Shuru
Apke Nagar Ki App…
Maniram Soni
- Devilal NaykChuru, Rajasthan👏on 14 November
More news from Rajasthan and nearby areas
- आज 23.12.25 मंगलवार को हनुमान गढ़ी मंदिर में श्रीमान राजेंद्र जी राठौड़ ओर हरिलाल जी का आगमन 🙏1
- गांव बवाना मैं चोरी को दिया अंजाम1
- Jain Sahab8
- *बीलवाड़ी बस स्टैंड पर पानी का निकास न होने से सड़कों पर जलभराव से ग्रामीणों में आक्रोश* विराटनगर जयपुर-अलवर सड़क मार्ग के बीलवाडी़ बस स्टैण्ड पर सड़क निर्माण कम्पनी की लापरवाही के कारण बस स्टैण्ड के सामने पानी भरने से ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। गोपाल लाल सैन ने बताया कि अलवर तिराहे से थानागाजी तक बस स्टैण्ड पर लंबे समय सड़क अधूरी छोड़ दी थी, जिससे कई दुर्घटनाएं हुई। अब सडक निर्माण पूरा हो गया हैं, लेकिन पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बस स्टैण्ड पर पानी जमा हो जाता है। जलभराव से यात्री शेल्टर का उपयोग मुस्किल हो गया है। बारिश या प्याऊ से बहता पानी सड़क किनारे जमा होकर कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे विशेष परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कई बार फिसलने से लोग गिर भी चुके हैं, यात्रियों भारी दिक्कत, गंदगी, बदबू, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिससे स्वास्थ्य और जीवनचर्या प्रभावित होती है,लेकिन संबंधित विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन पानी निकासी न होने से हालात और खराब हो गए हैं। यात्रियों को बस का इतजार करते समय सड़क किनारे खड़े होना पड़ता है ,जिस दौरान नारायण सिंह शेखावत, भगवान सिंह ,लालाराम गुर्जर ,तेजपाल तंवर, जयराम वर्मा,रोशन गुर्जर ,रामकिशन, मुकेश ,नंदुशर्मा आदि लोग मौजूद थे1
- अस्थमा हों नजला जुखाम छींके आना सांस लेने में दिक्कत हो एलर्जी हो। 75686281431
- तेज रफ्तार बस की लापरवाही से 6 गायों की दर्दनाक मौत, सहजरासर में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम।1
- किसान महासभा खैरथल प्रधान बीपी सुमन किशनगढ़ बास1
- NH-48 पर कार में लगी भीषण आग#चालक गंभीर रूप से झुलसा#कोटपुतली#दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग# पर कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। आग लगते ही कार सवार युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि वह गंभीर रूप से झुलस गया। राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के नर्सिंग अधिकारी श्रीराम सराधना ने बताया कि कार सवार गौरव (19) पुत्र सोमपाल यादव निवासी अलवर को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। शरीर पर अधिक जलने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी समाजसेवी ओपी बायला ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे उन्होंने कार से अचानक धुआं उठते देखा। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और घायल चालक की मदद करते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकलवाया। आग की लपटें बढ़ने से पहले चालक कार से बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच सकी। सूचना मिलते ही सरुंड थाना से एएसआई ओमप्रकाश गुर्जर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए नगर परिषद कोटपूतली, चौकी गोवर्धनपुरा स्थित आदित्य बिरला ग्रासीम सीमेंट प्लांट तथा पावटा नगर पालिका से तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। हादसे के बाद एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर का यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया गया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में स्थिति सामान्य होने पर यातायात सुचारू कराया गया। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है। समय रहते चालक के वाहन से बाहर निकल आने से एक बड़ा हादसा टल गया, वहीं दमकल और पुलिस की तत्परता से आग पर शीघ्र नियंत्रण पा लिया गया।1