज अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी, प्रकाश वधवा, पहलाद बारेशा, दिनेश वधवा, राजेश अरोड़ा, मोहन मानिक, तिलक अरोड़ा, संजय नामा, नरेन्द्र सिंह, सौरव कक्कड़,राहुल ढींगरा, दीपेश सुथार,भानु प्रताप सिंह, राधे नामा, उमेश परमार, नरेन्द्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।
- sabdan police 🚨🚓 jaruri suchna Apne Tak pahunchayen aur apne doston Tak pahunchayen aur apne rishtedaron per jarur pahunchayen yah puri video dekhne ke bad aapko samajh aaega1
- ₹15000 de diye maine uske bavjud bhi Vijay bhai ke naam se dhamki di jaaye aap dekh sakte ho video photo1
- हम ‘I Love जय श्री कृष्ण’ कह सकते हैं, ‘I Love जीसस’ कह सकते हैं, ‘I Love वाहेगुरु’ कह सकते हैं, लेकिन ‘I Love मोहम्मद’ कहने पर इस प्रदेश में बच्चों को गिरफ्तार किया जा रहा है। क्या यही वंदेमातरम् है?1
- Post by Sakir Husen1983 news reporter 88246157231
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश जी पासवान की अच्छी पहल, जोधपुर के शास्त्री सर्कल अब देर रात तक खुला रहेगा बाजार, आराम से शहर वासी लुप्त उठा सकेंगे, शास्त्री नगर पुलिस के जवान देर रात तक रहेंगे तैनात ।1
- कोलायत से बड़ी खबर कोलायत क्षेत्र मे पाकिस्तान लिखा हवाई जहाजनुमा गुब्बारा, कोलायत के झझू गाँव की रोही मे मिला पाकिस्तान लिखा गुब्बारा, ग्रामीणों ने कोलायत पुलिस क़ो दी सूचना, सुचना पर पुलिस प्रशासन पहुंच रहा मौक़े पर, पहली बार देखा गया है इस तरह का पाकिस्तान लिखा गुब्बारा, इंटरनेशनल बॉर्डर एरिये का क्षेत्र है कोलायतसूचना मिलते ही कोलायत पुलिस व प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रकार का पाकिस्तान लिखा गुब्बारा क्षेत्र में पहली बार दिखाई दिया है। चूंकि यह इलाका इंटरनेशनल बॉर्डर के नजदीक होने के कारण मामले को संवेदनशील मानते हुए पुलिस गम्भीरता से जांच कर रही है। ग्रामीणों में इसको लेकर जिज्ञासा और थोड़ी दहशत भी देखी जा रही है। पुलिस के पहुंचने के बाद गुब्बारे को कब्जे में लेकर पूछताछ और आगे की जांच की जाएगी।1
- Happy Christmas day Ajmer aapki life 🙏🌹🌹🌹🌹🥇🥇🎗️🤲4
- mashallah Aaj vrat ki 3 tarikh hai aur kafi aise hi bheed Rahe khaja Garib Nawaz ke roza Mubarak Kone Kone Se log aate Rahe aur Jo Nahin a sakte Khwaja Garib Nawaz Sarkar unki duaaen Kabul Karen1
- Post by Sakir Husen1983 news reporter 88246157231