Shuru
Apke Nagar Ki App…
थाना शाहपुर अंतर्गत रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक युवती के शव पुलिस जांच में जुटी
M. Afsar khan
थाना शाहपुर अंतर्गत रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक युवती के शव पुलिस जांच में जुटी
- PrakashBakshi Ka Talab, Lucknowkoi.baat.nahi.jete.ji.ek.na.ho.sake.kya.pata marne.ke.baad.yamraj.ji.upar.shadi.kara.deon 25 August
- Jitendra Gupta Jitendra GuptaBareilly, Uttar Pradesh7087953590 aise hi hona chahieon 25 August
- User8676Unchahar, Rae Bareli🙏on 31 August
- User9790Betul, Madhya Pradesh🤝on 31 August
- User9790Betul, Madhya Pradesh🤝on 31 August
- User9790Betul, Madhya Pradesh🤝on 31 August
- User9790Betul, Madhya Pradesh🤝on 31 August
More news from Chhindwara and nearby areas
- Check This Video: 'छिंदवाड़ा, सिंगोड़ी सौसर शिलवानी , अमरवाड़ा जुन्नारदेव, खबरें देखें फटाफट एवं विस्तार से ' https://www.youtube.com/watch?v=vaoQoQTHcho1
- इंदौर बैतूल हाईवे पर कन्नौद में चल रहे सीमेंट कंक्रीट मार्ग निर्माण के चलते रूट डायवर्ट रुट प्लान करने लिखा एसपी को पत्र कन्नौद,इंदौर बैतूल हाईवे पर स्थित कन्नौद में सड़क निर्माण व्यवस्थित किया जाने हेतु शनिवार दोपहर 1 बजे मनीष कुमार मीणा परियोजना निर्देशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवास पुनित गेहलोत दिनांक 17/12/2025 को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि कन्नौद नगर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण भारी वाहनों के अस्थाई यातायात को डायवर्सन किए जाने हेतु पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर कन्नौद शहर इंदौर आष्टा हरदा के मध्य स्थित होकर तथा उक्त स्थान पर आवागमन के लिए एकमात्र सड़क सकरा होने से जाम की स्थिति बनी रहती है वर्तमान में कन्नौद नगर क्षेत्र में लगभग सड़क की लंबाई 1800 मीटर में कंक्रीट पेवमंट का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके कारण संबंधित मार्ग पर यातायात अत्यधिक प्रभावित हो रहा है जिससे यातायात जाम दुर्घटना की संभावना एवं कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है इंदौर से बिजवाड़ कन्नौद खातेगांव एवं हरदा की ओर आने जाने वाले भारी वाहनों हेतु डायवर्सन इंदौर बिजवाड़ काटाफोड लोहारदा सतवास अजनास खातेगांव हरदा मार्ग से किया जाना है इसी प्रकार आष्टा कन्नौद एंव खातेगांव की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए डेहरिया सतवास खातेगांव हरदा मार्ग से यातायात डायवर्सन किया जाए, निर्माण स्थल पर कार्य के कारण आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से भारी वाहनों के आवागमन को अस्थाई रूप से डायवर्सन किया जाना है जिससे निर्माण अवधि के दौरान संभावित अव्यवस्था से बचा जा सके जिसके लिए सहयोग प्रदान किया जाए तथा किसी भी तरह के विवाद की स्थिति निर्मित ना हो वह मार्ग निर्माण सुचारू रूप से चलता रहे यह व्यवस्था का सुचारु करें1
- Ek kahani.....MAA.1
- भोपाल में शुरु हुआ मेट्रो ट्रेन की रफ्तार का सफर CM डॉ.मोहन यादव केन्द्रीय मंत्री नोहरलाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर का शुभारंभ किया1
- film4
- भोपाल–इंदौर को मेट्रो की सौगात, बच्चों संग पहली यात्रा भोपाल। मध्यप्रदेश के लिए यह वर्ष शहरी विकास के लिहाज से ऐतिहासिक रहा। एक ही साल में इंदौर और भोपाल—दोनों प्रमुख शहरों को मेट्रो सेवा की सौगात मिली। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भोपाल मेट्रो की शुरुआत होना शहरवासियों के लिए खुशी का विषय है। मेट्रो शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो से यातायात सुगम होगा, समय की बचत होगी और प्रदूषण में कमी आएगी। उन्होंने इसे प्रदेश के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया। शुभारंभ के दिन माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मुरलीधर खट्टर जी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स स्टेशन तक मेट्रो यात्रा की। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ की गई यात्रा ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। मुख्यमंत्री ने भोपालवासियों को नई सौगात के लिए बधाई1
- film the ptrakar4
- भोपाल आईएएस सर्विस मीट दूसरे दिन बोट क्लब पर बोट पर चार टीमों के बीच हुई रोमांचक बोट रेस1
- *विजय दिवस अमर शहीदों के परिजनों तथा अग्निवीर में चयनित सैनिकों का सम्मान समारोह* विजय दिवस के उपलक्ष्य में नगरपालिका परिषद आष्टा एवं मध्यप्रदेश एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में जीवन दायिनी मां पार्वती नदी के नवनिर्मित तट पर श्रद्धांजली सभा एवं अमर शहीदों के परिजनों तथा अग्निवीर में चयनित सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा सहित अन्य अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात्् देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति सुमित चौरसिया द्वारा दी गई। कार्यक्रम में 301 दीपों से भारत माता एवं जीवन दायिनी मां पार्वती की आरती की l सन् 1971 में देश के 3800 शहीद सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित की। गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. जी. ऐल. नागर, शैलेन्द्र वर्मा ने धार्मिक अनुष्ठान किया । कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में 5 शहीद सैनिक परिवारों, 25 पूर्व सैनिक योद्धाओं, नव चयनित होकर प्रशिक्षण के लिए जाने वाले 10 अग्निवीर जवानों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया l राष्ट्र की सेवा में अपना अमूल्य योगदान देते हुए शहीद हुए सैनिकों को नमन किया। विजय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने संबोेधित करते हुए कहा 1971 में हुए युद्ध में भारतीय सेना ने शक्ति, शौर्य, पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को पूरी तरह पराजीत कर भारत देश का नाम विश्व में गौरवान्वित किया था। एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम हमें अपने वीर सैनिकों के बलिदान को याद दिलाता है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारे वीर सपूतों ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया। यह एक ऐसी जीत थी जिसने भारत के सैन्य इतिहास को बदल दिया। इस जीत ने दक्षिण एशिया का नया नक्शा भी बनाया और एक नए राष्ट्र यानी बांग्लादेश को जन्म दिया। विजय दिवस के रूप में आज पूरा देश उस दिन को याद कर रहा है। मां पार्वती के संपूर्ण घाट को भव्य तिरंगा रंगोली से सजाने का काम स्कूल की बालिकाओं ने किया। संध्याकालीन बेला में मां पार्वती के पावन तट पर भारत माता की आरती, राष्ट्रगान, एवं गगन भेदी जय घोष तथा स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष संतोष शर्मा ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम में नवीन पार्वती घाट रहा आकर्षण का केन्द्र - विजय दिवस कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ोंजनों ने नगरपालिका द्वारा नवनिर्मित घाट निर्माण कार्य की जमकर प्रशंसा की। नागरिकों ने कहा कि नगरपालिका द्वारा नगर में सराहनीय कार्य किए जा रहे है, उसी का उदाहरण यह नवनिर्मित घाट है, निश्चित ही इसके बनने से मां पार्वती नदी एवं शंकर मंदिर का उद्भुत दृश्य और भी विहंगम सौंदर्यपूर्ण नजर आ रहा है। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, कैप्टन जेएन प्रसाद भोपाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, भागवत प्रवक्ता पं. हरि माधव शास्त्री, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रुपेश राठौर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षद रवि शर्मा, धर्मेन्द्र गौतम, जाट महासभा अध्यक्ष नारायण जाट, राजू जाट, इन्हरव्हील क्लब अध्यक्ष संगीता सोनी, मारवाड़ी महिला संघ संयोजक विजयलक्ष्मी उपाध्याय, प्रेमनारायण शर्मा, हरिनारायण शर्मा, जगन्नाथ प्रसाद, दिनेश गुप्ता, जगदीश चौधरी, नारायण मंडलोई, लखनसिंह राजपूत, पंकज जायसवाल, राजेन्द्र सिसोदिया, संतोष धाकड़, देवीसिंह मुकाती, सुंदरलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, संतोष वर्मा, अजय मेवाड़ा, सादीलाल पटेल, कृष्णा मेवाड़ा, मोरसिंह मेवाड़ा, राकेश मेवाड़ा, बलरामसिंह वर्मा, जगदीशप्रसाद मेवाड़ा, मोंटी वर्मा, संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण, गणमान्य नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।2