प्रेस नोट //थाना इंदरगढ पुलिस व्दारा की गई वड़ी कार्यवाही एक स्कॉर्पियो कार मय 80 पेटी देशी प्लेन मदिरा की तस्करी करते हुए पकड़ी जप्त की कुल 720 लीटर देशी प्लेन शराब ।। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री प्रदीप शर्मा के आदेश के पालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शिवहरे के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन मे दिनांक 07.12.2023 को दौराने कस्बा इंतजाम के मुखबिर की सूचना पर से ग्राम उचिया के पास पडरा नरिया के बगल में एक नीले रंग की स्कार्पियो कार संदिग्ध हालत में खड़ी दिखी हमराह पुलिस फोर्स के माध्यम से घेराबंदी कर दबिश दी गई। तो उक्त स्कार्पियो वाहन से तीन व्यक्ति उतर कर भागने लगे जिसमे से एक व्यक्ति को हमराह फोर्स की मदद से पकडा तथा शेष दो व्यक्ति नरिया में भाग गये जिन्हें पकड़ने का काफी प्रयास किया किन्तु नहीं मिल सके अभिरक्षा मे लिये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम मलखान उर्फ मलकू अहिरवार पुत्र पन्नालाल अहिरवार उम्र 20 साल निवासी नीरज निरंजन के मकान मे शिवविहार कालोनी थाना देहात जिला दतिया स्थाई पता ग्राम खिरियानाई थाना उनाव जिला दतिया का होना बताया मौके से भागे हुए व्यक्तियो के बारे में पूछा आरोपी द्वारा एक का नाम जीतू उर्फ बाबा अहिरवार पुत्र शोभाराम जाटव निवासी लालमारी मोहल्ला दतिया एवं दूसरे व्यक्ति का नाम दीपू गुप्ता निवासी उनाव रोड दतिया का होना बताया तथा स्कार्पियो वाहन में रखे सामान के बारे में पूछा तो अवैध शराब की पेटियां होना बताया। स्कार्पियो वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP09JY0421 जिसका चेचिस नबर MA1TA2BFC32C75901 तथा इजन नंबर BF34B35439 है की तलाशी ली गई जिसमे अवैध शराब की पेटियां रखी होना पाई जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से गाड़ी से उतारा गया जो कुल 80 पेटीया अवैध शराब की होना पाई गई। जिनमे 10 पेटी देशी मसाला शराब की तथा 39 पेटी देशी प्लेन शराब की 28 पेटी देशी प्लेन शराब की 01 पेटी देशी प्लेन शराब की आरोपी से उक्त अवैध शराब के लायसेंस व परमिट के बारे में पूछते नहीं होना बताया आरोपी का यह अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से उक्त कुल 10 पेटी देशी मसाला शराब कुल 80 पेटी (720 लीटर शराब) कुल किमती 8,50,000/- रूपये की को समक्ष पचानों के विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया बाद आरोपी मलखान उर्फ मलकू अहिरवार को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराया जाकर समक्ष पंचानो के गिरफ्तार किया गया बापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में- *थाना प्रभारी निरी. धीरेन्द मिश्रा, उनि अवतारसिंह यादव, प्रआर 1004 राहुल यादव, प्रआर 739 वृजमोहन उपाध्याय, प्रआर 641 राघवेन्द्र सिंह, आर 764 भानु दुबे, आर 1008 विवेक शर्मा, आर 470 केशव, आर 711 धमेन्द्र शर्मा, आर 268 प्रवीण परिहार, सैनिक 162 कृष्णकांत की अहम भूमिका रही है*।
प्रेस नोट //थाना इंदरगढ पुलिस व्दारा की गई वड़ी कार्यवाही एक स्कॉर्पियो कार मय 80 पेटी देशी प्लेन मदिरा की तस्करी करते हुए पकड़ी जप्त की कुल 720 लीटर देशी प्लेन शराब ।। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री प्रदीप शर्मा के आदेश के पालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शिवहरे के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन मे दिनांक 07.12.2023 को दौराने कस्बा इंतजाम के मुखबिर की सूचना पर से ग्राम उचिया के पास पडरा नरिया के बगल में एक नीले रंग की स्कार्पियो कार संदिग्ध हालत में खड़ी दिखी हमराह पुलिस फोर्स के माध्यम से घेराबंदी कर दबिश दी गई। तो उक्त स्कार्पियो वाहन से तीन व्यक्ति उतर कर भागने लगे जिसमे से एक व्यक्ति को हमराह फोर्स की मदद से पकडा तथा शेष दो व्यक्ति नरिया में भाग गये जिन्हें पकड़ने का काफी प्रयास किया किन्तु नहीं मिल सके अभिरक्षा मे लिये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम मलखान उर्फ मलकू अहिरवार पुत्र पन्नालाल अहिरवार उम्र 20 साल निवासी नीरज निरंजन के मकान मे शिवविहार कालोनी थाना देहात जिला दतिया स्थाई पता ग्राम खिरियानाई थाना उनाव जिला दतिया का होना बताया मौके से भागे हुए व्यक्तियो के बारे में पूछा आरोपी द्वारा एक का नाम जीतू उर्फ बाबा अहिरवार पुत्र शोभाराम जाटव निवासी लालमारी मोहल्ला दतिया एवं दूसरे व्यक्ति का नाम दीपू गुप्ता निवासी उनाव रोड दतिया का होना बताया तथा स्कार्पियो वाहन में रखे सामान के बारे में पूछा तो अवैध शराब की पेटियां होना बताया। स्कार्पियो वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP09JY0421 जिसका चेचिस नबर MA1TA2BFC32C75901 तथा इजन नंबर BF34B35439 है की तलाशी ली गई जिसमे अवैध शराब की पेटियां रखी होना पाई जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से गाड़ी से उतारा गया जो कुल 80 पेटीया अवैध शराब की होना पाई गई। जिनमे 10 पेटी देशी मसाला शराब की तथा 39 पेटी देशी प्लेन शराब की 28 पेटी देशी प्लेन शराब की 01 पेटी देशी प्लेन शराब की आरोपी से उक्त अवैध शराब के लायसेंस व परमिट के बारे में पूछते नहीं होना बताया आरोपी का यह अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से उक्त कुल 10 पेटी देशी मसाला शराब कुल 80 पेटी (720 लीटर शराब) कुल किमती 8,50,000/- रूपये की को समक्ष पचानों के विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया बाद आरोपी मलखान उर्फ मलकू अहिरवार को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराया जाकर समक्ष पंचानो के गिरफ्तार किया गया बापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में- *थाना प्रभारी निरी. धीरेन्द मिश्रा, उनि अवतारसिंह यादव, प्रआर 1004 राहुल यादव, प्रआर 739 वृजमोहन उपाध्याय, प्रआर 641 राघवेन्द्र सिंह, आर 764 भानु दुबे, आर 1008 विवेक शर्मा, आर 470 केशव, आर 711 धमेन्द्र शर्मा, आर 268 प्रवीण परिहार, सैनिक 162 कृष्णकांत की अहम भूमिका रही है*।
- Lakhan KushwahaJhansi, Uttar Pradesh😂on 9 December 2023
- Mahesh vermaKhirkiya, Harda😡on 9 December 2023
- Manesh TrivediFarrukhabad, Farrukhabad🙏on 9 December 2023
- इन्दरगढ़/दतिया... नगर को स्वच्छ ,सुंदर एवं जाम मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता - सीएमओ विजय बहादुर सिंह इंदरगढ नगर परिषद का नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने संभाला पदभार.....1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- Post by Jashrath Kashyap1
- भारत में इस प्रकार फंडिंग हो रही है लव जिहाद, धर्मांतरण, जनसंख्या वृद्धि, लैंड जिहाद, मस्जिद, मदरसा, धर्मपरिवर्तन।1
- छात्र को अचानक लगी गोली, गोली चलाई या हवाई फायर से लगी कुछ पता नहीं पुलिस जांच में जुटी। #gwaliornews1
- सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फोन पर बात करने में इतनी व्यस्त हो जाती है कि अपने मासूम बच्चे को सामान समझकर फ्रिज के अंदर रख देती है। यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया है।1
- क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती के मौके पर गड़कुंढार में एक विशाल उत्सव आयोजित होने जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश भर से लोग शामिल हो रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर शनिवार को गड़कुंढार पहुंचेंगे. इसी के चलते शुक्रवार को मेला ग्राउंड से मुरार के बड़ागांव होते हुए दांडेली गांव तक एक रैली निकाली गई जो दांडेली गांव में स्थित महाराजा खेत सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुई। गड़कुंढार में तीन दिवसीय महोत्सव शनिवार से शुरू हो रहा है. जिसमें क्षत्रिय वीर महाराजा खेत सिंह जूदेव के अनुयाई गड़कुंढार पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में सांसद मंत्री एवं स्थानीय विधायक भी यहां पहुंच सकते हैं।1
- महंत जी के शासनकाल में अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा.....?1