राजगढ़(अलवर)-कस्बे के मालाखेड़ा गेट का जीर्णोद्वार व भव्य श्रीराम दरबार का लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर माता शीतला सेवा समिति की बैठक मालाखेड़ा गेट पर वीरेंद्र दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के स्वागत की सभी तैयारियां व लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए विभिन्न समिति गठित कर सभी को जिम्मेदारियां दी गई श्रीराम दरबार का लोकार्पण के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण की व्यवस्था रखी गई है कार्यक्रम में भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को कथा के माध्यम से सुनाए जाने के लिए राम कथा का आयोजन का भी निर्णय लिया गया समारोह में कैबिनेट मंत्री भारत सरकार श्री भूपेंद्र यादव एवं राजस्थान सरकार में मंत्री श्री संजय शर्मा का स्वागत और सम्मान ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा के साथ किया जाएगा खेम सिंह आर्य ने बताया कि लोकार्पण के बाद आमजन को इसका लाभ पर्यटन के रूप में मिलने लगेगा।बैठक में समाजसेवी सुखराम मीना,मीना खंडेलवाल प्रीति विजय ने बताया कि श्री राम दरबार के सामने मिट्टी के दीपक जलाकर रामस्तुति की जावेगी इस अवसर पर बैठक में संजय राजस्थानी, संजीव विजय, महेश सोनी, श्याम सुंदर विजय, के बी शर्मा, सियाराम शर्मा, भारत भूषण भट्ट, गायक कलाकार सुरजीत, पुखराज शर्मा,नंद पटेल,एडवोकेट योगेश व्यास, विजेंद्र मिश्रा,गिर्राज प्रजापत,बना सैनी, मदनलाल शर्मा, ओमप्रकाश अलवरिया,जितेंद्र सैनी सहित माता शीतला सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
राजगढ़(अलवर)-कस्बे के मालाखेड़ा गेट का जीर्णोद्वार व भव्य श्रीराम दरबार का लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर माता शीतला सेवा समिति की बैठक मालाखेड़ा गेट पर वीरेंद्र दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के स्वागत की सभी तैयारियां व लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए विभिन्न समिति गठित कर सभी को जिम्मेदारियां दी गई श्रीराम दरबार का लोकार्पण के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण की व्यवस्था रखी गई है कार्यक्रम में भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को कथा के माध्यम से सुनाए जाने के लिए राम कथा का आयोजन का भी निर्णय लिया गया समारोह में कैबिनेट मंत्री भारत सरकार श्री भूपेंद्र यादव एवं राजस्थान सरकार में मंत्री श्री संजय शर्मा का स्वागत और सम्मान ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा के साथ किया जाएगा खेम सिंह आर्य ने बताया कि लोकार्पण के बाद आमजन को इसका लाभ पर्यटन के रूप में मिलने लगेगा।बैठक में समाजसेवी सुखराम मीना,मीना खंडेलवाल प्रीति विजय ने बताया कि श्री राम दरबार के सामने मिट्टी के दीपक जलाकर रामस्तुति की जावेगी इस अवसर पर बैठक में संजय राजस्थानी, संजीव विजय, महेश सोनी, श्याम सुंदर विजय, के बी शर्मा, सियाराम शर्मा, भारत भूषण भट्ट, गायक कलाकार सुरजीत, पुखराज शर्मा,नंद पटेल,एडवोकेट योगेश व्यास, विजेंद्र मिश्रा,गिर्राज प्रजापत,बना सैनी, मदनलाल शर्मा, ओमप्रकाश अलवरिया,जितेंद्र सैनी सहित माता शीतला सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
- नारायणी माता मंदिर अलवर नाईयो की कुल देवी || Narayani Mata Mandir Rajgarh rajasthan1
- 75 लाख रुपए के अवैध गांजे के साथ दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार। सोनभद्र पुलिस का अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अनवरत प्रहार जारी। एसओजी ,सर्विलांस टीम व चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता। मादक पदार्थों की तरकरी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार। इस गांजे को उड़ीसा से पंजाब ले जाया जा रहा था। तस्करों के कब्जे से एक ट्रक से कुल 2 क्विन्टल 50 किग्रा अवैध गांजा बरामद। इस गांजे व ट्रक की कुल अनुमानित कीमत रुपये 75 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले का खुलासा एसपी अशोक कुमार मीणा ने किया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदाथों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध निरन्तर प्रहार जारी है। मुखबिर की सूचना पर 06 मार्च को समय 3.50 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर डाला चढाई के अन्दर जंगल में चेकिंग से बचने के उद्देश्य से छुप कर खड़े एक ट्रक की जब जांच की गई तो उड़ीसा प्रान्त से 15 बोरियों में गांजा लोड़ करके लुधियाना ले जा रहे कुल 2 क्विन्टल 50 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। इस गांजे की अनुमानित कीमत ट्रक सहित लगभग 75 लाख रुपए बताई जा रही है। दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। शेष लिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार ने पूछताछ में बताया कि ट्रक में स्क्रैप लदा हुआ है। जिसके बीच में बोरियों में गांजा छिपाकर रखे गए थे। जिसे हम लोग कटक ,उड़िसा से लाद कर गांजा मालिक करन निवासी लुधियाना पंजाब के पास ले जा रहे है। इस गांजे को पहुंचने के एवज में हम दोनों को 1.80 लाख रुपए मिलना था। Byte -- अशोक कुमार मीणा ( एसपी, सोनभद्र )4
- Bala Kila | अलवर का ऐतिहासिक किला | यहां कुत्ते ने तोप चलाई 😳| Bala Kila Alwar Fort (In Hindi)1
- न जछयो कानुडा जचगी बांसुरी तारी // सिंगर दयाराम गुर्जर टहला हनुमान निमोद न्यू कृष्ण भगवान सोंग 20551
- चेता की गुर्जरियों का देशी डांस !! सिंगर दयाराम गुर्जर टहला !! जाबाद री मामी जाबाद उजड़ गोठ बसाबाद!!1
- #/डियो डियो टहला कुण आव कुण जाव तो न काई ठिक पडगो शराब सोंग सिंगर लोकेश दायमा नामोला टहला1
- देवनारायण का वाइरल भजन 2025 सिंगर दयाराम गुर्जर टहला !!नारायण न लेर साडु मालवा म चाली1
- आगामी त्यौहारों को लेकर खादान विभाग की टीम ने की छापा मार करवाई खाद्यान्न विभाग की कार्रवाई से दुकान दारो में मचा हड़कंप दुकानदार शटर लगाकर हुए भूमिगत राकेश गुप्ता के गोदाम में की गई छापा मार करवाई लाखों रुपए के तेल के भरे गए सैंपल भारी संख्या में अनियमिताए पाईगई सहायक आयुक्त श्रेता सैनी एसडीएम नीरज द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद बरनाहल थाना क्षेत्र के भदौलपुर मार्ग का मामला बाइट-- सहायक आयुक्त खाद बिभाग श्वेता सैनी4