Shuru
Apke Nagar Ki App…
एनिमल से प्रेम करो उनका इलाज कराओ उनको काटने के लिए मत भेजो शेयर करो पोस्ट को
Ramram Choudhary
एनिमल से प्रेम करो उनका इलाज कराओ उनको काटने के लिए मत भेजो शेयर करो पोस्ट को
More news from राजस्थान and nearby areas
- सिरोही कमलेश मेटाकास्ट खनन परियोजना के खिलाफ आज से पैदल जन यात्रा भारजा से होगी शुरुआत, गांव-गांव जाकर जुटेगा जनसमर्थन सिरोही। कमलेश मेटाकास्ट की प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में क्षेत्र में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। सरकार और प्रशासन की कथित दमनकारी नीति से नाराज़ ग्रामीणों ने अब आंदोलन को और व्यापक रूप देने का निर्णय लिया है। वाहन रैली की अनुमति मांगे जाने पर रोहिड़ा पुलिस द्वारा कठोर शर्तें लगाकर स्वीकृति न देने की मंशा सामने आने के बाद जनता में और आक्रोश फैल गया है। इसी के चलते क्षेत्रवासियों ने अब पैदल जन यात्रा निकालने का ऐलान किया है। यह यात्रा आज भारजा गांव से शुरू होगी और विभिन्न गांवों से होकर गुजरते हुए लोगों को खनन परियोजना के दुष्परिणामों से अवगत कराएगी तथा मजबूत जनसमर्थन जुटाया जाएगा। जन यात्रा का पहला चरण तरूंगी, भीमाना, वाटेरा, रोहिड़ा, पिपेला और सरूपगंज से होकर गुजरेगा, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 25 जनवरी को यात्रा भावरी, नितोड़ा, नानरवाड़ा, खाखरवाड़ा, कछोली, अचपुरा और कासिंद्रा होते हुए आगे बढ़ेगी तथा भुजेला में रात्रि विश्राम होगा। आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर आंदोलन को दबाने के लिए अनावश्यक सख्ती बरत रहा है, लेकिन इससे जनता का आक्रोश और अधिक भड़क रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की यह सख्ती केवल आंदोलनरत गांवों तक सीमित रहती है या आगे अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह का रवैया अपनाया जाएगा। क्षेत्र की जनता की निगाहें अब प्रशासन की आगामी भूमिका पर टिकी हुई हैं।1
- *स्व. श्री पार्वती देवी जी की स्मृति में दिव्यांग , मंदबुद्धि आश्रम में प्रभुजनों को भोजन करवाया* *मेरी ( सांप वाले महावीर जैन पाली कि ) नानी सासु जी स्व. श्री पार्वती देवी जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर चिमनपुरा ( पाली ) स्थित दिव्यांग, मंदबुद्धि सेवा संस्थान में हमने सपरिवार संस्था में पहुंच कर दर्जनों प्रभुजनों को हाथो से भोजन प्रसादी करवाकर सेवा का लाभ लिया* *निवेदन 👉🏻 आप भी अपने जन्मदिवस , शादी की सालगिरह , स्वर्गवासी परिवार जनों की स्मृति या अन्य अवसर ऐसे अनाथ , निराश्रित प्रभुजनों के बीच मनाए* *संस्था के व्यवस्थापक बड़े भाई साहब , प्रिय मित्र राजू जी देवासी भाई साहब ने संस्था का अवलोकन भी करवाया मात्र 1 मिनिट का वीडियो पूरा जरूर देखें 🙏🏻* *🐍 सर्प विशेषज्ञ महावीर जैन पाली राजस्थान ☎️ 7073274011 ☎️*1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- रेवदर उपखंड के अनादरा थाना क्षेत्र के बुरारी खेड़ा में अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने पर वन्य जीव आबू पर्वत के वनकर्मी से धक्का-मुक्की कर दी गई। वन विभाग ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन्य जीव आबू पर्वत के उप संरक्षक ने बताया कि अनादरा थाना क्षेत्र के बुराड़ी खेड़ा गांव में वनकर्मी सतीश ने अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर और उसके सहयोगी वनकर्मी सतीश से उलझ गए और धक्का-मुक्की भी की। वन विभाग के कर्मचारी द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ने के बावजूद ड्राइवर उसे आगे बढ़ाता रहा और पत्थरों से लदी ट्रॉली सहित ट्रैक्टर लेकर भाग गया। जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रही। हालांकि, वन विभाग की सतर्कता और तत्परता से बाद में ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त कर लिया गया।1
- रानीवाड़। क्षेत्र के विकास की कड़ी में एक नया अध्याय जोड़ते हुए, नवगठित ग्राम पंचायत भापड़ी के पंचायत भवन का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। परंपरागत स्वागत से अभिभूत हुए अतिथि समारोह स्थल पर पहुँचने पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक देवल का राजस्थानी परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों द्वारा किए गए स्नेहपूर्ण व्यवहार और पुष्पवर्षा से अभिभूत होकर श्री देवल ने जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के पश्चात फीता काटकर नवनिर्मित पंचायत भवन का विधिवत उद्घाटन किया।1
- जोधपुर न्यूज दिन में भी नो एंट्री में निजी जैन ट्रेवल्स की शहर में यातायात पुलिस की आंखों आंखों में धूल झोक कर शहर में प्रवेश कर ही लेती है1
- शिव सेना (UBT) बागोड़ा तहसील द्वारा पार्टी संस्थापक स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी की 100वीं जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बागोड़ा तहसील प्रमुख देवाराम राजपुरोहित ने की। इस अवसर पर बालासाहेब ठाकरे जी के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। तहसील प्रमुख देवाराम जी ने बालासाहेब जी के राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और सामाजिक न्याय के विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे जी का जीवन संघर्ष, साहस और स्वाभिमान का प्रतीक है। कार्यक्रम में शिव सैनिकों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस आयोजन में उप प्रमुख थाना राम राजपुरोहित उपस्थित रहे। सायला तहसील उप प्रमुख अमराराम राजपुरोहित भी विशेष रूप से मौजूद रहे। साथ ही गोपाल, हितेश और गोवाराम देवासी ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। डॉ. गोपाल राज, हितेश कुमार और मदन कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। परवीन कुमार और जितेश कुमार की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान मिठाई वितरण कर जयंती को हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी शिव सैनिकों ने बालासाहेब जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने पर विशेष चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने संगठन विस्तार हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का भरोसा जताया। बालासाहेब ठाकरे जी के विचार आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उनकी विरासत को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ। अंत में सभी उपस्थितजनों ने भारत माता की जय और शिवसेना जिंदाबाद के नारे लगाए। शिव सेना (UBT) बागोड़ा तहसील भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर करती रहेगी।1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, राजस्थान में भजनलाल सरकार अब नया कानून लेकर आ रही है, हिंदू और मुस्लिम जिला क्लेक्टर की अनुमति के बिना जमीन नहीं तो खरीद पाएंगे और न ही बेच पायेंगे ।1