Shuru
Apke Nagar Ki App…
मैं हूं राम सिंह अगर कोई अगर ग्राम पंचायत की पटवारी सरपंच सचिव सहायक सचिव अगर रिश्वत मांगती है उनके नाम से आप कार्रवाई कर सकते हैं शिकायत कर सकते हैं
DESH LIVE NEWS 24 SINGRAULI
मैं हूं राम सिंह अगर कोई अगर ग्राम पंचायत की पटवारी सरपंच सचिव सहायक सचिव अगर रिश्वत मांगती है उनके नाम से आप कार्रवाई कर सकते हैं शिकायत कर सकते हैं
More news from Sonbhadra and nearby areas
- Bjp raj me aise hi log hai1
- समाजसेवी ने किया कंबल का वितरण भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के मकरी पंचायत के बरवारी गांव के दामर टोला में भवनाथपुर समाजसेवी सुशील कुमार चौबे ने किया तीस गरीब असहाय लोगो के बिच किया कंबल का वितरण कंबल लेकर सभी गरीब लोगो के चेहरे पर मुस्कान नजर आया आगे सुशील चौबे ने बताया की इसी तरह मैं गरीबो को सहायता करता रहुंगा3
- Post by Durgesh Kumar Gupta1
- भदोही में क्रिसमस की धूम 🎄 फादर आनंद लाकरा का विशेष संदेश1
- भदोही पुलिस की सराहनीय पहल: ‘ऑपरेशन नया जीवन’ का शुभारंभ, 53 असहाय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान भदोही | गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 भदोही जनपद में असहाय, निराश्रित एवं शिक्षा से वंचित बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में भदोही पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन नया जीवन’ का शुभारंभ थाना दुर्गागंज परिसर में विशेष शिविर लगाकर किया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया, जिनके माता-पिता नहीं हैं अथवा जिनकी पारिवारिक देखभाल उचित ढंग से नहीं हो पा रही है और वे शिक्षा से वंचित हैं। अभियान के तहत 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के कुल 53 बच्चों को शामिल किया गया। शिविर के दौरान 10 बच्चों के बैंक खाते मौके पर ही खुलवाए गए, जबकि शेष 43 बच्चों के आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया इंटरनेट के माध्यम से पूरी कराई जाएगी। साथ ही इन बच्चों का विद्यालयों में नामांकन जल्द ही कराया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का मूल अधिकार शिक्षा है और उनसे किसी भी प्रकार का श्रम कराना कानूनन अपराध है। उन्होंने परिजनों को बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी केवल शुरुआत है, आगे चलकर क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं सक्षम व्यक्तियों को इससे जोड़ा जाएगा, ताकि असहाय बच्चों की सहायता में वे भी आगे आकर अपना योगदान दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि भदोही पुलिस का उद्देश्य है कि वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही इन बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई दे। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अधिकारी पी सी उपाध्याय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी अभोली, सहायक विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी भदोही अशोक मिश्रा सहित ब्लॉक स्तर के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर सहयोग हेतु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सौरभ पांडे , विंध्यवासिनी पांडे उर्फ सोनू, मुधुनन्ना राय एवं राकेश पांडे की भी उपस्थिति रही।4
- यह खबर ग्राम पुरवा ब्लांक रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा मध्य प्रदेश की है व्यूरो इन चीफ2
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- glass factory Rewa road per accident Ho Gaya sabji mandi ke just samne1
- मोटिवेशन प्रेमानंद महाराज जी वृन्दावन1