चकरभाठा पुलिस ने मिसी ज्वेलर्स दुकान में सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल आज मंगलवार की रात 8.30 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी नाम लाले बसौड उर्फ पिता गोविंद उम्र 40 साल निवासी ओबरी गौरमंटिया थाना सराई जिला सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश का निवासी है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 12 जून 2024 की रात में चकरभाठा थाना क्षेत्र के मिसी ज्वेलर्स दुकान देवांगन सायकल स्टोर हिररि माइंस में चोरी हुई थी। चोरों ने दुकान के पीछे का चैनल गेट का ताला तोड़कर और दुकान के गेट में बने दरवाजा का कुंदा तोड़कर चोरी की थी। चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकद पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए थे , जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई थी। चकरभाठा पुलिस इस मामले में खुलासा करते हुए 6 आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार की थी। आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद किया गया था।पकड़े गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के सिंगरौली के थे जिसमें दो आरोपी फरार चल रहे थे जिसे पुलिस बड़ी मसक्कत के बाद मुख्य सरगना लाले बसोड़ को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर ली अभी भी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।पुलिस का दावा है कि फरार चल रहा आरोपी भी कुछ दिनों के अंदर सलाखों के पीछे होगा जिसके बाद आज मंगलवार की दोपहर 3.30 बजे आरोपी लाले बसोड पिता गोविंद उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश की जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है
चकरभाठा पुलिस ने मिसी ज्वेलर्स दुकान में सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल आज मंगलवार की रात 8.30 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी नाम लाले बसौड उर्फ पिता गोविंद उम्र 40 साल निवासी ओबरी गौरमंटिया थाना सराई जिला सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश का निवासी है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 12 जून 2024 की रात में चकरभाठा थाना क्षेत्र के मिसी ज्वेलर्स दुकान देवांगन सायकल स्टोर हिररि माइंस में चोरी हुई थी। चोरों ने दुकान के पीछे का चैनल गेट का ताला तोड़कर और दुकान के गेट में बने दरवाजा का कुंदा तोड़कर चोरी की थी। चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकद पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए थे , जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई थी। चकरभाठा पुलिस इस मामले में खुलासा करते हुए 6 आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार की थी। आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद किया गया था।पकड़े गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के सिंगरौली के थे जिसमें दो आरोपी फरार चल रहे थे जिसे पुलिस बड़ी मसक्कत के बाद मुख्य सरगना लाले बसोड़ को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर ली अभी भी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।पुलिस का दावा है कि फरार चल रहा आरोपी भी कुछ दिनों के अंदर सलाखों के पीछे होगा जिसके बाद आज मंगलवार की दोपहर 3.30 बजे आरोपी लाले बसोड पिता गोविंद उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश की जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है
- User4788Bhatapara, Baloda Bazar🙏on 29 September
- User8471छतौना🙏on 28 September
- सुशासन सप्ताह अंतर्गत सिलतरा मे आयोजित "प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम में शामिल हुए बिल्हा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक शुक्रवार की रात 8.30 बजे बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने सुशासन सप्ताह अंतर्गत 19-25 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान “प्रशासन गाँव की ओर” कार्यक्रम के पहले दिन बिल्हा विधानसभा के जनपद पंचायत बिल्हा अंतर्गत जोन सिलतरा में आयोजित कर्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने इस दौरान ग्रामीणजनों से आत्मीय संवाद कर उनकी आवश्यकताओं, समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार संपन्न कराया, स्वयं सहायता समूह की सशक्त बहनों को आर्थिक सहयोग स्वरूप चेक प्रदान किए तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को उनके अधिकार व सामग्री ससम्मान वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि “प्रशासन गाँव की ओर” केवल एक नारा नहीं है, बल्कि प्रभावी शासन को ग्रामीण लोगों के करीब लाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी प्रयास है। प्रशासन गांव की ओर अभियान का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों का प्रभावी निवारण, सेवा वितरण आवेदनों का समय पर निपटान, सुशासन की कार्य प्रणालियों का दस्तावेजीकरण है। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है सीधे जनता के बीच जाकर उनकी वास्तविक स्थिति को समझना और त्वरित समाधान देना। प्रशासनिक व्यवस्था तभी सफल मानी जाती है जब अंतिम व्यक्ति की बात सीधे शासन तक पहुँचे। हमारी सरकार ‘विष्णु के सुशासन’ की भावना के अनुरूप अब शासन केवल नीतियों तक सीमित नहीं, बल्कि सीधे जनता तक पहुँचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है जहाँ प्रशासन स्वयं गाँव की चौखट पर उपस्थित है। यही संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जनसेवा के प्रति समर्पण हमारी सरकार की पहचान है। श्री कौशिक ने कहा कि ग्रामीणों से पीएम आवास योजना योजना, महतारी वंदन योजना, धान के बोनस, आयुष्मान योजना के में ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उनका तत्काल समाधान भी किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- बलौदा के रामनगर में 19 दिसंबर को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के 269 वां जयंती समारोह का हुआ आयोजन1
- https://youtu.be/LgamixKakVA?si=nswqDEspPFBoCkzJ 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- Post by Rani Kasyap1
- *✰सेवा की एक नई मिसाल, संत रामपाल जी महाराज को मिलेगा "किसान रत्न सम्मान"✰* अवश्य देखिए 21 दिसम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे *SA NEWS* YouTube Channel पर1
- Post by User12041
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1