नवांशहर,वासुदेव परदेसी अरोड़ा-खत्री महांसभा पंजाब के प्रधान ऋषि अरोड़ा एवं वाइस प्रधान राजन अरोड़ा की ओर से नवांशहर जिले के लिए संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा की। पंडोरा मोहल्ला स्थित अरोड़ा सभा के दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम दौरान उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है कि दोनों समाज मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि पर पंजाब स्तर पर दोनों सभाओं का पहले ही विलय किया जा चुका है तथा अब जिलों के स्तर पर भी इस काम को किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत नवांशहर में दोनों सभाओं को एक कर दिया गया है। नई कार्यकारिणी के लिए विपन तनेजा को संरक्षक, राजन भुच्चर को प्रधान, मनमोहन गुलाटी को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा परविंद्र बतरा को जनरल सेक्रेटरी, मनीष खोसला को कैशियर, रोहित चोपड़ा, जगदीश गुलाटी, कपिल किरपाल, हरविंदर सिंह व दिनेश सूरी को वाइस प्रधान, संजीव चोपड़ा को पीआरओ नियुक्त किया गया है। इस दौरान ऋषि अरोड़ा एवं राजन अरोड़ा ने कहा कि सभा समाजसेवा के कार्यों को पहले की तरह ही जारी रहेगी तथा इन कामों में सभा के हर सदस्य की राय ली जाएगी। इस दौरान सभा के नवनियुक्त प्रधान राजन भुच्चर तथा मनमोहन सिंह गुलाटी चेयरमैन ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आज हिन्दू-सिख समाज को एकजुट होने की सबसे अधिक जरूरत है व उनकी सभा इसी को ध्यान में रखते हुए काम करेगी। कार्यक्रम का संचालन परविंद्र बत्तरा ने किया।
नवांशहर,वासुदेव परदेसी अरोड़ा-खत्री महांसभा पंजाब के प्रधान ऋषि अरोड़ा एवं वाइस प्रधान राजन अरोड़ा की ओर से नवांशहर जिले के लिए संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा की। पंडोरा मोहल्ला स्थित अरोड़ा सभा के दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम दौरान उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है कि दोनों समाज मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि पर पंजाब स्तर पर दोनों सभाओं का पहले ही विलय किया जा चुका है तथा अब जिलों के स्तर पर भी इस काम को किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत नवांशहर में दोनों सभाओं को एक कर दिया गया है। नई कार्यकारिणी के लिए विपन तनेजा को संरक्षक, राजन भुच्चर को प्रधान, मनमोहन गुलाटी को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा परविंद्र बतरा को जनरल सेक्रेटरी, मनीष खोसला को कैशियर, रोहित चोपड़ा, जगदीश गुलाटी, कपिल किरपाल, हरविंदर सिंह व दिनेश सूरी को वाइस प्रधान, संजीव चोपड़ा को पीआरओ नियुक्त किया गया है। इस दौरान ऋषि अरोड़ा एवं राजन अरोड़ा ने कहा कि सभा समाजसेवा के कार्यों को पहले की तरह ही जारी रहेगी तथा इन कामों में सभा के हर सदस्य की राय ली जाएगी। इस दौरान सभा के नवनियुक्त प्रधान राजन भुच्चर तथा मनमोहन सिंह गुलाटी चेयरमैन ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आज हिन्दू-सिख समाज को एकजुट होने की सबसे अधिक जरूरत है व उनकी सभा इसी को ध्यान में रखते हुए काम करेगी। कार्यक्रम का संचालन परविंद्र बत्तरा ने किया।
- ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈਆਂ #motivation #prismlivestudio #facts ਕੁਲਜੀਤ ਸਰਹਾਲ ਹਲਕਾ ਇੰਚਾਰਜ ਬੰਗਾ1
- ਵਿਸਾਖੀ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਤੇ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਸਿੱਖਾਂ ਦੇ ਬਾਰੇ ਕੀ ਕਿਹਾ ਤੁਸੀਂ ਵੀ ਦੇਖੋ...,1
- https://www.facebook.com/share/v/16ZAeeve9R/ ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਨਾਜਾਇਜ ਅ/ਸਲੇ ਸਮੇਤ ਕਾਬੂ ਕੀਤਾ 1 ਆ/ਰੋਪੀ!1
- भरमौर (चंबा) हिमाचल प्रदेश। बैसाखी पर्व पर 13 अप्रैल को कुगति में केलंग (कार्तिक स्वामी) मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। इसको लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय पट्टी के सभागार में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कार्तिक सेवा दल भरमौर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एडीएम ने समारोह के सफल आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को हड़सर से कुगति सड़क मार्ग और कुगति से केलंग मंदिर तक के पैदल रास्ते की मरम्मत करने, पत्थरों पर चूना लगाने और श्रद्धालुओं के बैठने हेतु मार्ग व मंदिर परिसर में बैंच लगाने के निर्देश दिए।1
- 332 वां मासिक विधवा पेंशन एंव राशन वितरण एवं पाठ्य सामग्री वितरण समारोह ज्ञान स्थल मंदिर लुधियाना में करवाया गया1
- Trending ਸਾਰਿਆਂ ਨੂੰ ਮੇਰਾ ਸਤਿ ਸ੍ਰੀ ਅਕਾਲ ਜੀ ਤੁਹਾਨੂੰ ਤੁਹਾਡੇ ਸਾਰੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਨੂਰ ਬਿਨਦਾਸ ਵੱਲੋਂ ਵਿਸਾਖੀ ਦੀ ਬਹੁਤ ਬਹੁਤ ਵਧਾਈਆਂ1
- ਵਿਸਾਖੀ ਵਾਲੇ ਦਿਨ । ਗੁਰੂ ਘਰ ਚ ਬੇ*ਅ*ਦ*ਬੀ । ਨਾਮਦਧਾਰੀ ਬਾਬਾ ਉਦੈ ਸਿੰਘ ਦੇ। ਲਗੇ ਇਲਜ਼ਾਮ1
- #dargah #malerkotla #trendingreels #trending #trendingsongs #virel #virelvideo #virelreels #virelsound #goodvibes #goodinsta #foryou #fyp #instadaily #instalike #instamood #instagood #instagram #1
- ਜ਼ਿੰਦ ਮੁੱਕ ਗਈ1