एसपी रेलवेज़ अरुणा भारती के नेतृत्व में काम करते हुए जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा वर्ष 2024 से गुमशुदा दो गुमशुदाओं, एक महिला व एक पुरुष को गैर राज्यों दिल्ली एवं बिहार से नववर्ष से पूर्व सकुशल बरामद कर खुशी-खुशी उनके परिजनों के सुपुर्द किया। कई महीनों से बिछुड़े अपने परिजन को कुशल देखकर परिजन खुशी से फूले नहीं समाए और कप्तान के नेतृत्व की तारीफ करते हुए जीआरपी पुलिस को धन्यवाद दिया। *केस -- 01* महिला रामाबाई (उम्र लगभग 62 वर्ष) वर्ष 2024 में अपने परिजनों के साथ हरिद्वार आई थीं और 22 मई 2024 को प्लेटफार्म नंबर एक पर अधिक भीड़ होने के चलते अपने परिवार वालों से बिछड़ गईं। रामाबाई मानसिक रूप से कमजोर थीं जिस कारण हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बिछड़ने पर किसी को सही प्रकार से "कहां जाना है" बता नहीं पाईं। सही प्रकार से बोल नहीं पाती थी। काफी ढूंढ खोज करने पर भी जब रामाबाई नहीं मिलीं तो उनकी बहन कुसुम देवी निवासी कठोलिया पंचायत मझौली मध्य प्रदेश द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। तब से लगातार हरिद्वार हिमाचल प्रदेश राजस्थान बिहार उत्तर प्रदेश पंजाब में उनकी ढूंढ खोज कर रही जीआरपी हरिद्वार पुलिस को तब बड़ी सफलता मिली जब लगभग डेढ़ साल बाद नोएडा के अपना घर आश्रम में उक्त रामाबाई मिल गईं जिस पर परिजनों को फोन कर उनकी फोटो से मिलान करवा कर दिल्ली बुलाया गया एवं रामाबाई को विधिक प्रक्रिया पूरी करने उपरांत सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा जीआरपी कप्तान अरुणा भारती एवं समस्त जीआरपी पुलिस को धन्यवाद कहा गया। *पुलिस टीम--* Si प्रीति कर्णवाल जीआरपी हरिद्वार कान्स० ईश्वर नेगी जीआरपी हरिद्वार *केस -- 02* राजनगर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार के रहने वाले विवेक वर्मा उम्र 35 वर्ष 20 जुलाई 2024 में तांगा स्टैंड रेलवे स्टेशन हरिद्वार से गुमशुदा हो गए। बोलने में अक्षम विवेक वर्मा उपरोक्त लिखना पढ़ना भी नहीं जानते थे सिर्फ इशारों से अपनी बात कह पाते थे। विवेक वर्मा के गुम होने से घबराए परिजनों द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार में विवेक वर्मा की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई जिस पर जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा हरिद्वार दिल्ली राजस्थान पंजाब हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में गुमशुदा विवेक वर्मा की काफी ढूंढ खोज की, डीसीआरबी, एससीआरबी, नेट ग्रिड पोर्टल, पंपलेट छपवाए, पूछताछ की गई लेकिन वे मिल न सके। जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा गुमशुदा विवेक वर्मा को कई राज्यों में तलाश करते हुए खोजा गया लगातार प्रयासों के फलस्वरूप जीआरपी हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा बिहार के पटना रेलवे स्टेशन से गुमशुदा विवेक वर्मा को लगभग डेढ़ साल बाद खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने भाई को वापस पाकर गुमशुदा विवेक वर्मा के भाई आर्यन वर्मा ज्वालापुर हरिद्वार, बहन सरिता सिंह मैनपुरी उत्तर प्रदेश, बहन संगीता फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा सपरिवार थाना जीआरपी हरिद्वार आकर समस्त पुलिसकर्मियों को धन्यवाद बोला गया एवं फोन पर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती से वार्ता कर विशेष धन्यवाद कहा गया। *पुलिस टीम--* हैड कान्स० पृथ्वी नेगी जीआरपी हरिद्वार हैड कान्स० जाहुल हसन जीआरपी हरिद्वार
एसपी रेलवेज़ अरुणा भारती के नेतृत्व में काम करते हुए जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा वर्ष 2024 से गुमशुदा दो गुमशुदाओं, एक महिला व एक पुरुष को गैर राज्यों दिल्ली एवं बिहार से नववर्ष से पूर्व सकुशल बरामद कर खुशी-खुशी उनके परिजनों के सुपुर्द किया। कई महीनों से बिछुड़े अपने परिजन को कुशल देखकर परिजन खुशी से फूले नहीं समाए और कप्तान के नेतृत्व की तारीफ करते हुए जीआरपी पुलिस को धन्यवाद दिया। *केस -- 01* महिला रामाबाई (उम्र लगभग 62 वर्ष) वर्ष 2024 में अपने परिजनों के साथ हरिद्वार आई थीं और 22 मई 2024 को प्लेटफार्म नंबर एक पर अधिक भीड़ होने के चलते अपने परिवार वालों से बिछड़ गईं। रामाबाई मानसिक रूप से कमजोर थीं जिस कारण हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बिछड़ने पर किसी को सही प्रकार से "कहां जाना है" बता नहीं पाईं। सही प्रकार से बोल नहीं पाती थी। काफी ढूंढ खोज करने पर भी जब रामाबाई नहीं मिलीं तो उनकी बहन कुसुम देवी निवासी कठोलिया पंचायत मझौली मध्य प्रदेश द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। तब से लगातार हरिद्वार हिमाचल प्रदेश राजस्थान बिहार उत्तर प्रदेश पंजाब में उनकी ढूंढ खोज कर रही जीआरपी हरिद्वार पुलिस को तब बड़ी सफलता मिली जब लगभग डेढ़ साल बाद नोएडा के अपना घर आश्रम में उक्त रामाबाई मिल गईं जिस पर परिजनों को फोन कर उनकी फोटो से मिलान करवा कर दिल्ली बुलाया गया एवं रामाबाई को विधिक प्रक्रिया पूरी करने उपरांत सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा जीआरपी कप्तान अरुणा भारती एवं समस्त जीआरपी पुलिस को धन्यवाद कहा गया। *पुलिस टीम--* Si प्रीति कर्णवाल जीआरपी हरिद्वार कान्स० ईश्वर नेगी जीआरपी हरिद्वार *केस -- 02* राजनगर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार के रहने वाले विवेक वर्मा उम्र 35 वर्ष 20 जुलाई 2024 में तांगा स्टैंड रेलवे स्टेशन हरिद्वार से गुमशुदा हो गए। बोलने में अक्षम विवेक वर्मा उपरोक्त लिखना पढ़ना भी नहीं जानते थे सिर्फ इशारों से अपनी बात कह पाते थे। विवेक वर्मा के गुम होने से घबराए परिजनों द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार में विवेक वर्मा की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई जिस पर जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा हरिद्वार दिल्ली राजस्थान पंजाब हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में गुमशुदा विवेक वर्मा की काफी ढूंढ खोज की, डीसीआरबी, एससीआरबी, नेट ग्रिड पोर्टल, पंपलेट छपवाए, पूछताछ की गई लेकिन वे मिल न सके। जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा गुमशुदा विवेक वर्मा को कई राज्यों में तलाश करते हुए खोजा गया लगातार प्रयासों के फलस्वरूप जीआरपी हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा बिहार के पटना रेलवे स्टेशन से गुमशुदा विवेक वर्मा को लगभग डेढ़ साल बाद खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने भाई को वापस पाकर गुमशुदा विवेक वर्मा के भाई आर्यन वर्मा ज्वालापुर हरिद्वार, बहन सरिता सिंह मैनपुरी उत्तर प्रदेश, बहन संगीता फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा सपरिवार थाना जीआरपी हरिद्वार आकर समस्त पुलिसकर्मियों को धन्यवाद बोला गया एवं फोन पर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती से वार्ता कर विशेष धन्यवाद कहा गया। *पुलिस टीम--* हैड कान्स० पृथ्वी नेगी जीआरपी हरिद्वार हैड कान्स० जाहुल हसन जीआरपी हरिद्वार
- User3853Goa😂5 hrs ago
- बिग न्यूज मध्य प्रदेश | इंदौर में दूषित पानी पीने से 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जबकि 40 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं। सरकार ने फिलहाल 3 मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है। घटना पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने 2 अधिकारियों को निलंबित किया और एक की सेवा समाप्त कर दी। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है। मृतकों के परिजनों को 2–2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।1
- मुज़फ्फरनगर। आज एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पवित अहलावत, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू मंगली, बलराम सिंह भैंसी और सुमित दोहड़ के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर कूड़ा लेकर आ रहे तीन ट्रकों को रोका गया। मौके पर मौजूद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार द्वारा तीनों ट्रकों पर 15-15 हजार रुपये का चालान किया गया, जिसके बाद ट्रकों को वापस भेज दिया गया। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी भी हालत में शहर की फैक्ट्री में कूड़ा नहीं जलने दिया जाएगा।1
- राष्ट्रीय महिला एकता सगठन2
- तितावी: प्रदेश सरकार के द्वारा उपभोक्ताओ को बिजली बकाए पर दी जा रही छूट को लेकर आज बुधवार को बघरा 33/11 केवी बिजलीघर पर बिजली उपभोक्ताओं की लम्बी लम्बी लाइन दिखाई पड़ी। बघरा बिजली घर के जेई के द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को जो छूट दी जा रही है उसकी तीन स्टेज है प्रथम स्टेज मे बिजली बकाये पर 100 प्रतिशत की छूट के साथ 25 प्रतिशत मूल पर भी छूट दी जा रही है। जिसका आज अंतिम दिन है इसी बात के चलते आज बिजलीघर पर बिजली बिल में अधिक छूट प्राप्त करने के लिए खिड़की पर बिल जमा करने के लिये भीड़ दिखाई पड़ी है। बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को अधिक अवसर देने के लिए दो कॉउंटर बनाये गए है1
- दोस्तों आज राजा कश्यप ने बताया की फाइटर लोग अपने आप को कैसे मजबूत रखते हैं इस वीडियो में देखें1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- बिग न्यूज मुजफ्फरनगर खतौली पौष पुत्रदा एकादशी व श्री श्याम प्रकट उत्सव के पावन पर श्री कृष्ण संकीर्तन मंडल गीता भवन( रजि.)गली घंटाघर मंदिर में श्याम बाबा की स्वर्ण चोले का विग्रह स्थापित किया गया। जिसमें मुख्य यजमान वैभव जैन (जय हनुमान ग्रुप आफ कंपनी) व संदीप अग्रवाल (पीली कोठी वालों) ने परिवार सहित विधिवत पंडित जी मत्रों द्वारा पूजन कराया। उसके उपरांत बाबा की ज्योत प्रज्वलित वैभव जैन ने की जोत प्रज्वलित होने के उपरांत निशांत यदुवंशी ग्रुप (धनोरा) ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए मेरठ से वैष्णवी,नामदेव निशांत यदुवंशी,रियाअग्रवाल के भजनों पर पूरा पंडाल झूम उठा मोर छड़ी का झाडा भी सभी भक्तों पर लगाया गया उसके उपरांत *बाबा का केक समारोह बड़ी धूमधाम* से मनाया गया ।अंत में *बाबा की महाआरती* की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के प्रधान मनोज अग्रवाल,मंत्री मुकेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पंकज भटनागर,मुख्य सलाहकार कुलदीप शर्मा ,उपप्रधान भावेश गुप्ता,मुकेश तायल,सतीश अग्रवाल,उपमंत्री संजीव मिश्रा,मनोज जैन,उपकोष अध्यक्ष विकास अग्रवाल, उत्सव मंत्री ललित अग्रवाल, प्रचार मंत्री प्रभात गुप्ता,उप प्रचार मंत्री बिट्टू शर्मा,ऑडिटर दीपक गर्ग (सी.ए.)के साथ साथ नगर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एन.के.त्यागी,डॉक्टर दिनेश चंद्रा,दीनदयाल शर्मा,प्रभात( मावे वाले),अनिल मेहता,संजय गोस्वामी,सुनील अग्रवाल,आशीष भारद्वाज,जगदीश भाटिया,पंकज शर्मा,योगेश वर्मा,अनिल वर्मा,अरुण वर्मा,हर्ष छाबड़ा आदि सैकड़ो की संख्या मे बाबा के भक्त जन उपस्थित रहे2
- मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी फाटक पर 30 मिनट से लगा हुआ है भीषण जाम1
- मुज़फ्फरनगर | थाना खालापार पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई एक लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24/25 दिसंबर 2025 की रात खालापार थाना क्षेत्र के कुंगर पट्टी सुजडू निवासी शहादत हुसैन की परचून की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा नगदी चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर थाना खालापार में मुकदमा संख्या 222/2025 धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन एवं पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में खालापार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 26 दिसंबर 2025 को शामली बाईपास रोड स्थित वहलना पुल के नीचे से दो अभियुक्तों शाहनूर पुत्र सलीम व अकरम पुत्र गुलफाम, दोनों निवासी कुंगर पट्टी सुजडू को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने नशे की लत के चलते चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई पूरी रकम एक लाख रुपये बरामद कर ली है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। खालापार पुलिस की इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।1