Shuru
Apke Nagar Ki App…
हजारीबाग के मालवीय मार्ग बिजली घर नेक्स्ट में देर रात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। #HazaribaghNews #TheftCase #MalviyaMarg #CrimeNews #JharkhandNews
Boltajharkhand
हजारीबाग के मालवीय मार्ग बिजली घर नेक्स्ट में देर रात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। #HazaribaghNews #TheftCase #MalviyaMarg #CrimeNews #JharkhandNews
- User4332Giridih, Jharkhand🙏19 hrs ago
More news from झारखंड and nearby areas
- हजारीबाग के आरक्षी स्कूल मैदान में ठेकेदार की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हो गया। क्रिकेट खेलने गए 8 वर्षीय मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन परिसर में बाउंड्री निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था, जिसे भरा नहीं गया। बारिश का पानी भरने से गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं हो सका। खेल के दौरान गेंद गड्ढे में जाने पर बच्चा उसे निकालने गया और डूब गया। बच्चों के शोर पर लोगों ने उसे बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां अंजू कुमारी अनुकम्पा पर कार्यरत हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर पूरे पुलिस लाइन में मातम का माहौल है.1
- नशा का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है हजारीबाग । ईन दिनो हजारीबाग शहर नशा कारोबार का अडडा बनता जा रहा है। यह भीडीओ बहुत मुश्किल से मीला है । जो आप तक पहुंच रहा है । पुलिस प्रशासन भी जानती है कहा कया हो रहा है पर मौन है । कयो यह समझना मुश्किल है । लेकीन हजारीबाग के बच्चो का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है । यहा कि नयी पीढ़ी नशे के चपेट मे फसती जा रहा है । S.S.P साहब कुछ तो किजीऐ हजारीबाग के जनता को बचाईऐ ।1
- नशा छोड़ो, जीवन जोड़ोः हजारीबाग में छात्रों से गांवों तक पहुंचा नशा मुक्ति का संदेश1
- जैप–7 पद्मा, हजारीबाग में तीसवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न हजारीबाग (पद्मा) | झारखंड सशस्त्र बल 7 (जैप–7) पद्मा, हजारीबाग में तीसवां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आयोजन कमांडेंट अविनाश कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें भव्य परेड का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्तिक एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, झारखंड सशस्त्र बल, रांची थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजनी कुमार झा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर रेंज उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अंजनी कुमार अंजन (पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग), रोशन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, सीआईडी), हीरालाल रवि (अपर पुलिस अधीक्षक, जे ए पी टी सी, पद्मा), दीपक कुमार वर्मा (सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक), अजीत कुमार विमल (एसडीपीओ, बरही) सहित कई वरीय एवं कनिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने जैप–7 के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि कम समय में बटालियन ने अनुशासन और दक्षता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने जवानों एवं सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें और अधिक उत्साह व प्रेरणा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने का आह्वान किया। कमांडेंट अविनाश कुमार ने अपने वक्तव्य में जैप–7 के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 से 2000 तक यह इकाई पूर्व में बीएमपी की 17वीं बटालियन के रूप में कार्यरत थी। झारखंड राज्य के गठन के बाद इसका नामकरण जैप–7 हुआ तथा वर्ष 2021 में जैप–7 का मुख्यालय पद्मा, हजारीबाग में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि बटालियन के जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। समारोह के दौरान जैप–7 के 23 वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए उनके आश्रितों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित परेड में प्लाटून नंबर–1 को सर्वश्रेष्ठ परेड का पुरस्कार मिला, जिसकी सभी अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। अंत में सभी आगंतुकों ने जैप–7 के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।1
- बिहार के खगड़िया मै एक 4 वर्ष बच्ची के साथ बला**त्कार किया गया ||1
- faiting for baby girl1
- Jharkhand me ashliltarokoabhiyan #jharkhandmeashliltarokoabhiyan1
- कविलासी में अपराध पर करारा प्रहार, दारू पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार1