राजगढ़(अलवर)-कस्बे के मालाखेड़ा गेट का जीर्णोद्वार व भव्य श्रीराम दरबार का लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर माता शीतला सेवा समिति की बैठक मालाखेड़ा गेट पर वीरेंद्र दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के स्वागत की सभी तैयारियां व लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए विभिन्न समिति गठित कर सभी को जिम्मेदारियां दी गई श्रीराम दरबार का लोकार्पण के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण की व्यवस्था रखी गई है कार्यक्रम में भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को कथा के माध्यम से सुनाए जाने के लिए राम कथा का आयोजन का भी निर्णय लिया गया समारोह में कैबिनेट मंत्री भारत सरकार श्री भूपेंद्र यादव एवं राजस्थान सरकार में मंत्री श्री संजय शर्मा का स्वागत और सम्मान ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा के साथ किया जाएगा खेम सिंह आर्य ने बताया कि लोकार्पण के बाद आमजन को इसका लाभ पर्यटन के रूप में मिलने लगेगा।बैठक में समाजसेवी सुखराम मीना,मीना खंडेलवाल प्रीति विजय ने बताया कि श्री राम दरबार के सामने मिट्टी के दीपक जलाकर रामस्तुति की जावेगी इस अवसर पर बैठक में संजय राजस्थानी, संजीव विजय, महेश सोनी, श्याम सुंदर विजय, के बी शर्मा, सियाराम शर्मा, भारत भूषण भट्ट, गायक कलाकार सुरजीत, पुखराज शर्मा,नंद पटेल,एडवोकेट योगेश व्यास, विजेंद्र मिश्रा,गिर्राज प्रजापत,बना सैनी, मदनलाल शर्मा, ओमप्रकाश अलवरिया,जितेंद्र सैनी सहित माता शीतला सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
राजगढ़(अलवर)-कस्बे के मालाखेड़ा गेट का जीर्णोद्वार व भव्य श्रीराम दरबार का लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर माता शीतला सेवा समिति की बैठक मालाखेड़ा गेट पर वीरेंद्र दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के स्वागत की सभी तैयारियां व लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए विभिन्न समिति गठित कर सभी को जिम्मेदारियां दी गई श्रीराम दरबार का लोकार्पण के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण की व्यवस्था रखी गई है कार्यक्रम में भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को कथा के माध्यम से सुनाए जाने के लिए राम कथा का आयोजन का भी निर्णय लिया गया समारोह में कैबिनेट मंत्री भारत सरकार श्री भूपेंद्र यादव एवं राजस्थान सरकार में मंत्री श्री संजय शर्मा का स्वागत और सम्मान ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा के साथ किया जाएगा खेम सिंह आर्य ने बताया कि लोकार्पण के बाद आमजन को इसका लाभ पर्यटन के रूप में मिलने लगेगा।बैठक में समाजसेवी सुखराम मीना,मीना खंडेलवाल प्रीति विजय ने बताया कि श्री राम दरबार के सामने मिट्टी के दीपक जलाकर रामस्तुति की जावेगी इस अवसर पर बैठक में संजय राजस्थानी, संजीव विजय, महेश सोनी, श्याम सुंदर विजय, के बी शर्मा, सियाराम शर्मा, भारत भूषण भट्ट, गायक कलाकार सुरजीत, पुखराज शर्मा,नंद पटेल,एडवोकेट योगेश व्यास, विजेंद्र मिश्रा,गिर्राज प्रजापत,बना सैनी, मदनलाल शर्मा, ओमप्रकाश अलवरिया,जितेंद्र सैनी सहित माता शीतला सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
- कुंड बावड़ी राजगढ़ अलवर ( राजस्थान )1
- अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बिछीवाड़ा थाना पुलिस की कार्यवाही। रद्दी वेस्ट की आड़ में गुजरात जा रही 2 लाख रुपये कीमत की बीयर के साथ आरोपी तस्कर को किया गिरफ्तार। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर अवैध तरीके से राजस्थान से गुजरात सीमा प्रवेश के लिए शराब माफिया आए दिन नए नए तरीको को आजमा चाँदी कुंटने का प्रयास करते रहते है वही बिछीवाड़ा थाने की चौकस रतनपुर पुलिस शराब माफियाओं के शातिरपन को धत्ता बता माल के साथ गिरफ्तार कर लेते है। V/0:- ऐसा ही कुछ मस्ती और रंगों का त्यौहार होली पर्व जिसमे मस्ती के लिये शराब की माँग बढ़ जाती है वही शराब माफिया ज्यादा से ज्यादा चाँदी कुंटने के लिए गुजरात सीमा में अवैध शराब को नये नये तरीको से चोरी छुपे ले जाने की फिराक में रहते है।मुखबिर सूचना पर रतनपुर पुलिस ने गुजरात रजिस्ट्रेशन नम्बर की आइशर ट्रक को नाकाबंदी कर रोका चालक से पूछने पर चालक ने ट्रक में रद्दी और वेस्ट मटेरियल होना बताया।मुखबिर की सूचना विश्वसनीय थी जिस पर ट्रक की तलाशी में पुलिस को रद्दी के नीचे 107 कर्टन राजस्थान निर्मित बीयर मिली।पुलिस द्वारा आइशर ट्रक मय बीयर के जब्त किया गया वही आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की गई बाइट- गोविंद सिंह चौकी इंचार्ज रतनपुर3
- राधे संग श्याम जी की होली में झूम उठे श्रोता।। डेरा रैणी अलवर।। श्री मद्भागवत कथा।।1
- https://www.facebook.com/share/p/1AE8SxSeY5/ रिपोर्ट:– रामनिवास बनास्या3
- सिंगर दयाराम गुर्जर टहला !! बजनोरा म आई राणी जोड़ा सु काई घुम छ डिल का मरोड़ सु || Dayaram Gurjar1
- Happy Holi.. वर्षों से चली आ रही परंपरा राजगढ़ में ढोला मारू झांकी का लाइव.... https://www.facebook.com/share/v/1Lp3CHZAfF/ रामनिवास बनास्या1