[न्यूज़ स्क्रिप्ट] 🎤 इंट्रो: हिमांशु राज एम.डी. न्यू छत्तीसगढ़ वाइस ब्यूरो चीफ अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 7805838076. आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर में एक विशेष आयोजन किया गया, जहाँ कैदियों और उनके परिजनों के बीच भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह आयोजन न केवल भाई-बहन के रिश्ते की डोर को और मजबूत करता है, बल्कि समाज में आपसी प्रेम और विश्वास का संदेश भी देता है। 📍 रिपोर्टर रक्षाबंधन का पर्व, जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख, समृद्धि और दीर्घायु की कामना करती हैं—इसी परंपरा को जीवंत किया गया केंद्रीय जेल अंबिकापुर में। सुबह से ही जेल परिसर में रौनक नजर आई। बहनें अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं, हाथ में राखी और मिठाई लेकर। सुरक्षा जांच के बाद जैसे ही कैदी अपने परिजनों से मिले, उनकी आंखों में खुशी और भावुकता साफ झलक रही थी। जेल प्रशासन की ओर से इस अवसर पर विशेष व्यवस्था की गई थी—मुलाकात कक्ष को सजाया गया, मिठाई और जलपान की व्यवस्था रही, साथ ही त्योहार के महत्व पर छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सलामती की दुआ की, और भाइयों ने बहनों को जीवनभर रक्षा का वचन दिया। 📢 जेल अधीक्षक का बयान: “हमारी कोशिश रहती है कि ऐसे त्योहार कैदियों के लिए भी परिवार से जुड़ाव और समाज में लौटने की प्रेरणा बनें। रक्षाबंधन का यह आयोजन भावनाओं को जोड़ने का एक प्रयास है।” 🎤 : त्योहार का असली मकसद यही है कि रिश्तों में प्यार और विश्वास की डोर मजबूत हो, चाहे वह जेल की दीवारों के भीतर ही क्यों न हो। ---
[न्यूज़ स्क्रिप्ट] 🎤 इंट्रो: हिमांशु राज एम.डी. न्यू छत्तीसगढ़ वाइस ब्यूरो चीफ अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 7805838076. आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर में एक विशेष आयोजन किया गया, जहाँ कैदियों और उनके परिजनों के बीच भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह आयोजन न केवल भाई-बहन के रिश्ते की डोर को और मजबूत करता है, बल्कि समाज में आपसी प्रेम और विश्वास
का संदेश भी देता है। 📍 रिपोर्टर रक्षाबंधन का पर्व, जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख, समृद्धि और दीर्घायु की कामना करती हैं—इसी परंपरा को जीवंत किया गया केंद्रीय जेल अंबिकापुर में। सुबह से ही जेल परिसर में रौनक नजर आई। बहनें अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं, हाथ में राखी और मिठाई लेकर। सुरक्षा जांच के बाद जैसे ही कैदी अपने परिजनों से
मिले, उनकी आंखों में खुशी और भावुकता साफ झलक रही थी। जेल प्रशासन की ओर से इस अवसर पर विशेष व्यवस्था की गई थी—मुलाकात कक्ष को सजाया गया, मिठाई और जलपान की व्यवस्था रही, साथ ही त्योहार के महत्व पर छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सलामती की दुआ की, और भाइयों ने बहनों को जीवनभर रक्षा का
वचन दिया। 📢 जेल अधीक्षक का बयान: “हमारी कोशिश रहती है कि ऐसे त्योहार कैदियों के लिए भी परिवार से जुड़ाव और समाज में लौटने की प्रेरणा बनें। रक्षाबंधन का यह आयोजन भावनाओं को जोड़ने का एक प्रयास है।” 🎤 : त्योहार का असली मकसद यही है कि रिश्तों में प्यार और विश्वास की डोर मजबूत हो, चाहे वह जेल की दीवारों के भीतर ही क्यों न हो। ---
- User6306Ambikapur, Surguja😡on 11 August
- स्वास्थ मंत्री के आश्वासन के बाद भी मृतक के परिजनों को नहीं मिल रहा न्याय।1
- मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल से बदली दिव्यांग छात्र कुलदीप की राह, ट्राई सायकल मिलने से अब आसानी से जा सकेगा स्कूल। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की संवेदनशील पहल से ग्राम ढोलचुवा, तहसील कुनकुरी निवासी दिव्यांग छात्र कुलदीप राम के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। जन्म से ही चलने-फिरने में असमर्थ आठवीं कक्षा के छात्र कुलदीप को अब शिक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सोमवार की शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार परिजन मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंचे और ट्राई सायकल की मांग रखी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुलदीप को तत्काल ट्राई सायकल उपलब्ध कराई गई। इस सहायता से कुलदीप अब नियमित रूप से और आसानी से स्कूल जा सकेगा। ट्राई सायकल मिलने के बाद कुलदीप के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। परिजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग कुलदीप के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल दिव्यांगजनों के प्रति सरकार की संवेदनशील सोच और समावेशी विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।1
- रंका बाहाहारा विद्यालय में टीचर अभिभावक गोष्ट का आयोजन बैठक में पहुंचे एसडीएम1
- https://youtu.be/63-i3bKr4Qs?si=E2fsbZrSnqY9dJkY 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे/ एडिटर इन चीफ@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- एक छोटा सा प्रयास शायद मेरी एक पहल से ललमटिया डेम का सूरत बदल जाए #झारखंड #भारत1
- 2023 में हुई पति की मौत 2025 में पत्नी के हुआ बच्चा... ऐसा कैसे हो सकता है कमेंट में बताएं।।1
- Post by Bajrangi Kumar1
- रंका बुड़ा परास बांदु रोड में टेंपो के पलटने से 6 लोग गंभीर रुप से हुए घायल1